Rajasthan Police Constable Paper 2022 Answer key

Rajasthan Police Constable Exam Paper – 14 May 2022 (2nd Shift) (Memory Based Questions)

/

21. 2021 में चयनित 4 आर्द्र भूमि कौनसी है?
Answer – हरियाणा के भिंडावास वन्यजीव अभयारण्य, सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान तथा गुजरात के थोल झील वन्यजीव अभयारण्य, वाधवाना आर्द्रभूमि

22. बाल संरक्षण आयोग की स्थापना कब की गई?
Answer – 2007

23. स्वतंत्रा के समय राजस्थान के किन जिलों में लोक सेवा आयोग काम कर रहा था ?
Answer – जोधपुर, बीकानेर, जयपुर

24. मौर्य शासन के बाद तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में कौन-से वंश ने शासन किया?
Answer – सातवाहन

25. Window 10 से पहले का वर्ज़न कौन-सा था ?
Answer – Windows 8

26. टास्क बार के दाहिने कोने में क्या अंकित होता हैं ?
Answer – Time & Date

27. किसी भी पैराग्राफ को चेंज करने के लिए किस Key का प्रयोग किया जाता हैं ?
Answer – Enter

28. मानक के बोर्ड में Alt तथा Enter Key की संख्या कितनी होती हैं ?
Answer – 2

29. ब्लू सिटी किसे कहाँ जाता है ?
Answer – जोधपुर

30. किसी भी प्रोग्राम को सेंटर पर लाने के लिए किस शॉर्ट कट के का प्रयोग होता हैं ?
Answer – Ctrl + E

31. राजस्थान मे सर्वोच्च चोटी ?
Answer – गुरुशिखर

32. गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे ?
Answer – गोपाल कृष्ण गोखले

33. राजस्थान के लोकायुक्त का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
Answer – 5 वर्ष

 

Read Also :

Read Related Posts

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!