RPSC ACF FRO Environmental Science Answer Key

RPSC ACF and Forest Range Officer Exam 19 February 2021 Environmental Science (Answer Key)

101. भारत द्वारा हाथी परियोजना किस वर्ष में लाँच की ?
(1) 2000
(2) 1990
(3) 1992
(4) 1996

Show Answer/Hide

Answer – (3)

102. निम्न में से कौन से कथन ओजोन के बारे में सही है :
(i) यह 3 ऑक्सीजन परमाणु से मिलकर बनी होती है ।
(ii) इसका रंग हलका नीला है ।
(iii) इसकी मोटाई रेम में मापी जाती है।
(iv) यह क्षोभ मण्डल एवं समताप मण्डल दोनों का में पाई जाती है।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए।
(1) (i), (ii), (iii) और (iv)
(2) (i) और (ii)
(3) (i), (ii) और (iii)
(4) (i), (ii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

103. भारतीय मगरमच्छ संरक्षण परियोजना की शुरुआत हुई थी:
(1) 1979
(2) 1970
(3) 1975
(4) 1976

Show Answer/Hide

Answer – (3)

104. भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण का क्षेत्रीय कार्यालय स्थित है।
(1) जोधपुर
(2) जयपुर
(3) अजमेर
(4) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

105. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान का रामसर स्थल है ?
(1) अनासागर झील
(2) फायसागर झील
(3) फतेहसागर झील
(4) सांभर साल्ट झील

Show Answer/Hide

Answer – (4)

106. पौधों की एक प्रजाति “A” है जो एक बड़ी संख्या में उगती है लेकिन पूरी दुनिया में भारत के केवल “B” भाग में पाई जाती है । यह किस प्रकार की प्रजाति है ?
(1) संकटग्रस्त
(2) बहुल
(3) विदेशी
(4) स्थानिक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

107. असुमेलित युग्म की पहचान कीजिए :
(1) सिमलिपाल राष्ट्रीय उद्यान – ओडिसा
(2) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान – कर्नाटक
(3) पेरियार राष्ट्रीय उद्यान – केरल
(4) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान – उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (4)

108. नन्दा देवी बायोस्फीयर रिजर्व स्थित है
(1) राजस्थान
(2) गुजरात
(3) तमिलनाडु
(4) उत्तराखण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (4)

109. IUCN का मुख्यालय स्थित है
(1) जापान
(2) जर्मनी
(3) स्वीट्जरलैण्ड
(4) अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (3)

110. कौन सा अभयारण्य अथवा राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान में नहीं है ?
(1) सीता माता अभयारण्य
(2) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान
(3) ताल छापर अभयारण्य
(4) मोलेम राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (4)

111. संयुक्त राष्ट्र विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है
(1) दिसम्बर 23
(2) मार्च 10
(3) मई 21
(4) जुलाई 11

Show Answer/Hide

Answer – (4)

112. अत्यधिक जनसंख्या का निम्न में कौन सा परिणाम है ?
(1) पानी का अभाव।
(2) प्राकृतिक संसाधनों का पर्याप्त भण्डारण ।
(3) भूमि और नवीनीकरणीय संसाधनों पर दबाव ।
(4) वन क्षेत्र में वृद्धि ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

113. असुमेलित युग्म की पहचान कीजिए।
(1) उड़न गिलहरी – माऊन्ट आबू वन्यजीव अभयारण्य
(2) फिशिंग केट – घाना राष्ट्रीय उद्यान
(3) चौसिंगा – कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
(4) माऊस डियर – फुलवारी की नाल वन्यजीव अभयारण्य

Show Answer/Hide

Answer – (*)

114. सतत विकास की अवधारणा जिसमें दी गयी
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) पर्यावरण एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन
(3) मानव पर्यावरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन
(4) जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

115. भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम किस वर्ष में शुरू हुआ ?
(1) 1990
(2) 1956
(3) 1952
(4) 1970

Show Answer/Hide

Answer – (3)

116. निम्न बीमारियों पर विचार कीजिए :
(i) हिपेटाइटिस-ए
(ii) पोलियो
(iii) कॉलेरा
(iv) टायफाइड
(v) गलसुआ
नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करते हुए जल जनित बीमारियों की पहचान कीजिए :
(1) (i), (ii), (iii), (iv) और (v)
(2) (i), (iii) और (iv)
(3) (ii) और (v)
(4) (i), (ii), (iii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

117. एच.आई.वी. नहीं फैलता है
(1) दाढ़ी बनाने वाली ब्लेड को साझा करने से
(2) रक्त आधान से
(3) हाथ मिलाने और साथ खाने से
(4) यौन सम्बन्ध से

Show Answer/Hide

Answer – (3)

118. भारत में हरित क्रांति के जनक के रूप में जाने, जाने वाले वैज्ञानिक हैं
(1) के.सी. मेहता
(2) टी.एन. खोसु
(3) बी.पी. पाल
(4) एम.एस. स्वामीनाथन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

119. निम्नलिखित में से कौन सी एक जल से उत्पन्न होने वाली बीमारी नहीं है ?
(1) मलेरिया
(2) दस्त
(3) हैजा
(4) पेचिश

Show Answer/Hide

Answer – (1)

120. निम्नलिखित में से किससे केन्सर होता है ?
(1) गैर पोषणीय कारक
(2) प्रतिजन
(3) संदूषक
(4) कैंसरजन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!