Rajasthan Police Sub Inspector Exam 2021 (Answer Key)

Rajasthan Police Sub Inspector Exam Paper 1 (Hindi) 13 Sep 2021 (Official Answer Key)

September 13, 2021

61. ‘अपने पैरों पर खड़े होना’ का भावार्थ है
(1) बिना किसी छड़ी आदि के अपने आप आगे बढ़ना
(2) छोटे बच्चों का चलना सीखना
(3) आत्मनिर्भर होना
(4) सावधानीपूर्वक चलना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

62. Authority शब्द का सुसंगत पारिभाषिक शब्द नहीं है :
(1) प्राधिकरण
(2) लेखकीय अधिकार
(3) अधिकारी विद्वान
(4) प्राधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (2)

63. किस विकल्प में सुसंगत पारिभाषिक शब्द नहीं है ?
(1) Act = अधिनियम की
(2) Legible = सुवाच्य
(3) Retrospective = भूतलक्षी
(4) Transport = आयात-निर्यात है

Show Answer/Hide

Answer – (4)

64. किस विकल्प में गलत पारिभाषिक शब्द है ?
(1) Reimbursement = प्रतिपूर्ति
(2) Indemnity = क्षतिपूर्ति
(3) Apprentice = प्रशिक्षण
(4) Juvenile Court = किशोर न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (3)

65. Gross Misconduct के लिए समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द होगा :
(1) घोर अशिष्टता
(2) भारी अपचारिता
(3) घोर कदाचार
(4) सकल दुर्व्यवहार

Show Answer/Hide

Answer – (3)

66. Jurisdiction के लिए समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द होगा:
(1) क्षेत्राधिकार

(2) विशेषाधिकार
(3) विशिष्ट क्षेत्र
(4) कार्यक्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (1)

67. Approach शब्द का असंगत पारिभाषिक शब्द है :
(1) सिफ़ारिश
(2) दृष्टिकोण
(3) उपमार्ग
(4) पहुँच

Show Answer/Hide

Answer – (1)

68. किस शब्द का संधि-विच्छेद सही नहीं है ?
(1) अनुष्ठान = अनु + स्थान
(2) परिणत = परि + नत
(3) आद्योपांत = आदि + उपांत
(4) सच्छास्त्र = सत् + शास्त्र

Show Answer/Hide

Answer – (3)

69. इनमें से कौन सा संधि-शब्द सही नहीं है ?
(1) मनः + ताप = मनस्ताप
(2) निः + रोग = नीरोग
(3) तथा + एव = तथैव
(4) रवि + इन्द्र = रविन्द्र

Show Answer/Hide

Answer – (4)

70. इनमें से कौन सा संधि-शब्द गलत है ?
(1) सत् + मार्ग = सद्मार्ग
(2) सत् + गति = सद्गति
(3) चित् + मय = चिन्मय
(4) सत् + जन = सज्जन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

71. निम्नलिखित में से किस शब्द की संधि सही है ?
(1) राम + ईश = रमेश
(2) शीत + ऋतु = शीतर्तु
(3) गति + अवरोध = गत्यावरोध
(4) स्त्री + उचित = स्त्रीयोचित

Show Answer/Hide

Answer – (2)

72. किस शब्द की संधि सही नहीं है ?
(1) सत् + चरित्र = सच्चरित्र
(2) वाक् + ईश = वागीश
(3) षट् + आनन = षडानन
(4) तत् + उपरांत = तदोपरांत

Show Answer/Hide

Answer – (4)

73. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द संधि रहित है?
(1) फलस्वरूप
(2) तल्लीन
(3) परिणाम
(4) अनुच्छेद

Show Answer/Hide

Answer – (1)

74. किस विकल्प में द्वंद्व समास नहीं है ?
(1) चालचलन
(2) हानिलाभ
(3) मातापिता
(4) परमपिता

Show Answer/Hide

Answer – (4)

75. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द उपसर्ग रहित है ?
(1) आरोह
(2) आनंद
(3) आकार
(4) आसन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

76. किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों प्रयुक्त हुए है ?
(1) अधुनातन
(2) अधिकारी
(3) सुंदरता
(4) आलंकारिक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

77. द्वंद्व समास का उदाहरण है
(1) गौशाला
(2) मनचाहा
(3) शीतोष्ण
(4) प्रत्यक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (3)

78. किस विकल्प में कर्मधारय समास नहीं है ?
(1) लघुकथा
(2) आपबीती
(3) देहलता
(4) नीलगाय

Show Answer/Hide

Answer – (2)

79. इनमें से किस विकल्प में तत्पुरुष समास है ?
(1) तुलसीकृत
(2) मंदबुद्धि
(3) कामकाज
(4) आमरण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

80. किस शब्द में ‘गार’ प्रत्यय का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(1) रोजगार
(2) मददगार
(3) यादगार
(4) स्नानागार

Show Answer/Hide

Answer – (4)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop