101. भारत द्वारा हाथी परियोजना किस वर्ष में लाँच की ?
(1) 2000
(2) 1990
(3) 1992
(4) 1996
Show Answer/Hide
102. निम्न में से कौन से कथन ओजोन के बारे में सही है :
(i) यह 3 ऑक्सीजन परमाणु से मिलकर बनी होती है ।
(ii) इसका रंग हलका नीला है ।
(iii) इसकी मोटाई रेम में मापी जाती है।
(iv) यह क्षोभ मण्डल एवं समताप मण्डल दोनों का में पाई जाती है।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए।
(1) (i), (ii), (iii) और (iv)
(2) (i) और (ii)
(3) (i), (ii) और (iii)
(4) (i), (ii) और (iv)
Show Answer/Hide
103. भारतीय मगरमच्छ संरक्षण परियोजना की शुरुआत हुई थी:
(1) 1979
(2) 1970
(3) 1975
(4) 1976
Show Answer/Hide
104. भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण का क्षेत्रीय कार्यालय स्थित है।
(1) जोधपुर
(2) जयपुर
(3) अजमेर
(4) बीकानेर
Show Answer/Hide
105. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान का रामसर स्थल है ?
(1) अनासागर झील
(2) फायसागर झील
(3) फतेहसागर झील
(4) सांभर साल्ट झील
Show Answer/Hide
106. पौधों की एक प्रजाति “A” है जो एक बड़ी संख्या में उगती है लेकिन पूरी दुनिया में भारत के केवल “B” भाग में पाई जाती है । यह किस प्रकार की प्रजाति है ?
(1) संकटग्रस्त
(2) बहुल
(3) विदेशी
(4) स्थानिक
Show Answer/Hide
107. असुमेलित युग्म की पहचान कीजिए :
(1) सिमलिपाल राष्ट्रीय उद्यान – ओडिसा
(2) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान – कर्नाटक
(3) पेरियार राष्ट्रीय उद्यान – केरल
(4) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान – उत्तर प्रदेश
Show Answer/Hide
108. नन्दा देवी बायोस्फीयर रिजर्व स्थित है
(1) राजस्थान
(2) गुजरात
(3) तमिलनाडु
(4) उत्तराखण्ड
Show Answer/Hide
109. IUCN का मुख्यालय स्थित है
(1) जापान
(2) जर्मनी
(3) स्वीट्जरलैण्ड
(4) अमेरिका
Show Answer/Hide
110. कौन सा अभयारण्य अथवा राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान में नहीं है ?
(1) सीता माता अभयारण्य
(2) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान
(3) ताल छापर अभयारण्य
(4) मोलेम राष्ट्रीय उद्यान
Show Answer/Hide
111. संयुक्त राष्ट्र विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है
(1) दिसम्बर 23
(2) मार्च 10
(3) मई 21
(4) जुलाई 11
Show Answer/Hide
112. अत्यधिक जनसंख्या का निम्न में कौन सा परिणाम है ?
(1) पानी का अभाव।
(2) प्राकृतिक संसाधनों का पर्याप्त भण्डारण ।
(3) भूमि और नवीनीकरणीय संसाधनों पर दबाव ।
(4) वन क्षेत्र में वृद्धि ।
Show Answer/Hide
113. असुमेलित युग्म की पहचान कीजिए।
(1) उड़न गिलहरी – माऊन्ट आबू वन्यजीव अभयारण्य
(2) फिशिंग केट – घाना राष्ट्रीय उद्यान
(3) चौसिंगा – कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
(4) माऊस डियर – फुलवारी की नाल वन्यजीव अभयारण्य
Show Answer/Hide
114. सतत विकास की अवधारणा जिसमें दी गयी
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) पर्यावरण एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन
(3) मानव पर्यावरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन
(4) जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन
Show Answer/Hide
115. भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम किस वर्ष में शुरू हुआ ?
(1) 1990
(2) 1956
(3) 1952
(4) 1970
Show Answer/Hide
116. निम्न बीमारियों पर विचार कीजिए :
(i) हिपेटाइटिस-ए
(ii) पोलियो
(iii) कॉलेरा
(iv) टायफाइड
(v) गलसुआ
नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करते हुए जल जनित बीमारियों की पहचान कीजिए :
(1) (i), (ii), (iii), (iv) और (v)
(2) (i), (iii) और (iv)
(3) (ii) और (v)
(4) (i), (ii), (iii) और (iv)
Show Answer/Hide
117. एच.आई.वी. नहीं फैलता है
(1) दाढ़ी बनाने वाली ब्लेड को साझा करने से
(2) रक्त आधान से
(3) हाथ मिलाने और साथ खाने से
(4) यौन सम्बन्ध से
Show Answer/Hide
118. भारत में हरित क्रांति के जनक के रूप में जाने, जाने वाले वैज्ञानिक हैं
(1) के.सी. मेहता
(2) टी.एन. खोसु
(3) बी.पी. पाल
(4) एम.एस. स्वामीनाथन
Show Answer/Hide
119. निम्नलिखित में से कौन सी एक जल से उत्पन्न होने वाली बीमारी नहीं है ?
(1) मलेरिया
(2) दस्त
(3) हैजा
(4) पेचिश
Show Answer/Hide
120. निम्नलिखित में से किससे केन्सर होता है ?
(1) गैर पोषणीय कारक
(2) प्रतिजन
(3) संदूषक
(4) कैंसरजन
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|