RPF SI Exam - 5 Jan 2019 First Shift Question Paper | TheExamPillar

RPF SI Exam – 5 Jan 2019 First Shift Question Paper

21. कार्बन के द्वारा अन्य कार्बन परमाणुओं के साथ सहसंयोजक बंधन बनाने की विशेषता क्या कहलाती है?
(A) इलेक्ट्रोनेशन
(B) आयनीकरण
(C) इलेक्ट्रोलिसिस
(D) श्रृंखलन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. पहली अंतर-राज्यीय परिषद् का गठन कब हुआ था?
(A) 1993
(B) 1990
(C) 1991
(D) 1997

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. निम्नलिखित में से किस राज्य में लेपाक्षि मन्दिर स्थित हैं?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. दिए गए विकल्पों में से कौन सा एक व्यक्तिगत खेल नहीं है?
(A) लम्बीकूद
(B) स्प्रिंट
(C) मैराथन
(D) खो-खो

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. “जय जवान जय किसान” का नारा किसने दिया?
(A) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(B) इंदिरा गाँधी
(C) लावाहर लाल नेहरू
(D) लाल बहादुर शास्त्री

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. भारत ने किस वित्तीय वर्ष में आईएमएफ (IMF) के साथ विस्तारित निधि सुविधा समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(A) 2011-12
(B) 1981-82
(C) 1991-92
(D) 2001-02

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. एक घटना है जिसमे पेरुवियन तटीय प्रदेश से गर्म समुद्री लहरे बहती हैं उसे – कहा जाता है।
(A) हिंद महासागर द्विध्रुव
(B) एल नीनो
(C) मैडेन-जूलियन ऑसीले शन
(D) ला नीना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. प्रसिद्ध खिलाड़ी खशाबा जाधव किस खेल से संबंधित हैं?
(A) निशानेबाजी
(B) कुश्ती
(C) हॉकी
(D) भारोत्तोलन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. पृथ्वी के घूर्णन के कारण उत्पन्न आभासी बल को कहा जाता है
(A) गतिज बल
(B) कोरिओलिस बल
(C) दाब प्रवण बल
(D) गुरुत्वाकर्षण बल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. एंटीबायोटिक युक्त क्लोरीन जो सूक्ष्मजीवों युक्त मिट्टी द्वारा उत्पादित होता है और जो टाइफाइड बुखार के इलाज के लिए प्रभावी है, उसका नाम क्या है?
(A) क्लोरोक्विन
(B) क्लोराम्फेनिकोल
(C) क्लोरोजिन
(D) क्लोरोएथेनोल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. टेबल टेनिस से जुड़ा अंतर्राष्ट्रीय शासी निकाय कौनसा है?
(A) AILA
(B) ITTF
(C) FITT
(D) APTT

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. भूमध्य सागर का प्रकाशस्तंभ है
(A) रेनियर
(B) स्ट्राम्बोली
(C) एटना
(D) सिसिली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. अधिग्रहण और नागरिकता को समाप्त करने के संबंध में कोई भी प्रावधान बनाने की शक्ति किसके पास है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) मंत्रिमंडल
(D) संसद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. प्रशासनिक सुधार आयोग की प्रारंभ में अध्यक्षता _______ के द्वारा की गई थी।
(A) मोरारजी देसाई
(B) वीरप्पा मोइली
(C) हनुमन्थय्या
(D) पी.वी. राजमन्नर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. जीवों की वह घटना क्या है जिसमें मादा जननकोष गर्भाधान के बिना नए जीव बनाने के लिए विकसित होता है?
(A) जेनोगेमी
(B) पार्थिनोजेनेसिस
(C) मोनोगेमी
(D) सिंगेमी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. सीधी रेखा के सापेक्ष वस्तुओं की गति को क्या कहा जाता है?
(A) एकसमान गति
(B) अनुप्रस्थ गति
(C) विस्थापन गति
(D) सीधी रेखीय गति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. राष्ट्रीय विकास परिषद के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) वित्त मंत्री
(D) केंद्रीय गृह मंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. हड़प्पा सभ्यता के कस्बों को ____ पैटर्न में रखा गया था
(A) सर्कुलर ग्रिड
(B) रेक्टेगुलर ग्रिड
(C) स्क्वायर ग्रिड
(D) रेडियल ग्रिड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. नीति (NITI) आयोग के अनुसार, भारत सरकार ने कब तक किसानों की आय को दोगुना करने की योजना बनाई है?
(A) 2022
(B) 2025
(C) 2024
(D) 2020

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. ताप के स्थानांतरण को किस उपकरण से मापा जाता है?
(A) हाइड्रोमीटर
(B) मैनोमीटर
(C) कैलोरीमीटर
(D) गैल्वोनोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!