Rajasthan Police Sub Inspector Exam Paper 2 (GK & GS) 15 Sep 2021 (Official Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan Police Sub Inspector Exam 2021 (Answer Key)

Rajasthan Police Sub Inspector Exam Paper 2 (GK & GS) 15 Sep 2021 (Official Answer Key)

/

61. भावना जाट, राजस्थान के खिलाड़ियों में से एक जिसने टोक्यो ओलम्पिक 2020 में भाग लिया, राजस्थान के किस जिले से है ?
(4) डूंगरपुर
(3) भरतपुर
(2) उदयपुर
(1) राजसमन्द

Show Answer/Hide

Answer – (1)

62. राष्ट्रीय विधि विज्ञान (फॉरेंसिक साइंस) विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित है ?
(4) आन्ध्र प्रदेश
(3) मध्य प्रदेश
(2) गुजरात
(1) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (2)

63. राजस्थान मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2021 के सम्बन्ध में कौन से कथन सही हैं ?
(A) मीटर्ड कृषि उपभोक्ताओं को राज्य सरकार बिजली के बिल पर अधिकतम ₹ 12,000 प्रति वर्ष अनुदान प्रदान करेगी।
(B) इस योजना पर सालाना ₹ 600 करोड़ खर्च किए जायेंगे।
(C) इस योजना का लाभ मई 2021 से प्रारम्भ हो जाएगा।
(D) केन्द्र या राज्य सरकार के कर्मचारी व आयकर देने वाले इस योजना के तहत कृषि उपभोक्ता अनुदान के लिए पात्र नहीं होंगे।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए :
(4) केवल (A), (C) और (D)
(3) केवल (A), (B) और (D)
(2) केवल (A), (B) और (C)
(1) केवल (A) और (B)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

64. राजस्थान के 13वें (तेरहवें) लोकायुक्त –
(4) न्यायमूर्ति मिलाप चन्द जैन
(3) न्यायमूर्ति जी.एल. गुप्ता
(2) न्यायमूर्ति प्रताप कृष्ण लोहरा
(1) न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

65. जुलाई, 2021 में शुरू किए गए राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स उत्कृष्टता पुरस्कारों से कौन सा केन्द्रीय मंत्रालय जुड़ा हुआ है ?
(4) कृषि मंत्रालय
(3) सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय
(2) एम.एस.एम.ई. मंत्रालय
(1) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

Show Answer/Hide

Answer – (1)

66. अक्टूबर, 1857 में विद्रोह के समय कोटा में अंग्रेज पोलिटीकल एजेन्ट कौन था ?
(4) रिचर्ड

(3) मेजर बर्टन
(2) पैथिक लॉरेन्स
(1) जॉर्ज लॉरेन्स

Show Answer/Hide

Answer – (3)

67. जयपुर स्थित हवामहल का निर्माण किसने करवाया ?
(4) सवाई प्रतापसिंह
(3) सवाई जयसिंह द्वितीय
(2) सवाई जयसिंह प्रथम
(1) सवाई मानसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (4)

68. “बणी-ठणी” चित्र के चित्रकार का क्या नाम था ?
(4) अमरसिंह
(3) निहालचन्द
(2) मनमोहन देव
(1) निर्मल देव

Show Answer/Hide

Answer – (3)

69. राव जोधा ने किस वर्ष में जोधपुर नगर की स्थापना की ?
(4) 1526 ई.
(3) 1539 ई.
(2) 1459 ई.
(1) 1113 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (2)

70. राजस्थान में 1857 की क्रान्ति किस स्थान से प्रारंभ हुई ?
(4) सिरोही
(3) भरतपुर
(2) एरिनपुरा
(1) नसीराबाद

Show Answer/Hide

Answer – (1)

71. उन महाराणा का क्या नाम था जो केसरीसिंह बारहठ की “चेतावनी रा चुंगटिया” से इस कदर प्रभावित हो गए थे कि उन्होंने दिल्ली दरबार के लिए अपनी यात्रा रद्द कर दी ?
(4) महाराणा जयसिंह
(3) महाराणा श्यामसिंह
(2) महाराणा प्रतापसिंह
(1) महाराणा फतहसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (1)

72. सन्त मीराबाई का जन्म स्थान “कुडकी” वर्तमान में राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(4) पाली
(3) राजसमंद
(2) चित्तौड़गढ़
(1) उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

73. पुरास्थल ‘आहड़’ से प्राप्त प्राचीन अवशेष संबंधित है
(4) पुरापाषाण युग से
(3) ताम्रपाषाण युग से
(2) लौह युग से
(1) काँस्य युग से

Show Answer/Hide

Answer – (3)

74. ‘रांगड़ी’ और ‘नीमाड़ी’ उप-बोलियाँ हैं ।
(4) मेवाती की
(3) मेवाड़ी की
(2) मालवी की
(1) वागड़ी की

Show Answer/Hide

Answer – (2)

75. राजस्थान में निम्नलिखित में से किस स्थान पर तेजाजी की स्मृति में पशु मेला आयोजित होता है ?
(4) तिलवाड़ा
(3) परबतसर
(2) आसीन्द
(1) देशनोक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

76. लोकदेवता गोगाजी की जन्म स्थली है :
(4) खरनाल
(3) रामदेवरा
(2) ददरेवा
(1) गोगामेड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

77. आबानेरी स्थित हर्षत माता का मंदिर मूल रूप से किसे समर्पित था ?
(4) भगवान इंद्र
(3) भगवान गणेश
(2) भगवान विष्णु
(1) भगवान शिव

Show Answer/Hide

Answer – (2)

78. मेरियाना खाई किस महासागर में स्थित है ?
(4) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(3) पूर्वी प्रशान्त महासागर
(2) पश्चिमी प्रशान्त महासागर
(1) दक्षिणी अटलांटिक महासागर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

79. जैव-ऑक्सीजन माँग निम्नलिखित में से किसके लिए एक मानक मापदंड है ?
(4) उच्च तुंगता क्षेत्रों में ऑक्सीजन स्तरों के आकलन के लिए।
(3) जलीय पारिस्थितिक-तंत्रों में प्रदूषण जाँचने के लिए।
(2) वन पारिस्थितिक-तंत्रों में ऑक्सीजन स्तरों के अभिकलन के लिए।
(1) रक्त में ऑक्सीजन स्तर मापने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (3)

80. भारत छोड़ो आंदोलन के समय किसने “करो या मरो” नारा दिया था ?
(4) लोकमान्य तिलक
(3) सुभाषचन्द्र बोस
(2) महात्मा गांधी
(1) जवाहरलाल नेहरू

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2 Comments

    • 86 का भी गलत है स्वेज नहर भूमध्य और लाल सागर को मिला ती है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!