102. यदि किसी समबाहु त्रिभुज का परिमाप 48 सेंटीमीटर हो, तो उसका क्षेत्रफल होगा :
(A) 64√3 वर्ग सेमी
(B) 55√2 वर्ग सेमी
(C) 32√3 वर्ग सेमी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
103. यदि एक समचतुर्भुज के विकर्णों की लंबाइयाँ 10 सेन्टीमीटर और 24 सेन्टीमीटर हो, तो उसका परिमाप होगा :
(A) 34 सेमी
(B) 68 सेमी
(C) 52 सेमी
(D) 56 सेमी
Show Answer/Hide
104. एक कमरा 12 मीटर लम्बा, 9 मीटर चौड़ा तथा 8 मीटर ऊँचा है । इसमें बड़ी से बड़ी कितनी लम्बी छड़ रखी जा सकती है ?
(A) 29 मीटर
(B) 17 मीटर
(C) 15 मीटर
(D) 21 मीटर
Show Answer/Hide
105. सारणीयन का मुख्य उद्देश्य है :
(A) समंकों को उनकी विशेषताओं के आधार पर प्रस्तुत करना ।
(B) समंकों को क्रमबद्ध व्यवस्थित रूप में प्रस्तुत करना ।
(C) जटिल तथ्यों को सरल रूप में प्रस्तुत करना ।
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
106. किसी श्रेणी का बहुलक मूल्य होता है :
(A) मध्यवर्ती मूल्य
(C) न्यूनतम बारम्बारता मूल्य
(B) सर्वाधिक बारम्बारता मूल्य
(D) सीमान्त मूल्य
Show Answer/Hide
107. X-अक्ष पर स्थित बिन्दु के निर्देशांक हैं :
(A) (2, 3)
(C) (2, 0)
(B) (0, 2)
(D) (1, 1)
Show Answer/Hide
108. एक साधारण वर्ष में 53 मंगलवार होने की प्रायिकता है:
(A) 1/7
(B) 2/7
(C) 3/7
(D) 4/7
Show Answer/Hide
109. निम्न में से गणित शिक्षण की सहायक सामग्री है :
(A) नैपियर पट्टियाँ
(B) लघुगणकीय सारणी
(C) ज्यामिति बॉक्स
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
110. निम्न में से कौन सा गणितीय कथन सत्य है ?
(A) मूल्यांकन = मापन + निर्णय
(B) मूल्यांकन = मापन – निर्णय
(C) मूल्यांकन = निर्णय – मापन
(D) मूल्यांकन = मापन + निर्णय
Show Answer/Hide
111. निम्न में से कौन भारतीय गणितज्ञ नहीं हैं ?
(A) रामानुजन
(B) ब्रह्मगुप्त
(C) आर्यभट्ट
(D) पायथागोरस
Show Answer/Hide
112. निम्नलिखित में से कौन सा गणित शिक्षण में संज्ञानात्मक उद्देश्य का एक प्रकार नहीं है ?
(A) ज्ञान
(B) अवबोध
(C) कौशल
(D) अनुप्रयोग
Show Answer/Hide
113. निम्न में से कौन सी गणित शिक्षण के मूल्यांकन की विधि नहीं है ?
(A) निरीक्षण
(B) साक्षात्कार
(C) छात्रों द्वारा बनाए शिक्षण मॉडल
(D) श्रुतिलेख
Show Answer/Hide
114. गणितीय कथन जिसकी सत्यता सिद्ध कर दी गई है, कहलाता है :
(A) प्रमेय
(B) अभिगृहित
(C) कन्जेक्चर
(D) अभिधारणायें
Show Answer/Hide
115. रेखागणित शिक्षण का प्रमुख उद्देश्य है :
(A) गणितीय उपकरणों के प्रयोग एवं मापन का ज्ञान कराना ।
(B) छात्रों में रचनात्मक कल्पना शक्ति का विकास करना ।
(C) छात्रों में वस्तु प्रेषण शक्ति का विकास करना ।
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
116. “बालक आयत की परिभाषा का प्रत्यास्मरण कर सकेगा ।” यह कथन कौन से अधिगम उद्देश्य को प्रदर्शित करता है ?
(A) अवबोध
(B) विश्लेषण
(C) ज्ञान
(D) मूल्यांकन
Show Answer/Hide
117. एक बालक दिए गए माप के आधार पर एक त्रिभुज की रचना कर पाता है । बालक की इस गतिविधि द्वारा किस मुख्य उद्देश्य की पूर्ति होती है ?
(A) ग्रहण
(B) प्रत्युत्तर
(C) मूल्यन
(D) कौशल
Show Answer/Hide
118. प्रखर बुद्धि वाले बालकों में यह गुण नहीं होते हैं –
(A) ये अधिक जिज्ञासु होते हैं।
(B) इनकी रुचि का क्षेत्र व्यापक होता है।
(C) ये बालक संवेगात्मक दृष्टि से अस्थाई होते हैं ।
(D) अल्पायु से ही तर्क शक्ति का ज्ञान दृष्टिगोचर होता है।
Show Answer/Hide
119. यदि 3(x + 8) = 27(2x + 1) हो, तो x का मान है :
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3
Show Answer/Hide
120. यदि x + y = 7 और x2 + y2 = 25 हो, तो (1/x + 1/y) का मान है:
(A) 12/7
(B) 7/25
(C) 7/12
(D) 1/10
Show Answer/Hide
121. LED का पूरा नाम होता है :
(A) प्रकाश उत्सर्जक डोल
(C) प्रकाश उत्सर्जक ड्रम
(B) प्रकाश उत्सर्जक डायनमो
(D) प्रकाश उत्सर्जक डायोड
Show Answer/Hide
122. विद्युत-सेल परिवर्तित करता है
(A) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(B) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(C) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(D) विद्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
Show Answer/Hide
123. सूर्य से दूरी के अनुसार ग्रहों का क्रम है :
(A) बुध, शुक्र, मंगल, पृथ्वी
(B) शुक्र, बुध, पृथ्वी, मंगल
(C) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल
(D) बुध, पृथ्वी, शुक्र, मंगल
Show Answer/Hide
124. निम्नलिखित में से कौन सा एक अच्छे परीक्षण का मापदंड नहीं है ?
(A) विश्वसनीयता
(B) वैधता
(C) वस्तुनिष्ठता
(D) व्यक्तिपरकता
Show Answer/Hide
125. चावल की सूखी डंडियों से चावल के पृथक्करण में प्रयुक्त प्रक्रम है –
(A) हस्त चयन
(B) थ्रेशिंग
(C) निष्पावन
(D) चालन
Show Answer/Hide
126. समुद्री जल से साधारण नमक बनाने के प्रक्रम में प्रयुक्त एक पद है –
(A) आसवन
(B) संघनन
(C) वाष्पन
(D) निस्यंदन
Show Answer/Hide
127. चींटी के काटने के प्रभाव को उदासीन करने के लिए, त्वचा पर लगाए जाने वाले कैलेमाइन विलयन में उपस्थित रासायनिक पदार्थ है –
(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) जिंक कार्बोनेट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) सोडियम हाइड्रोक्साइड
Show Answer/Hide
128. अम्ल-वर्षा के लिए उत्तरदायी ऑक्साइड है –
(A) H2O
(B) CO
(C) SO2
(D) CO2
Show Answer/Hide
129. थर्मोसेटिंग प्लास्टिक का युग्म है –
(A) पॉलिथीन, पीवीसी
(B) पॉलिथीन, मेलामाइन
(C) बैकलाइट, पीवीसी
(D) बैकलाइट, मेलामाइन
Show Answer/Hide
130. kJ/kg इकाई में सर्वाधिक ऊष्मीय मान वाला ईंधन है –
(A) सीएनजी
(B) एलपीजी
(C) पेट्रोल
(D) हाइड्रोजन
Show Answer/Hide