RPSC ACF FRO Exam Answer Key

RPSC ACF and Forest Range Officer Exam 18 February 2021 Paper I (General Knowledge) (Answer Key)

February 19, 2021

81. राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के अनुसार वर्तमान 10 + 2 प्रणाली प्रतिस्थापित होगी
(1) 2 +3 + 5 + 5 प्रणाली से
(2) 5 +4+4+ 3 प्रणाली से
(3) 5+ 3 + 3 +4 प्रणाली से
(4) 4+ 3 + 3 +5 प्रणाली से

Show Answer/Hide

Answer – (3)

82. ODOP का अर्थ है
(1) वन डेवलपमेन्ट वन प्रोजेक्ट
(2) वन डेवलपमेन्ट वन प्रोडक्ट
(3) वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट
(4) वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट

Show Answer/Hide

Answer – (3)

83. भारत ने 20 जनवरी, 2021 को अनुदान सहायता के तहत 6 देशों को COVID-19 टीकों की आपूर्ति शुरू की । निम्नलिखित में से कौन सा देश उस सूची में शामिल नहीं है ?
(1) नेपाल
(2) म्यांमार
(3) बांग्लादेश
(4) अफगानिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (4)

84. निम्नलिखित में से किसने वर्ष 2014 में ‘सिग्नल ऐप’ विकसित किया ?
(1) मार्क जुकरबर्ग
(2) ब्रायन एक्टन
(3) मोक्सी मार्लिनस्पाइक
(4) जॉन कूम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

85. उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के बारे में कौन सा कथन त्रुटिपूर्ण है ?
(1) उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को 1991 में पद्मश्री से अलंकृत किया गया।
(2) उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को 2004 में संगीत नाटक अकादमी अवार्ड दिया गया।
(3) उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को 2006 में पद्म भूषण से अलंकृत किया गया ।

(4) उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को 2018 में पद्म विभूषण से अलंकृत किया गया ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

86. डेजर्ट नाईट 21 क्या है ?
(1) जैसलमेर में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु आर.टी.डी.सी. की एक पहल ।
(2) भारत एवं फ्रांस के मध्य संयुक्त युद्धाभ्यास ।
(3) ईरान पर किए गए इजरायली वायु हमले को दिया गया नाम ।
(4) सीमा सुरक्षा बल द्वारा पश्चिमी राजस्थान में भारत पाक सीमा पर किया गया जागरूकता अभ्यास ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

87. कोरोना विषाणु है –
(1) द्वि-रज्जुकी डीएनए विषाणु
(2) एक-रज्जुकी आरएनए विषाणु
(3) एक-रज्जुकी डीएनए विषाणु
(4) द्वि-रज्जुकी आरएनए विषाणु

Show Answer/Hide

Answer – (2)

88. ज़ीरो फेल मिशन है :
(1) राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह को बिना किसी अनिष्ट के संपन्न कराने का यू.एस. सीक्रेट सर्विस का एक अभियान ।
(2) सैन फ्रांसिस्को से बंगलुरु की संपूर्ण महिला विमान चालिका दल वाली उड़ान को दिया गया नाम ।
(3) जयपुर में हाल में संपन्न आयकर छापों को दिया गया नाम ।
(4) कश्मीर घाटी में आतंकवादियों को पकड़ने हेतु हाल ही में खत्म हुए अभियान को दिया गया नाम ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

89. भारतीय मूल के व्यक्ति जिन्हें राष्ट्रपति जो बाईडन की नयी टीम में यू.एस.ए. के सर्जन जनरल के रूप में नामांकित किया गया है
(1) विवेक मूर्ति
(2) तरुण छाबड़ा
(3) विदुर शर्मा
(4) विनय रेड्डी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

90. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हाल ही में सम्पन्न चतुर्थ टेस्ट मैच जिसे भारत ने जीता, में भारत की दूसरी पारी का अंतिम स्कोर क्या था ?
(1) 329 रन पर 7 विकेट
(2) 326 रन पर 6 विकेट
(3) 328 रन पर 7 विकेट
(4) 329 रन पर 8 विकेट

Show Answer/Hide

Answer – (1)

91. 11 जनवरी, 2021 को जैव-विविधता के लिए ‘वन प्लैनेट समिट’ आयोजित किया गया था
(1) न्यूयॉर्क में
(2) पेरिस में
(3) नई दिल्ली में
(4) टोक्यो में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

92. “सर्वं खल्विदं ब्रह्मा” उद्धृत है
(1) बृहदारण्यक उपनिषद् में
(2) कठोपनिषद् में
(3) माण्डुक्य उपनिषद् में
(4) छान्दोग्य उपनिषद् में

Show Answer/Hide

Answer – (4)

93. कुट्टीअट्टम के बारे में अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
A. यह केरल की एक नाट्य कला है।
B. यह यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में सम्मिलित है।
सही उत्तर चुनिए :
(1) केवल A सही है।
(2) केवल B सही है।
(3) ना तो A और ना ही B सही है।
(4) A और B दोनों सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

94. हुमायूँ के मक़बरे के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
A. यह चार बाग शैली के बगीचे के मध्य अवस्थित है।
B. लाल बलुआ पत्थर मकबरे की मुख्य निर्माण वस्तु है।
सही कूट चुनिए :
(1) केवल A सही है।
(2) केवल B सही है।
(3) ना तो A और ना ही B सही है।
(4) A और B दोनों सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

95. कजरी गीत हैं
(1) महाराष्ट्र के भक्ति गीत
(2) गुजरात के जनजातीय गीत
(3) उत्तर प्रदेश के वर्षा गीत
(4) पंजाब के प्रेम गीत

Show Answer/Hide

Answer – (3)

96. हड़प्पा का प्रसिद्ध पुरुष धड़ निर्मित है
(1) पाषाण
(2) कांस्य
(3) मृत्तिका
(4) चाँदी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

97. सुभाषचंद्र बोस के बारे में अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
A. उनको 1924 में कलकत्ता नगर निगम का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया।
B. वे 1930 में कलकत्ता नगर निगम के मेयर चुने गए।
सही कूट चुनिए :
(1) केवल A सही है।
(2) केवल B सही है।
(3) ना तो A और ना ही B सही है ।
(4) A और B दोनों सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

98. पुरातात्विक स्थल बागोर अवस्थित है
(1) लूणी नदी पर
(2) बनास नदी पर
(3) कोठारी नदी पर
(4) चंबल नदी पर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

99. कच्छावा राजवंश के अधोलिखित शासकों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
(i) भगवन्तदास
(ii) मानसिंह-I
(iii) भावसिंह
(iv) जयसिंह-I
सही कूट चुनिए :
(1) (i), (ii), (iii) एवं (iv)
(2) (iii), (i), (ii) एवं (iv)
(3) (i), (ii), (iv) एवं (iii)
(4) (iii), (ii), (i) एवं (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

100. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है ?
(1) कुंवर सिंह – बिहार
(2) लक्ष्मी बाई – झांसी
(3) नाना साहिब – मुंगेर
(4) मौलवी अहमदुल्लाह – फैज़ाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (3)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop