RPSC ACF And Forest Range Officer Exam Paper With Answer Key

RPSC ACF & FRO Exam 25 February 2021 Paper III (Forestry) (Answer Key)

101. वनों में असामान्यता किस कारण से होती है ?
(1) सामान्य संवृद्धि
(2) वृक्षों का अधन
(3) सामान्य वन निधि
(4) सामान्य संवृद्धि तथा सामान्य वन निधि दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (2)

102. वन तालिका में वेज प्रिज्म का उपयोग निम्न में से किस परिस्थिति में किया जाता है ?
(1) निश्चित क्षेत्र नमूना इकाई
(2) क्षैतिज बिन्दु नमूना
(3) समोच्च सर्वेक्षण में गणात्मक विरलन
(4) संपूर्ण गणना

Show Answer/Hide

Answer – (2)

103. कैलस (Callus) है :
(1) भ्रूण बनाने वाला ऊतक
(2) एक अघुलनशील कार्बोहाइड्रेट
(3) ऊतक जो भ्रूणक बनने के लिए बढ़ता है।
(4) असंगठित सक्रिय रूप से विभाजित कोशिकाओं के द्रव्यमान को कल्चर (Culture) में बनाये रखना।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

104. यूकैलिप्टस में पिंक रोग का कारण जीव कौन है ?
(1) कोर्टिसियम साल्मोनिकलर
(2) क्रोनार्शियम रिबिकोला
(3) माइकोप्लाज्मा जैसे जीव
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

105. हाईब्लिया पुरिया एक प्रमुख कीट है –
(1) साल
(2) सागवान
(3) देवदार
(4) महोगनी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

106. आई.सी.बी.एन. (ICBN) के अनुसार, मूल सामग्री से चुने गए नमूने को नामांकन प्रकार में सेवा करने के लिए, जबकि पूर्व में कोई होलोटाइप (Holotype) नामित नहीं था, कहा जाता है
(1) आइसो टाइप
(2) सिंटाइप
(3) लेक्टोटाइप
(4) नियोटाइप

Show Answer/Hide

Answer – (3)

107. डेन्ड्रोकैलेमस स्ट्रिक्टस का अन्य नाम :
(1) मादा बाँस
(2) सुनहरी बाँस
(3) बुदा बैली बाँस
(4) नर बाँस

Show Answer/Hide

Answer – (4)

108. लिग्नोट्यूबर, भूमिगत फूलन मुख्यतः पाया जाता है
(1) यूकलिप्टस प्रजाति
(2) ल्यूसिनिया ल्यूकोसिफेला
(3) दलबरजिया सिसो
(4) सेन्टेलम अल्बम

Show Answer/Hide

Answer – (1)

109. प्रथम बायोस्फियर रिजर्व (Biosphere reserve) 1986 में यहाँ स्थापित किया गया था :
(1) नीलगिरि
(2) नंदा देवी
(3) कच्छ का छोटा रण
(4) सुंदरबन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

110. निम्न में से कौन सा वृक्ष छह मास के लिए पत्रविहीन (बिना पत्तों के) हो जाता है ?
(1) हाईमीनोडिक्टियॉन एक्सैलसम (बौरंग)
(2) शोरिया रौबस्टा (साल)
(3) एबिस पिंड्रो (फर)
(4) मिलिया एजिडराक (दरेक)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

111. वह प्रजाति जिसके सामान्य विकास हेतु शुरुआती वृद्धि के लिए सीमित छाया की आवश्यकता होती है
(1) पापूलस सिलिएटा
(2) शोरिया रोबस्टा
(3) मेसुवा फैरा
(4) एडिना कॉर्डीफोलिया

Show Answer/Hide

Answer – (3)

112. मेंडल ने प्रस्ताव नहीं किया था :
(1) प्रभुत्व
(2) अपूर्ण प्रभुत्व
(3) अलगाव/पृथक्करण
(4) स्वतंत्र वर्गीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (2)

113. निम्न में से किसमें तना मूल अधिकतम पाई जाती है ?
(1) चीड़
(2) साल
(3) मैनग्रूव
(4) टीक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

114. द्वितीयक अनुक्रम के लिए निम्न में से कौन सा लगातार कारक (कारण) नहीं है ?
(1) प्रवासन
(2) आस्थापन
(3) समूह एवं समूहन
(4) अपरदन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

115. वनवर्धन को वानिकी की उस शाखा की तरह परिभाषित किया जाता है जो कि वन सस्यों के स्थापन्न, विकास, परिपालन एवं पुनरुत्पादन का विवेचन करती है । यह परिभाषा के द्वारा दी गई थी
(1) चैम्पियन एवं सेठ
(2) टॉमे एवं कार्सियन
(3) वन अनुसंधान संस्थान एवं महाविद्यालय
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

116. जर्मन विरलन का अन्य नाम :
(1) ऊपर से विरलन
(2) उच्च स्तरीय विरलन
(3) छत्र विरलन
(4) नीचे से विरलन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

117. किस विधि में क्षेत्र अवलोकन, मापन एवं अंकन को क्षेत्र में ही एक साथ सम्पादित किया जाता है ?
(1) चेन सर्वेक्षण
(2) कम्पास सर्वेक्षण
(3) प्लेन टेबल सर्वेक्षण
(4) टोपोग्राफिकल सर्वेक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

118. विशेष प्रयोजनों के लिए इमारती लकड़ी की बुद्धिमत्तापूर्ण पसन्द जो कि सामान्यतः इस तरह समझी जाती है
(1) संरक्षण
(2) संशोषण
(3) श्रेणीकरण
(4) रूपांतरण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

119. एम.ए.बी. का पूरा नाम
(1) मैन एण्ड बिहेवियर
(2) मैन एण्ड बायोस्फियर प्रोगाम
(3) मैन एण्ड बायोसिस्टम
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

120. जीवित बाड़ हेतु चयनित पौधों में निम्नलिखित लक्षण नहीं पाया जाता है ?
(1) तेजी से वृद्धि स्वभाव
(2) कंटक लक्षण
(3) तने के निचले भाग से शाखाएँ निर्माण की आदत
(4) कीट एवं व्याधि के प्रति संवेदनशीलता

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!