41. 11वाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन 18 अगस्त से 20 अगस्त 2018 तक आयोजित हुआ। यह किस देश में आयोजित हुआ था?
(1) बांग्लादेश
(2) भारत
(3) मॉरिशस
(4) नेपाल
42. राजस्थान में महिला सशक्तिकरण हेतु मुख्यमंत्री के सात सूत्रीय कार्यक्रम में निम्नलिखित में से क्या शामिल हैं?
(A) शिशु-मृत्युदर में कमी
(B) जनसंख्या स्थिरीकरण
(C) बाल विवाह की रोकथाम
(D) छात्राओं का स्कूल में कम से कम कक्षा 10 तक ठहराव
(1) केवल A और C
(2) केवल A और B
(3) A, B, C और D
(4) केवल C और D
Show Answer/Hide
43. विश्व के पहले थर्मल बैटरी प्लांट का भारत में 6 अगस्त 2018 को उद्घाटन किया गया था। इसका उद्घाटन कहाँ किया गया था?
(1) अमरावती, आन्ध्रप्रदेश
(2) कटक, ओडिशा
(3) रांची, झारखण्ड
(4) पुणे, महाराष्ट्र
Show Answer/Hide
44. भारतीय रेलवे के लिए 2018 स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार राजस्थान के रेलवे स्टेशनों में से एक को ‘ए’ श्रेणी में सबसे साफ रेलवे स्टेशन घोषित किया गया है। यह रेलवे स्टेशन कौन सा है?
(1) मारवाड़
(2) बाड़मेर
(3) भीलवाड़ा
(4) फुलेरा
Show Answer/Hide
45. वर्ष 2018 में राजस्थान में किस महीने को “पोषण का महीना” घोषित किया गया है?
(1) नवम्बर
(2) अक्टूबर
(3) दिसम्बर
(4) सितम्बर
Show Answer/Hide
46. संघ की मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से उत्तरदायी है
(1) लोकसभा के प्रति
(2) लोकसभा अध्यक्ष के प्रति
(3) संसद के प्रति
(4) राष्ट्रपति के प्रति
Show Answer/Hide
47. नीचे दी गई वस्तुओं में से किसकी गतिज ऊर्जा सर्वाधिक है?
(1) द्रव्यमान 3m तथा चाल 2v
(2) द्रव्यमान 2m तथा चाल 3v
(3) द्रव्यमान m तथा चाल v
(4) द्रव्यमान m तथा चाल 4v
Show Answer/Hide
48. भारतीय संविधान में अंगीकृत वेस्टमिंस्टर मॉडल का संबंध है –
(1) गणतंत्रवाद से
(2) धर्मनिरपेक्ष राज्य से
(3) अध्यक्षात्मक प्रणाली
(4) संसदीय प्रणाली से
Show Answer/Hide
49. न्यायाधीशों की नियुक्ति की कॉलेजीयम प्रणाली का आरंभ किस वर्ष से हुआ?
(1) 1993
(2) 1999
(3) 1984
(4) 1995
Show Answer/Hide
50. वे तीन आधार, जिन पर संविधान के अनुच्छेद 352 के अधीन आपात उद्घोषणा की जा सकती है, में शामिल नहीं हैं –
(1) आंतरिक अशांति
(2) युद्ध
(3) सशस्त्र विद्रोह
(4) बाह्य आक्रमण
Show Answer/Hide
51. जब एक निश्चित द्रव्यमान का पिण्ड एक ऊँचाई से स्वतन्त्र रूप से गिरता है, तो
(1) इसकी स्थितिज ऊर्जा बढ़ती है और गतिज ऊर्जा घटती है।
(2) इसकी स्थितिज ऊर्जा और गतिज ऊर्जा दोनों बढ़ती हैं।
(3) इसकी स्थितिज ऊर्जा और गतिज दोनों घटती हैं।
(4) इसकी स्थितिज ऊर्जा घटती है और गतिज ऊर्जा बढ़ती है।
Show Answer/Hide
52. किसी आहार श्रृंखला में प्रत्येक स्तर पर उपलब्ध कार्बनिक पदार्थों की औसत मात्रा जो कि उपभोक्ता के अगले स्तर तक पहुँचती है
(1) 40%
(2) 20%
(3) 10%
(4) 30%
Show Answer/Hide
53. मानव कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या होती है
(1) 36
(2) 96
(3) 46
(4) 20
Show Answer/Hide
54. 52 g He में मोलों की संख्या है
(1) 13
(2) 52
(3) 1
(4) 26
Show Answer/Hide
55. संसद में राजस्थान से कितने सदस्य चुने जाते हैं?
(1) 25
(2) 40
(3) 35
(4) 29
Show Answer/Hide
56. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम – 2009 के अनुसार अध्यापकों द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा उत्तरदायित्व पूरा नहीं किया जाना है?
(1) शैक्षिक कैलेण्डर (पंचाग) का विनिश्चिय करना।
(2) प्रत्येक बालक की अधिगम (सीखने) की क्षमता का आकलन करना।
(3) माता-पिता और अभिभावकों से नियमित बैठक रखना।
(4) विनिर्दिष्ट समय के भीतर संपूर्ण पाठ्यक्रम पूरा करना।
Show Answer/Hide
57. शैक्षिक संस्थाओं की दीर्घकालिक निर्णय योजना का सर्वाधिक प्रभावी उपागम (अप्रोच) निम्नलिखित पर आधारित होना चाहिए –
(i) स्पष्ट और साझा दृष्टि
(ii) आर्थिक पक्ष पर बल देना
(iii) उपयुक्त प्रक्रिया का उपयोग
(iv) परिणामों पर बल देना
(v) परिपक्व टीम का उपयोग
(vi) परिणामों के प्रति स्पष्ट प्रतिबद्धता
दिये गये विकल्पों में से किस विकल्प में सही तार्किक क्रम है?
(1) (iii), (iv), (v) और (vi)
(2) (i), (ii), (iii) और (iv)
(3) (i), (iii), (v) और (vi)
(4) (ii), (iii), (iv) और (vi)
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सबसे छोटी है?
(1) बाड़मेर
(2) बीकानेर
(3) गंगानगर
(4) जैसलमेर
Show Answer/Hide
59. राजस्थान की निम्न में से कौन सी फसल ‘मावठ’ से लाभान्वित नहीं होती है?
(1) गेहूँ
(2) कपास
(3) सरसों
(4) चना
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित में से कौन से राज्य में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल स्थित नहीं है?
(1) हिमाचल प्रदेश
(2) राजस्थान
(3) पंजाब
(4) कर्नाटक
Show Answer/Hide