61. निम्नलिखित में से कौन सा कीटनाशक नहीं है ?
(1) बीटा हाईड्रॉक्सी ब्यूटाईरिक अम्ल
(2) मेटेल्डीहाईड
(3) डी.डी.टी.
(4) मेलाथाइओन
Show Answer/Hide
62. सौर ऊर्जा, जल विद्युत शक्ति, वायु एवं भूतापीय ऊर्जा किसके उदाहरण हैं ?
(1) चुम्बकीय ऊर्जा
(2) अनवीकरणीय ऊर्जा
(3) नवीकरणीय ऊर्जा
(4) नाभिकीय ऊर्जा
Show Answer/Hide
63. एक समुदाय जो स्थिर एवं जलवायु के साथ संतुलन स्थापित कर ले, जाना जाता है
(1) मिश्रित समुदाय
(2) प्रथम अन्वेषक समुदाय
(3) सेरल समुदाय
(4) चरमोत्कर्ष समुदाय
Show Answer/Hide
64. लोटका वोल्टेरा मॉडल पारिस्थितिकी तंत्र के किस अध्ययन हेतु प्रयोग में लिया जाता है ?
(i) शिकार एवं शिकारी’ की जनसंख्या में दोलन ।
(ii) शिकारी का शिकार की जनसंख्या पर प्रभाव ।
(iii) शिकार का शिकारी की जनसंख्या पर प्रभाव ।
सही उत्तर का चयन करें :
(1) (i), (ii) एवं (iii)
(2) केवल (i) एवं (ii)
(3) केवल (ii) एवं (iii)
(4) केवल (i) एवं (iii)
Show Answer/Hide
65. भारत में किस प्रकार के वन अधिकतम प्रतिशत में पाए जाते हैं ?
(1) उष्ण कटिबंधीय काँटेदार वन
(2) उष्ण कटिबंधीय नम पर्णपाती वन
(3) उष्ण कटिबंधीय वर्षा सदाबहार वन
(4) सब अल्पाइन एवं अल्पाइन वन
Show Answer/Hide
66. निम्न में से किसकी संख्या खाद्य शृंखला में सर्वाधिक होती है ?
(1) अपघटक
(2) उत्पादक
(3) प्राथमिक उपभोक्ता
(4) द्वितीयक उपभोक्ता
Show Answer/Hide
67. एक झील में द्वितीयक पोषक स्तर है
(1) मछलियाँ
(2) पादप प्लवक
(3) जन्तु प्लवक
(4) बेंथोस
Show Answer/Hide
68. बेर, बबूल एवं नीम ऐसे वनस्पति के उदाहरण हैं, जो निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन में पाए जाते हैं ?
(1) मैंग्रोव डेल्टा
(2) पर्णपाती वन
(3) सदापर्णी वन
(4) अर्ध शुष्क वन
Show Answer/Hide
69. एक आंशिक रूप से परिबद्ध तटीय क्षेत्र जिसमें एक से अधिक नदी बहती हो एवं जिसका समुद्र से भी संपर्क हो, क्या कहलाता है ?
(1) झील
(2) ज्वार नदमुख
(3) धारा
(4) खाड़ी
Show Answer/Hide
70. गलंत कथन की पहचान कीजिए :
(1) इकोटोन में एक प्रजाति की संख्या अधिक हो सकती है।
(2) इकोटोन दो पारिस्थितिक तंत्र के बीच का संक्रमणकालीन क्षेत्र है।
(3) इकोटोन में प्रजातियों की संख्या कम होती है।
(4) कोर प्रभाव इकोटोन में पाया जाता है।
Show Answer/Hide
71. उच्चतम स्थैतिज ऊर्जा पायी जाती है
(1) अपरदाहारी
(2) अपघटक
(3) उपभोक्ता
(4) उत्पादक
Show Answer/Hide
72. प्रक्रिया जिसमें पारिस्थितिकी तंत्र एक समय अवधि के पश्चात् परिवर्तित होते हैं यह प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
(1) पारिस्थितिक अनुक्रमण
(2) पारिस्थितिक परिवर्तन
(3) पारिस्थितिक संक्रमण
(4) पारिस्थितिक निम्नीकरण
Show Answer/Hide
73. भारत में शंकुधारी वन कहाँ देखे जाते हैं ?
