RPSC ACF FRO Exam 19 February 2021 EVS (Answer Key)| TheExamPillar
RPSC ACF FRO Environmental Science Answer Key

RPSC ACF and Forest Range Officer Exam 19 February 2021 Environmental Science (Answer Key)

41. स्वस्थाने संरक्षण में शामिल है :
(i) जैवमण्डल संरक्षण
(ii) राष्ट्रीय उद्यान
(iii) वन्य जीव अभयारण्य
(iv) पवित्र जंगल
सही उत्तर का चयन करें :
(1) (i), (ii), (iii) एवं (iv)
(2) (i) एवं (ii)
(3) (i), (ii) एवं (iii)
(4) (ii), (iii) एवं (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

42. भारत कितने जैव भौगोलिक क्षेत्रों में विभाजित है ?
(1) 20
(2) 5
(3) 10
(4) 15

Show Answer/Hide

Answer – (3)

43. भारत का जैवविविधता अधिनियम संसद द्वारा किस वर्ष में पारित किया गया था ?
(1) 2002
(2) 1999
(3) 2014
(4) 2000

Show Answer/Hide

Answer – (1)

44. विश्व जैव विविधता दिवस मनाया जाता है
(1) 5 जून
(2) 29 दिसम्बर
(3) 15 जुलाई
(4) 22 मई

Show Answer/Hide

Answer – (4)

45. भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम किस वर्ष में पारित हुआ ?
(1) 1972
(2) 1960
(3) 1965
(4) 1970

Show Answer/Hide

Answer – (1)

46. बीज़ बचाओ आन्दोलन कहाँ प्रारम्भ हुआ था ?
(1) उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्र
(2) हिमालयी तलहटी
(3) पूर्वी घाट
(4) सुन्दरबन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

47. निम्न में से कौन सा युग्म बेमेल है ?
(1) पश्चिमी घाट – लायन टेल्ड मकाक
(2) गिर राष्ट्रीय उद्यान – एशियाई शेर
(3) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान – एक सींग का गेंडा
(4) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान – हुलॉक गिब्बन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

48. भारत में वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है
(1) सितम्बर के द्वितीय सप्ताह में
(2) अक्टूबर के पहले सप्ताह में
(3) अक्टूबर के द्वितीय सप्ताह में
(4) सितम्बर के पहले सप्ताह में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

49. CITES क्या है ?
(1) प्रौद्योगिकी और पर्यावरण विज्ञान का केन्द्रीय संस्थान ।
(2) संकटापन्न प्रजातियों के अंतर्राष्ट्रिय व्यापार के लिए सम्मेलन ।
(3) संकटापन्न प्रजातियों के व्यापार में भारत में केन्द्र।
(4) पर्यावरण वैज्ञानिकों को प्रशिक्षित करने के – इरादे से केन्द्र ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

50. भारत सरकार द्वारा बाघ परियोजना किस वर्ष में प्रारम्भ की गई थी ?
(1) 2000
(2) 1970
(3) 1973
(4) 1977

Show Answer/Hide

Answer – (3)

51. भारत के किस राज्य में गिर राष्ट्रीय उद्यान स्थित है ?
(1) कर्नाटक
(2) राजस्थान
(3) मध्य प्रदेश
(4) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (4)

52. नाइट्रोजन उर्वरक की अधिकता से होता है
(1) ये सभी
(2) वृद्धि की समस्याएँ
(3) फल लगने की समस्याएँ
(4) कीट की समस्याएँ

Show Answer/Hide

Answer – (1)

53. सिंचाई जल में लवणीयता नापी जाती है
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) SAR मान द्वारा
(3) विद्युत चालकता द्वारा
(4) pH मान द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

54. हिमालय क्षेत्र में भूस्खलन खतरा किसके परिणामस्वरूप है ?
(i) सड़कों में कटाव
(ii) भूकंपीय गतिविधि
(iii) वनों की कटाई
(iv) शहरीकरण
सही उत्तर का चयन करें :
(1) (i), (ii), (iii) एवं (iv)
(2) केवल (i)
(3) केवल (i) एवं (ii)
(4) केवल (i), (ii) एवं (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

55. सूर्य से सौर ऊर्जा किस रूप में निकलती है ?
(1) विद्युत चुम्बकीय तरंगें
(2) अल्ट्रा वायलेट विकिरण
(3) अवरक्त विकिरण
(4) अनुप्रस्थ तरंगें

Show Answer/Hide

Answer – (1)

56. रामसर सम्मेलन जाना जाता है
(1) मृदा संरक्षण के लिए
(2) नमभूमि संरक्षण के लिए
(3) जैवविविधता संरक्षण के लिए
(4) वन संरक्षण के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (2)

57. निम्न में से कौन से कोयले में अधिकतम कार्बन और कैलोरी मान होता है ?
(1) एन्धैसाइंट (सख्त कोयला)
(2) बिटुमिनस (नरम कोयला)
(3) लकड़ी का कोयला
(4) लिग्नाइट (भूरा कोयला)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

58. निम्न फसलों पर विचार कीजिए :
(i) रतनजोत
(ii) चुकन्दर
(iii) केसावा
दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए जैवईंधन फसल का चयन कीजिए:
(1) (i), (ii) और (iii)
(2) केवल (i)
(3) (i) और (ii)
(4) (i) और (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

59. राजस्थान के नगरपालिका क्षेत्र में न्यूनतम क्षेत्रफल के भूखण्ड के निर्माण पर छत पर वर्षा जल संचयन प्रणाली लगवाना अनिवार्य है।
(1) 700 मी2
(2) 200 मी2
(3) 300 मी2
(4) 400 मी2

Show Answer/Hide

Answer – (*)

60. खनन के पश्चात् उसी भूमि के मूल अवस्था अथवा उससे भी बेहतर अवस्था की ओर लौट जाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
(1) भूमि उद्धार
(2) पुनर्सज्जा
(3) पुनर्जनन
(4) क्रांति

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!