141. ‘राजस्थान में जगत नामक गाँव में स्थित होने के कारण, मंदिर को जगत मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।’ तो उस मंदिर का नाम बताइए जिसका उल्लेख यहाँ किया गया है।
(A) साई धाम मंदिर
(B) करणी माता मंदिर
(C) गलताजी मंदिर
(D) अंबिका माता मंदिर
Show Answer/Hide
142. निम्नलिखित में से कौन सा किला चौहान द्वारा बनवाया गया माना जाता है और जिस पर दिल्ली के शासक अला-उद-दीन खिलजी द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया था?
(A) आमेर का दुर्ग
(B) रणथंभौर का किला
(C) चित्तौड़गढ़ किला
(D) मेहरानगढ़ किला
Show Answer/Hide
143. मोजरी का संबंध ______ से है।
(A) चित्रकारी
(B) कालीन
(C) जूते
(D) आभूषण
Show Answer/Hide
144. निम्नलिखि में से कौन सा राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत की पहली आपातकालीन लैंडिंग सुविधा के संबंध में सही है?
(A) इसका उद्घाटन 9 अक्टूबर 2021 को हुआ था।
(B) इसका उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हुआ था।
(C) इसका निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 925A पर गंधव भास्कर खंड पर किया गया है।
(D) इसका निर्माण अजमेर, राजस्थान में किया गया है, जिसका उपयोग भारतीय वायुसेना के विमानों द्वारा आपात स्थिति में लैंडिंग के लिए किया जाता है।
Show Answer/Hide
145. निम्नलिखित में से कौन सा शहर नमदा बनाने के लिए प्रसिद्ध है?
(A) टोंक
(B) भीलवाड़ा
(C) उदयपुर
(D) कोटा
Show Answer/Hide
146. निम्नलिखित में से कौन सा कथन संत दादू दयाल के बारे में सही नहीं है?
(A) उन्हें करुणा के संत के रूप में जाना जाता है।
(B) उनका जन्म इलाहाबाद में 1544 ईस्वी में हुआ था।
(C) वह दादू-पंथ के संस्थापक थे।
(D) वह 1603 ईस्वी में अपनी मृत्यु तक राजस्थान राज्य के नारायण में रहे।
Show Answer/Hide
147. नीचे दिए गए विवरण से राजस्थान के मेले की पहचान कीजिए।
- यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा मेला है।
- इस मेले में हर साल लगभग 70,000 बैल, ऊंट और घोड़ों का व्यापार होता है।
(A) बीकानेर ऊँट मेला
(B) जोधपुर नागौर मेला
(C) गणगौर मेला
(D) पुष्कर मेला
Show Answer/Hide
148. आर.सी. निगम द्वारा ‘जनगणना में मातृभाषाओं पर भाषा पुस्तिका’ में, किस भाषा को विस्तृत क्षेत्र में प्रसारित पश्चिमी राजस्थान की प्रमुख बोली के रूप में वर्गीकृत किया गया है और देशी वक्ताओं द्वारा भाषण के एक सामान्य रूप के रूप में भी लिखा गया है जो संपूर्ण देश में फैले हुए पाए जाते हैं?
(A) शेखावाटी
(B) मारवाड़ी
(C) धुंधारी
(D) हड़ौती
Show Answer/Hide
149. नीचे दिए गए विकल्पों में से लेखक और उनके लेखन के साथ सही मिलान की पहचान कीजिए।
(A) वंश भास्कर – केसरी सिंह बारहठ
(B) चेतावनी रा चूंगट्या – मलिक मोहम्मद जायसी
(C) वीर विनोद (मेवाड़ का इतिहास) – श्यामल दास
(D) पद्मावत – सूर्यमल मिश्रण
Show Answer/Hide
150. खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सहयोग से जुलाई 2021 में जैसलमेर में किस उद्देश्य हेतु परियोजना BOLD का शुभारंभ किया?
(A) मरुस्थलीकरण को प्रतिबंध और ग्रामीण अर्थव्यवस्था का समर्थन करना
(B) महिलाओं और बालिकाओं को शोषण से बचाना
(C) हथकरघा और सूक्ष्म उद्योगों को लोकप्रिय बनाना
(D) बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलना
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
I m happy