(1) तटीय क्षेत्र
(2) पूर्वी हिमालय क्षेत्र
(3) अरावली पर्वत
(4) गंगा के मैदान
Show Answer/Hide
74. सुरक्षा का अधिकार, सूचित करने का अधिकार, चुनने का अधिकार और सुने जाने का अधिकार सभी भाग हैं :
(1) आचार विचार
(2) एक नैतिक आचार संहिता
(3) उपभोक्तावाद
(4) सामाजिक उत्तरदायित्व
Show Answer/Hide
75. एक भूमि की एकल इकाई का अपवहन तंत्र के साथ प्रबंधन जिसमें मृदा एवं जल प्रबंधन भी सम्मिलित हों एवं वनस्पति क्षेत्र का विकास क्या कहलाता है ?
(1) वाटर-शेड प्रबंधन
(2) सिंचाई
(3) भूदृश्य नियोजन
(4) संधारणीय विकास
Show Answer/Hide
76. शाकवर्ती खाद्य श्रृंखला में प्रथम पोषक स्तर में – जीव होते हैं
(1) अपरदाहारी और अपघटक दोनों
(2) अपरदाहारी
(3) अपघटक
(4) पौधे
Show Answer/Hide
77. कौन से जीव अपघटक हैं ?
(1) विषाणु, जीवाणु एवं कवक
(2) विषाणु
(3) विषाणु एवं जीवाणु
(4) कवक एवं जीवाणु
Show Answer/Hide
78. स्टोक होल्डर, प्रबंधन और कर्मचारियों के लिए उचित स्तर के मुनाफे के साथ कॉर्पोरेट नागरिकता को संतुलित करने वाली गतिविधियाँ हैं
(1) आचार विचार
(2) उपभोक्तावाद
(3) एक नैतिक आचार संहिता
(4) सामाजिक उत्तरदायित्व
Show Answer/Hide
74. सुरक्षा का अधिकार, सूचित करने का अधिकार, – चुनने का अधिकार और सुने जाने का अधिकार सभी भाग हैं :
(1) आचार विचार
(2) एक नैतिक आचार संहिता
(3) उपभोक्तावाद
(4) सामाजिक उत्तरदायित्व
Show Answer/Hide
75. एक भूमि की एकल इकाई का अपवहन तंत्र के साथ प्रबंधन जिसमें मृदा एवं जल प्रबंधन भी सम्मिलित हों एवं वनस्पति क्षेत्र का विकास क्या कहलाता है ?
(1) वाटर-शेड प्रबंधन
(2) सिंचाई
(3) भूदृश्य नियोजन
(4) संधारणीय विकास
Show Answer/Hide
76. शाकवर्ती खाद्य श्रृंखला में प्रथम पोषक स्तर में जीव होते हैं
(1) अपरदाहारी और अपघटक दोनों
(2) अपरदाहारी
(3) अपघटक
(4) पौधे
Show Answer/Hide
77. कौन से जीव अपघटक हैं ?
(1) विषाणु, जीवाणु एवं कवक
(2) विषाणु
(3) विषाणु एवं जीवाणु
(4) कवक एवं जीवाणु
Show Answer/Hide
78. स्टोक होल्डर, प्रबंधन और कर्मचारियों के लिए उचित स्तर के मुनाफे के साथ कॉर्पोरेट नागरिकता को संतुलित करने वाली गतिविधियाँ हैं
(1) आचार विचार
(2) उपभोक्तावाद
(3) एक नैतिक आचार संहिता
(4) सामाजिक उत्तरदायित्व
Show Answer/Hide
79. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम कब से लागू हुआ ?
(1) 1990
(2) 1975
(3) 1985
(4) 1986
Show Answer/Hide
80. निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्यजीव अभयारण्य एवं उनकी अधिसूचनाओं की घोषणा से संबंधित है ?
(1) वन्यजीव संरक्षण अधिनियम
(2) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम
(3) वन संरक्षण अधिनियम
(4) भारतीय वन अधिनियम
Show Answer/Hide