41. विराम चिह्नों के प्रयोग से संबंधित कौन सा विवरण सही नहीं है ?
(1) लिखने में जब कोई शब्द छूट जाता है, तब उसके स्थान पर कोष्ठक चिह्न का प्रयोग किया जाता है।
(2) द्वंद्व समास के पदों के मध्य प्राय: योजक चिह्न लगाया जाता है।
(3) किसी संज्ञा को संक्षेप में लिखने के लिए लाघव/संक्षेपक चिह्न का प्रयोग किया जाता है।
(4) किसी के महत्त्वपूर्ण वचन उद्धृत करने के लिए अवतरण चिह्न का प्रयोग किया जाता है।
Show Answer/Hide
42. ‘सोने में सुगंध होना’ मुहावरे का उपयुक्त भावार्थ
(1) मनोवांछित सफलता अर्जित करना।
(2) सोने की गुणवत्ता बढ़ जाना।
(3) असंभव लगने वाले काम का सहजता से हो जाना।
(4) किसी बहुत बढ़िया चीज में और अधिक विशेषता होना।
Show Answer/Hide
43. ‘अधिकार या अवसर पाकर मनमाना अंधेर करना’, भावार्थ व्यक्त करने वाला मुहावरा है –
(1) चाम के दाम चलाना
(2) हाथ कंगन को आरसी क्या
(3) हवाई किले बनाना
(4) आँखों में धूल झोंकना
Show Answer/Hide
44. किस लोकोक्ति का भावार्थ सही नहीं है ?
(1) हाथी का बोझ हाथी ही उठाता है – बड़ा काम बड़े ही कर सकते है
(2) कौओं के कोसे ढोर नहीं मरते – बुरे आदमी की बद्दुआ से कुछ नहीं होता
(3) ओस चाटे प्यास नहीं बुझती – कृपण व्यक्ति सबकुछ होते हुए भी भूखा ही रहता है
(4) गुड़ खाए, गुलगुलों से परहेज – बनावटी परहेज
Show Answer/Hide
45. किस विकल्प में मुहावरे का भावार्थ सही नहीं
(1) कान पर जूँ न रेंगना – तनिक भी असर न पड़ना
(2) उड़ती चिड़िया पहचानना – अत्यंत कठिन कार्य करना
(3) अपना-सा मुँह लेकर रह जाना – लज्जित होकर रह जाना
(4) छाती पर साँप लोटना – घोर ईर्ष्या होना
Show Answer/Hide
46. ‘न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी’ लोकोक्ति का भावार्थ है ।
(1) विपक्षी से बढ़कर कौशल दिखाना
(2) समस्या को जड़ से मिटाना
(3) आश्रयदाता पर ही रोब जमाना
(4) किसी को उसी की चाल से हराना
Show Answer/Hide
47. ‘घर के योग्य व्यक्ति की उपेक्षा कर अन्य को सम्मान देना’ भावार्थ से संबंधित लोकोक्ति है
(1) घर की मुर्गी दाल बराबर
(2) बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद
(3) घर का जोगी जोगणा, आन गाँव का सिद्ध
(4) धोबी का कुत्ता, घर का न घाट का
Show Answer/Hide
48. किस विकल्प में हिन्दी पारिभाषिक रूप सही है ?
(1) Moral obligation = नैतिक समर्थन
(2) Vigilance = सतर्क
(3) Sub judice = न्यायाधीन
(4) Minutes = कार्य योजना
Show Answer/Hide
49. ‘Supersede’ का हिंदी पारिभाषिक है
(1) अधिक्रमण करना
(2) अधिगमन करना
(3) अधिग्रहण करना
(4) अतिक्रमण करना
Show Answer/Hide
50. ‘बुरी संगत का फल बुरा ही होता है’ – इस आशय के लिए उपयुक्त लोकोक्ति है
(1) खून सिर चढ़कर बोलता है
(2) चोर चोरी से जाए हेराफेरी से न जाए
(3) कोयले की दलाली में हाथ काले
(4) चोर की दाढ़ी में तिनका का सही
Show Answer/Hide
51. ‘Cognizable offence’ पारिभाषिक है –
(1) जघन्य अपराध
(2) अक्षम्य अपराध
(3) क्षमायोग्य अपराध
(4) संज्ञेय अपराध
Show Answer/Hide
52. किस विकल्प में हिन्दी पारिभाषिक रूप सही नहीं है ?
(1) Attachment = कुर्की
(2) Bad conduct = दुर्व्यवहार
(3) Punitive = दंडात्मक
(4) Good faith = सद्भाव
Show Answer/Hide
53. Temperamental’ का सही पारिभाषिक है,
(1) खुशमिज़ाज
(2) भुलक्कड़
(3) तुनकमिज़ाज
(4) स्थितप्रज्ञ
Show Answer/Hide
54. ‘Record’ का सही पारिभाषिक नहीं है
(1) सूचित करना
(2) दर्ज करना
(3) कीर्तिमान
(4) अभिलेख
Show Answer/Hide
55. निम्नलिखित में ‘Return’ का हिंदी पारिभाषिक नहीं है :
(1) विवरणी
(2) प्रतिफल
(3) निर्वाचित करना
(4) पुनरीक्षण
Show Answer/Hide
56. निम्नलिखित में असंगत हिन्दी पारिभाषिक है :
(1) Deponent = अभिसाक्षी
(2) Personnel = कार्मिक
(3) Wilful = जानबूझकर
(4) Perjury = शपथपूर्वक
Show Answer/Hide
57. कौन सा शब्द ‘Award’ का हिंदी समकक्ष नहीं है :
(1) पुरस्कार
(2) ग्रहण करना
(3) अधिनिर्णय
(4) पंचाट
Show Answer/Hide
58. संधि विच्छेद की दृष्टि से कौन सा विकल्प सही नहीं है ?
(1) विवादास्पद = विवाद + अस्पद
(2) अन्वीक्षण = अनु + ईक्षण
(3) ऊहापोह = ऊह + अपोह
(1) मतैक्य = मत + ऐक्य
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित में गलत संधि विच्छेद है :
(1) प्रतिष्ठा = प्रति + स्था
(2) जगदीश = जगत + ईश
(3) पद्धति = पद् + हति
(4) निषेध = नि + सेध
Show Answer/Hide
60. किस शब्द का संधि विच्छेद सही है ?
(1) चिदाभास = चित् + आभास
(2) स्वल्प = स्व + अल्प
(3) पित्राज्ञा = पित्र + आज्ञा
(4) सदाचार = सदा + आचार
Show Answer/Hide