RPSC ACF And Forest Range Officer Exam Paper With Answer Key

RPSC ACF & FRO Exam 25 February 2021 Paper III (Forestry) (Answer Key)

81. अन्तर्राष्ट्रीय उष्ण लकड़ी संगठन स्थित है :
(1) मलेशिया
(2) इन्डोनेशिया
(3) जापान
(4) थाइलैन्ड

Show Answer/Hide

Answer – (3)

82. उनकी कार्यवाही के स्थान के आधार पर एक दावानल जो कि सिर्फ भू-आवरण ही नहीं कम ऊँचाई का जंगल भी जलाती है
(1) रेंगती हुई अग्नि
(2) छत्राग्नि
(3) सतह आग
(4) जमीनी आग

Show Answer/Hide

Answer – (3)

83. क्रिश्चन हिप्सोमीटर से क्या नापा जाता है ?
(1) ऊँचाई
(2) आयतन
(3) शुण्डाकृति
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

84. नमूने के प्रकार के आधार पर विषम उत्तर को पहचानिए :
(1) क्रमबद्ध नमूना
(2) सूची नमूना
(3) बहुअवस्था नमूना
(4) बहु-प्रावस्था

Show Answer/Hide

Answer – (4)

85. नमक-सहिष्णु पारिस्थितिक तंत्र मुख्य रूप से उष्णकटिबन्धीय एवं उपोष्णकटिबन्धीय अंतरज्वारीय क्षेत्रों में पाये जाते हैं, कहलाते हैं
(1) वेटलैण्ड बायोम
(2) रेगिस्तानी वनस्पति
(3) सवाना
(4) मैन्ग्रूव्स

Show Answer/Hide

Answer – (4)

86. खड़े वृक्षों की आयु निकालने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण
(1) क्रिश्चन हिप्सोमीटर
(2) एबनीज लेवल
(3) हागा अल्टीमीटर
(4) प्रेसलर छिद्रक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

87. जैव-विविधता विषय पर पार्टियों का सम्मेलन (कोप-11, 2012) कहाँ आयोजित किया गया ?
(1) हैदराबाद
(2) देहरादून
(3) कोलकता
(4) मुम्बई

Show Answer/Hide

Answer – (1)

88. जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्रों का ढाँचा सम्मेलन (UNFCCC) एक अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण संधि है, जो इस दिन लागू हुई
(1) 09 मई, 1992
(2) 21 मार्च, 1994
(3) 3 से 14 जून, 1992
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

89. लट्ठों (log) का आयतन निकालने वाला चौथाई परिधि सूत्र :
(1) (Sl/4)
(2) (g/4)2
(3) (g/4)2 x l
(4) g2/4 x l

Show Answer/Hide

Answer – (3)

90. पाँच हेक्टेयर सागवान के पौधरोपण हेतु जिसकी दूरी 2 x 2 मीटर एवं एक पौधा वर्गाकार पंचवृक्षीय प्रणाली में रोपण हेतु कुल पौध की आवश्यकता होगी
(1) 25000
(2) 50000
(3) 11112
(4) 8333

Show Answer/Hide

Answer – (1)

91. यहाँ दी गई जनसंख्या के आयु समूहों की चित्रमय प्रस्तुति दर्शाती है :
RPSC ACF And Forest Range Officer Exam Paper With Answer Key
(1) जनसंख्या ह्रास
(2) जनसंख्या बढ़ोतरी
(3) स्थिर जनसंख्या
(4) विचलित जनसंख्या

Show Answer/Hide

Answer – (2)

92. आधार से ऊपर की ओर बढ़ने पर वृक्ष या लढे के व्यास का क्रमिक घटते जाना :
(1) आकृति ऊँचाई
(2) शुण्डाकृति
(3) आकृति
(4) आकृति लब्धि

Show Answer/Hide

Answer – (2)

93. लोच की आय (आई.ई.डी.) को निम्न में से किस सूत्र द्वारा गणना की जाती है ?
(1) आई.ई.डी. = % आय में बदलाव / % माँग में बदलाव
(2) आई.ई.डी. = % माँग में बदलाव / % आय में बदलाव
(3) आई.ई.डी. = % लाभ / % हानि
(4) आई.ई.डी. = (% माँग में बदलाव – 100) / % आय में बदलाव

Show Answer/Hide

Answer – (2)

94. सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) में वानिकी का योगदान लगभग है
(1) 7.1 प्रतिशत
(2) 9.2 प्रतिशत
(3) 1.2 प्रतिशत
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

95. प्राप्ति निकालने के लिए फ्रैंच सूत्र का आधार क्या है ?
(1) व्यास
(2) आयतन
(3) वृक्षों की संख्या
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

96. वैटेरिआ इंडिका से निष्कर्षित लीसा का बाजारू नाम है
(1) राल
(2) रोक डामर
(3) सफेद डामर
(4) काला डामर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

97. वह वक्र जो उत्पादन के दो साधनों के एक ऐसे विभिन्न संयोगों को बताती है जिनसे उत्पादक वस्तु की समान मात्रा उत्पादित कर सकता है
(1) सन्तुलन बिंदु
(2) एंजिल वक्र
(3) समलागत वक्र
(4) समोत्पत्ति वक्र

Show Answer/Hide

Answer – (4)

98. मिनामाता रोग जल के प्रदूषण के कारण उत्पन्न होता है, (किसके मिलने से)
(1) सिल्वर नाइट्रेट
(2) मरक्यूरिक क्लोराइड
(3) मिथाइल आइसोसाइनेट
(4) कच्चा तेल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

99. जब क्रोमोसोम संख्या आधार, क्रोमोसोम संख्या का गुणनफल होता है, तो उसे क्या कहते हैं ?
(1) असुगुणिता
(2) नलीसोमिकता
(3) टेट्रासोमिकता
(4) सुगुणिता

Show Answer/Hide

Answer – (4)

100. दो वनस्पति क्षेत्रों के बीज अवस्थांतर क्षेत्र के रूप में जाना जाता है
(1) इकोसोम
(2) इकोटोन
(3) इकोटाइप
(4) इकोलाइन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!