Rajasthan RSSB 4th Grade Exam – 20 September 2025 Second Shift (Answer Key)

Rajasthan RSSB 4th Grade Exam – 20 September 2025 Second Shift (Answer Key)

September 23, 2025

71. एक व्यक्ति शांत जल में 8 km/h से नाव चला सकता है। यदि नदी में धारा की गति 2km/h है तथा उसे किसी स्थान तक नाव चलाने और वापिस आने में 2 घंटे का समय लगता है, तो वह स्थान कितनी दूरी (km में) पर है ?
(A) 7.5
(B) 7.6
(C) 7.75
(D) 7.25
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. ₹ 2,500 की राशि साधारण ब्याज पर 3 वर्ष में ₹ 3,250 हो जाती है। इसी राशि पर, इसी दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा ?
(A) ₹ 510
(B) ₹ 525
(C) ₹ 550
(D) ₹ 500
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. भारत के संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा में कितनी महिला सदस्य थीं ?
(A) 24
(B) 15
(C) 30
(D) 20
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. नीति और प्रशासन से संबंधित सभी मामलों में, मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार कौन होता है ?
(A) राज्यपाल
(B) राज्य के मुख्य सचिव
(C) राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(D) गृह मंत्री
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. कितने समय में कोई धनराशि साधारण ब्याज पर 10% वार्षिक दर से स्वयं की तीन गुनी हो जाएगी ?
(A) 15 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस जिले की साक्षरता दर 75% से अधिक थी ?
(A) जालौर
(B) कोटा
(C) अलवर
(D) जैसलमेर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. निम्नलिखित में से एंजाइम और संश्लेषण स्थल के कौन-से युग्म का मिलान सही नहीं है ?
(A) गुर्दे – ट्रिप्सिन
(B) यकृत – पित्त
(C) आंत – माल्टेज
(D) लार ग्रंथि – एमाइलेज
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. “नगाड़ा” निम्नलिखित में से संगीत वाद्ययंत्रों की किस श्रेणी के अंतर्गत वर्गीकृत किया जाता है ?
(A) वायु वाद्य (एयरोफोन)
(B) झिल्ली वाद्य (मेम्ब्रेनोफोन)
(C) कम्पनस्वरी वाद्य (इडियोफोन)
(D) तंत्री वाद्य (कॉर्डोफोन)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. “जलवायु परिवर्तन” के लिए निम्नलिखित में से, किसको कारण माना जाता है ?
निम्नलिखित विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) चरम मौसमी घटनाएँ
(B) प्रजातियों के विलुप्त होने का कम जोखिम
(C) अंतरिक्ष में उल्का गतिविधि का बढ़ना
(D) हिमालय में हिमनद निर्माण में वृद्धि
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. भारत में किसी राज्य की विधान परिषद् का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु क्या है ?
(A) 30 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 45 वर्ष
(D) 25 वर्ष
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop