RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (General Studies of Rajasthan) Official Answer Key

July 8, 2022

61. मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना निम्न से सम्बन्धित है :
(1) विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को पेंशन
(2) 80 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को पेंशन
(3) BPL महिलाओं को पेंशन
(4) SC तथा ST वर्ग की महिलाओं को पेशन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

62. 1 फरवरी 2019 को राजस्थान में चालू की गयी ‘मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना’ निम्न से सम्बन्धित है :
(1) कौशल विकास
(2) युवा के लिये लोन स्कीम
(3) कम्प्यूटर ट्रेनिंग
(4) बेरोजगारी भत्ता

Show Answer/Hide

Answer – (4)

63. देहली-मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर के अन्तर्गत राजस्थान का कौन सा निवेश क्षेत्र/औद्योगिक क्षेत्र स्थित है ?
(1) जोधपुर-पाली-मारवाड़ निवेश क्षेत्र
(2) खुशखेड़ा, भिवाड़ी, नीमराना निवेश क्षेत्र
(3) मुंडावर, तिजारा, जोधपुर, पाली-मारवाड़ निवेश क्षेत्र
(4) मुंडावर, नीमराना औद्योगिक क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (*)

64. ‘समग्र शिक्षा’ के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
(1) यह भारत सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम
(2) यह राजस्थान सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है।
(3) इसका उद्देश्य प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण है।
(4) इसका उद्देश्य स्कूल शिक्षा में सामाजिक और लैंगिक अन्तराल को भरना है ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

65. खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत राजस्थान के किस जिले में जनजाति के प्रत्येक परिवार को 35 किग्रा गेहूँ निःशुल्क नहीं दिया जा रहा है ?
(1) बारां में सहरिया
(2) बारां में कथौड़ी
(3) भीलवाड़ा में मीणा
(4) उदयपुर में खैरवा

Show Answer/Hide

Answer – (*)

66. ‘पिछवाइयाँ’ हस्तशिल्प कला निम्न क्षेत्र से सम्बन्धित है :
(1) बाड़मेर
(2) नाथद्वारा
(3) बागरू
(4) जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

67. ‘टसर’ कृत्रिम रेशम का विकास राजस्थान में निम्न जगह किया जा रहा है :
(1) कोटा एवं चित्तौड़गढ़ जिले
(2) उदयपुर एवं नाथद्वारा जिले
(3) कोटा, उदयपुर एवं बाँसवाड़ा जिले
(4) चित्तौड़, उदयपुर एवं बाँसवाड़ा जिले

Show Answer/Hide

Answer – (3)

68. आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा जारी, “राजस्थान एस.डी.जी. स्टेटस रिपोर्ट 2020” के अनुसार किस जिले को प्रथम रेंक प्राप्त हुआ ?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) झुन्झुनु
(4) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

69. ‘मुख्यमंत्री राजश्री योजना’ संबंधित है
(1) राजस्थान से होने वाले निर्यात को बढ़ाना ।
(2) SC और ST वर्ग में स्त्री साक्षरता को बढ़ावा देना।
(3) समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना।
(4) SC और ST वर्ग की महिलाओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

70. इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के अन्तर्गत boa राजस्थान सरकार द्वारा दूसरी बार गर्भधारित महिला को कितनी राशि प्रदान की जाती है ?
(1) ₹ 5,000
(2) ₹6,0004
(3) ₹ 4,000
(4) ₹ 1,000

Show Answer/Hide

Answer – (2)

71. केन्द्र द्वारा जारी किए गए निर्भया कोष का पूरा उपयोग करने में देश में राजस्थान राज्य ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है ?
(1) पहला
(2) दूसरा
(3) तीसरा
(4) चौथा

Show Answer/Hide

Answer – (*)

72. राजस्थान में डेयरी किसानों के लिए पहला पूरी of तरह से स्वचालित डायरेक्ट पेमेंट प्लेटफॉर्म है
(1) सब पे
(2) पे कैश
(3) मूप
(4) डेयरी पे

Show Answer/Hide

Answer – (3)

73. राजस्थान सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के 50,000 लोगों को 4% के ब्याज की दर पर कितनी राशि का ऋण प्रदान करने के लिए सुन्दर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना 2021 की घोषणा की है ?
(1) ₹ 1 लाख
(2) ₹ 75,000
(3) ₹ 50,000
(4) ₹ 30,000

Show Answer/Hide

Answer – (3)

74. निम्नांकित में से कौन सा नागर समाज संगठन, कोविड महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों को सेवाएँ, समर्थन और सुरक्षा प्रदान करने के लिए चर्चा में आया ?
(1) आजीविका ब्यूरो
(2) पत्थर मजदूर खान यूनियन
(3) रोजगार ब्यूरो
(4) अर्थ

Show Answer/Hide

Answer – (1)

75. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में निम्नांकित कथनों में से कौन से सही हैं ?
A. इस योजना का नवीन चरण 30 जनवरी 2021 से लागू हुआ।
B. योजना से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज किया जायेगा।
C. सामान्य बीमारी के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹ 50,000 की बीमा राशि देय होगी।
D. गंभीर बीमारी के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹ 5 लाख की बीमा राशि देय होगी।
(1) केवल A और D
(2) केवल B और C
(3) केवल C और D
(4) केवल A, B और C

Show Answer/Hide

Answer – (4)

76. राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा स्माईल कार्यक्रम की पहल की गई
(1) ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को नि:शुल्क पुस्तकें प्रदान करने हेतु
(2) ग्रामीण और नगरीय दोनों क्षेत्रों में निर्धन बच्चों को भोजन और आवश्यक वस्तुएँ प्रदान करने हेतु
(3) लॉकडाउन अवधि के दौरान विद्यार्थियों को घर से सीखने की सुविधा प्रदान करने
(4) लॉकडाउन अवधि के दौरान निर्धन बच्चों को भोजन और आवश्यक वस्तुएँ प्रदान करने हेतु

Show Answer/Hide

Answer – (3)

77. राजस्थान से साहित्य और शिक्षा हेतु वर्ष 2021 में पद्म श्री पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?
(1) श्याम सुंदर पालीवाल
(2) लाखा खान
(3) अर्जुन सिंह शेखावत
(4) श्रीकांत दातार

Show Answer/Hide

Answer – (3)

78. डेजर्ट नाइट-21, एक सैन्य अभ्यास का आधार केन्द्र था
(1) जयपुर
(2) बाड़मेर
(3) जोधपुर
(4) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

79. राजस्थान सरकार की ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के अन्तर्गत दुग्ध का सम्बन्ध किस जिले से है ?
(1) जयपुर
(2) बीकानेर
(3) धौलपुर
(4) अलवर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

80. महाकवि कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया :
(1) अरविंद कृष्ण
(2) केसरी सिंह बारहठोर
(3) नारायण सिंह भाटी
(4) बावजी चतुर सिंहजी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop