16. फ्रायड के अनुसार, व्यक्तित्व के प्राथमिक संरचनात्मक तत्त्व हैं :
(A) चेतन, अवचेतन, अचेतन
(B) इद्म, अहम्, पराहम्
(C) आनंद के सिद्धांत
(D) रक्षात्मक प्रतिक्रिया
Show Answer/Hide
17. स्थिर अवस्था बनाये रखने के लिये शरीर की प्रवृति को कहा जाता है :
(A) समस्थिति
(B) संतुलन
(C) बढ़ावा देना
(D) प्रेरणा
Show Answer/Hide
18. सीता एक डे केयर सेंटर में काम करती है। वेतन कम है और काम के घंटे लंबे हैं, लेकिन वह बच्चों के आसपास रहना पसंद करती है और उच्च वेतन वाली नौकरी की तलाश करने की कोई इच्छा नहीं रखती है । सीता की प्रेरणा किस प्रकार की लगती है ?
(A) आंतरिक
(B) बाह्य
(C) स्वार्थी
(D) बाहरी
Show Answer/Hide
19. प्रतिभाशाली की पहचान में हमें प्राथमिकता देनी चाहिये :
(A) माता-पिता की राय
(B) वस्तुनिष्ठ परीक्षा का परिणाम
(C) शिक्षकों की राय
(D) सामुदायिक दृष्टिकोण
Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में से कौन सा संज्ञानात्मक कार्य पद्धति के स्वस्थ स्तर को बनाये रखने में मदद करने के लिये उपयुक्त नहीं है ?
(A) क्रीड़ा में भाग लेना
(B) क्रॉस-वर्ड पहेली पर काम करना
(C) आसीन जीवन शैली
(D) पठन करना
Show Answer/Hide
21. ‘जीवन, अस्तित्व के संघर्ष और उत्तरजीविता की एक सतत् श्रृंखला प्रस्तुत करता है।’ ये किसके द्वारा कहा गया है ?
(A) डार्विन
(C) जरसेड
(B) शेफर
(D) स्पेन्सर
Show Answer/Hide
22. पियाजे द्वारा दिए गए संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत में निम्नलिखित में से कौन सा विकास का प्रमुख ‘काल’ नहीं है ?
(A) संवेदीप्रेरक स्थिति
(B) पूर्व-संक्रियात्मक स्थिति
(C) चक्रीय चरण
(D) औपचारिक प्रचालन
Show Answer/Hide
23. जब कोई व्यक्ति सूचनाओं को संसाधित कर रहा होता है तो मस्तिष्क में चलने वाली मानसिक गतिविधि कहलाती है:
(A) अधिगम
(B) मानसिक कल्पना
(C) विचारण
(D) संकल्पना
Show Answer/Hide
24. बुद्धि लब्धि निकालने का सूत्र है :
(A) MA/CA x 100
(B) CA/MA x 100
(C) CA x 100 /MA
(D) MA/BA x 100
Show Answer/Hide
25. आत्मसात्करण है :
(A) वर्तमान स्कीमा का प्रयोग बाह्य जगत के विश्लेषण के लिए
(B) बेहतर में बदलने की प्रक्रिया
(C) आंतरिक दुनिया के अनुकूल होना
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Show Answer/Hide
26. शिक्षा के तीन प्रमुख आधार हैं ______, ______ एवं ______।
(A) शिक्षक, छात्र, पाठ्यक्रम
(B) सिद्धांत, शिक्षण, उद्देश्य
(C) शिक्षा, क्रियाविधि, शिक्षक एवं
(D) महत्त्व, शिक्षक, वस्तुनिष्ठता
Show Answer/Hide
27. डिस्लेक्सिया कहते हैं :
(A) पढ़ने में कठिनाई
(C) वर्तनी लिखने में कठिनाई
(B) गणित समझने में कठिनाई
(D) प्रतिस्पर्धा में कठिनाई
Show Answer/Hide
28. व्यक्ति को चित्रों की एक श्रृंखला दिखाई जाती है और उसे एक कहानी बनाने के लिये कहा जाता है, यह ________ प्रक्षेपी तकनीक में प्रयुक्त किया जाता है।
(A) कथानक संप्रत्यक्षण परीक्षण
(B) भूमिका निर्वाह
(C) रोकि
(D) नाटकीय प्रस्तुति
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित में से कौन सी व्यक्तित्व का आकलन करने के लिये एक व्यक्तिगत विधि नहीं है ?
(A) व्यक्तिगत इतिहास
(B) साक्षात्कार तकनीक
(C) वस्तुसूची तकनीक
(D) निर्धारण मापनी
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से कौन सा मानसिक मंदता के वर्गीकरण के अंतर्गत नहीं आता है ?
(A) हल्की मंदता
(B) मध्यम मंदता
(C) गंभीर मंदता
(D) तीव्र मंदता
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|