61. निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध शब्दों का चयन कीजिए :
(a) मुहुर्त
(b) वीवाहीत
(c) शूर्पणखा
(d) पैतृक
(e) स्वसथ
नीचे दिये गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल (a) और (e)
(B) केवल (c) और (d)
(C) केवल (b) और (e)
(D) केवल (a) और (b)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
62. जनता को सरकारी निर्णयों से अवगत कराने हेतु इनमें से किस पत्र-रूप का प्रयोग किया जाता है ?
(A) कार्यालय आदेश
(B) अनुस्मारक
(C) प्रेस-विज्ञप्ति
(D) ज्ञापन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
63. ‘कृतज्ञ’ शब्द के लिए सही वाक्यांश है :
(A) जो किए गए उपकार को न मानता हो
(B) जिस पर बहुत उपकार किए गए हों
(C) जो नया आया हुआ हो
(D) जो किए गए उपकार को मानता हो
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
64. ‘सहानुभूति’ शब्द में उपसर्ग है :
(A) सह
(B) सहा
(C) साह
(D) स
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
65. सूची-I में दिए गए तत्सम शब्दों का मिलान सूची-II में दिए गए उनके समानार्थक तद्भव शब्दों से कीजिए :
| सूची-I (तत्सम) | सूची-II (तद्भव) |
| (a) गोधूम | (i) नौ |
| (b) नव | (ii) आँसू |
| (c) अश्रु | (iii) गेहूँ |
| (d) सूचि | (iv) सुई |
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(i), (d)-(ii)
(B) (a)-(iii), (b)-(i), (c)-(ii), (d)-(iv)
(C) (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(i)
(D) (a)-(iv), (b)-(ii), (c)-(i), (d)-(iii)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
66. ‘मासिक’ में प्रयुक्त प्रत्यय है :
(A) इक
(B) अक
(C) मास
(D) सिक
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
67. ‘तूती बोलना’ मुहावरे का सही अर्थ है :
(A) अड़चन डालना
(B) तंग करना
(C) बुरी राय देना
(D) धाक जमाना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य आसन्न भूतकाल का उदाहरण है ?
(A) श्री अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे ।
(B) चाँद अभी-अभी निकला है ।
(C) मनोज कल पुस्तकालय गया था ।
(D) बस तीव्र गति से दौड़ रही थी ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
69. ‘अंधे के हाथ बटेर लगना’ लोकोक्ति का अर्थ है :
(A) अंधे व्यक्ति को बटेर पक्षी का मिल जाना ।
(B) अंधे व्यक्ति से बड़ा नुकसान हो जाना ।
(C) अयोग्य व्यक्ति को बिना प्रयास के फल प्राप्त हो जाना।
(D) अंधे व्यक्ति को प्रशंसा मिलना ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
70. ‘जगन्नाथ’ का सन्धि-विच्छेद होगा :
(A) जगन + नाथ
(B) जग + अनाथ
(C) जगत् + नाथ
(D) जग + नाथ
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
