111. मध्यकाल और उसके बाद के समय में, राजस्थान में, निम्नलिखित में से कौनसी-पगड़ी की शैली नहीं थी ?
(A) खंजर शाही
(B) शिवशाही
(C) पोमचा
(D) अमरशाही
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
112. राजस्थान सरकार के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री (जून 2025 के अनुसार) कौन हैं ?
(A) मदन दिलावर
(B) गजेन्द्र सिंह
(C) जोगाराम पटेल
(D) किरोड़ी लाल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
113. राम, अजय और असलम के मासिक वेतन 1/15 : 1/10 : 1/6 के अनुपात में हैं। यदि उनके वेतनों में क्रमशः 10%, 10% और 20% की वृद्धि की जाती है, तो उनके वेतनों में अनुपात होगा :
(A) 15:10:48
(B) 22:33:60
(C) 22:30:55
(D) 23:33:60
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
114. बांसवाड़ा, डूंगरपुर और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में बोली जाने वाली बोली को क्या कहा जाता है ?
(A) वागड़ी
(B) ढूंढाड़ी
(C) हाड़ौती
(D) मेवाती
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
115. यदि दो संख्याएँ 5 : 6 के अनुपात में हैं और उनका LCM 210 है, तो उनका HCF होगा :
(A) 11
(B) 7
(C) 14
(D) 10
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
116. 128 का पाँच-आठवाँ, 80 के चार-पाँचवें से कितना प्रतिशत अधिक है ?
(A) 25%
(B) 30%
(C) 35%
(D) 20%
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
117. ₹ 2,50,000 पर 15 महीनों का 12% वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात करें, जब ब्याज अर्धवार्षिक संयोजित हो रहा है।
(A) ₹ 39,300
(B) ₹ 46,802
(C) ₹ 39,327
(D) ₹ 38,400
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
118. भारत के संविधान के अनुसार, प्रत्येक भारतीय नागरिक का यह ______ है कि वह संविधान का पालन करे, साथ ही भारत के राष्ट्र ध्वज और राष्ट्रीय गान का सम्मान करे।
(A) भ्रातृभाव अधिकार
(B) मौलिक कर्तव्य
(C) न्यायिक अधिकार
(D) मौलिक अधिकार
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
119. कोई नाव धारा के अनुकूल (अनुप्रवाह) कुछ दूरी 1 घंटे में तय करती है, जबकि लौटने में उसे 1 1/2 घंटा लगता है। यदि धारा की गति 7 km/h है, तो शांत जल में नाव की गति km/h में क्या है ?
(A) 28 1/2
(B) 24
(C) 35
(D) 21
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
120. A ने एक वस्तु ₹ 800 में खरीदी और उसे 10% लाभ के साथ B को बेच दिया। B ने उसे 15% लाभ के साथ C को बेच दिया। C ने उस वस्तु के लिए कितना मूल्य चुकाया ?
(A) ₹ 976
(B) ₹ 1,000
(C) ₹ 1,012
(D) ₹ 920
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
| Read Also : |
|---|
