21. कार्बन के द्वारा अन्य कार्बन परमाणुओं के साथ सहसंयोजक बंधन बनाने की विशेषता क्या कहलाती है?
(A) इलेक्ट्रोनेशन
(B) आयनीकरण
(C) इलेक्ट्रोलिसिस
(D) श्रृंखलन
Click to show/hide
22. पहली अंतर-राज्यीय परिषद् का गठन कब हुआ था?
(A) 1993
(B) 1990
(C) 1991
(D) 1997
Click to show/hide
23. निम्नलिखित में से किस राज्य में लेपाक्षि मन्दिर स्थित हैं?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
Click to show/hide
24. दिए गए विकल्पों में से कौन सा एक व्यक्तिगत खेल नहीं है?
(A) लम्बीकूद
(B) स्प्रिंट
(C) मैराथन
(D) खो-खो
Click to show/hide
25. “जय जवान जय किसान” का नारा किसने दिया?
(A) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(B) इंदिरा गाँधी
(C) लावाहर लाल नेहरू
(D) लाल बहादुर शास्त्री
Click to show/hide
26. भारत ने किस वित्तीय वर्ष में आईएमएफ (IMF) के साथ विस्तारित निधि सुविधा समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(A) 2011-12
(B) 1981-82
(C) 1991-92
(D) 2001-02
Click to show/hide
27. एक घटना है जिसमे पेरुवियन तटीय प्रदेश से गर्म समुद्री लहरे बहती हैं उसे – कहा जाता है।
(A) हिंद महासागर द्विध्रुव
(B) एल नीनो
(C) मैडेन-जूलियन ऑसीले शन
(D) ला नीना
Click to show/hide
28. प्रसिद्ध खिलाड़ी खशाबा जाधव किस खेल से संबंधित हैं?
(A) निशानेबाजी
(B) कुश्ती
(C) हॉकी
(D) भारोत्तोलन
Click to show/hide
29. पृथ्वी के घूर्णन के कारण उत्पन्न आभासी बल को कहा जाता है
(A) गतिज बल
(B) कोरिओलिस बल
(C) दाब प्रवण बल
(D) गुरुत्वाकर्षण बल
Click to show/hide
30. एंटीबायोटिक युक्त क्लोरीन जो सूक्ष्मजीवों युक्त मिट्टी द्वारा उत्पादित होता है और जो टाइफाइड बुखार के इलाज के लिए प्रभावी है, उसका नाम क्या है?
(A) क्लोरोक्विन
(B) क्लोराम्फेनिकोल
(C) क्लोरोजिन
(D) क्लोरोएथेनोल
Click to show/hide
31. टेबल टेनिस से जुड़ा अंतर्राष्ट्रीय शासी निकाय कौनसा है?
(A) AILA
(B) ITTF
(C) FITT
(D) APTT
Click to show/hide
32. भूमध्य सागर का प्रकाशस्तंभ है
(A) रेनियर
(B) स्ट्राम्बोली
(C) एटना
(D) सिसिली
Click to show/hide
33. अधिग्रहण और नागरिकता को समाप्त करने के संबंध में कोई भी प्रावधान बनाने की शक्ति किसके पास है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) मंत्रिमंडल
(D) संसद
Click to show/hide
34. प्रशासनिक सुधार आयोग की प्रारंभ में अध्यक्षता _______ के द्वारा की गई थी।
(A) मोरारजी देसाई
(B) वीरप्पा मोइली
(C) हनुमन्थय्या
(D) पी.वी. राजमन्नर
Click to show/hide
35. जीवों की वह घटना क्या है जिसमें मादा जननकोष गर्भाधान के बिना नए जीव बनाने के लिए विकसित होता है?
(A) जेनोगेमी
(B) पार्थिनोजेनेसिस
(C) मोनोगेमी
(D) सिंगेमी
Click to show/hide
36. सीधी रेखा के सापेक्ष वस्तुओं की गति को क्या कहा जाता है?
(A) एकसमान गति
(B) अनुप्रस्थ गति
(C) विस्थापन गति
(D) सीधी रेखीय गति
Click to show/hide
37. राष्ट्रीय विकास परिषद के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) वित्त मंत्री
(D) केंद्रीय गृह मंत्री
Click to show/hide
38. हड़प्पा सभ्यता के कस्बों को ____ पैटर्न में रखा गया था
(A) सर्कुलर ग्रिड
(B) रेक्टेगुलर ग्रिड
(C) स्क्वायर ग्रिड
(D) रेडियल ग्रिड
Click to show/hide
39. नीति (NITI) आयोग के अनुसार, भारत सरकार ने कब तक किसानों की आय को दोगुना करने की योजना बनाई है?
(A) 2022
(B) 2025
(C) 2024
(D) 2020
Click to show/hide
40. ताप के स्थानांतरण को किस उपकरण से मापा जाता है?
(A) हाइड्रोमीटर
(B) मैनोमीटर
(C) कैलोरीमीटर
(D) गैल्वोनोमीटर
Click to show/hide