141. प्रसिद्ध भातखंडे संगीत विद्यालय ______ में स्थित है।
(A) गाज़ियाबाद
(B) आगरा
(C) लखनऊ
(D) वाराणसी
Show Answer/Hide
142. पंथी नृत्य, ______ के लोक नृत्य के सबसे महत्वपूर्ण प्रकारों में से एक है।
(A) छत्तीसगढ़
(B) असम
(C) नगालैंड
(D) हिमाचल प्रदेश
Show Answer/Hide
143. भारत को वर्ष 2022 में ______ तक फीफा U17 महिला विश्व कप की मेजबानी करनी है।
(A) 11 से 30 अगस्त
(B) 11 से 30 सितंबर
(C) 11 से 30 अक्टूबर
(D) 11 से 30 नवंबर
Show Answer/Hide
144. निम्नलिखित में से किसने 10 अक्टूबर, 2021 को अपनी 83वें मिनट की स्ट्राइक के रूप में 77वां अंतरराष्ट्रीय गोल मारकर महान पेले की बराबरी की?
(A) बाईचुंग भूटिया
(B) शब्बीर अली
(C) सुनील छेत्री
(D) गुरप्रीत सिंह संधू
Show Answer/Hide
145. अक्टूबर 2021 में किस शहर ने INF (इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन) यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी की?
(A) रियाद
(B) जेद्दाह
(C) दुबई
(D) शारजाह
Show Answer/Hide
146. कर्नाटक के होसापेटे में स्थित ______ को स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके विकसित किया गया था और यह स्थानीय लौह अयस्क और चूना पत्थर का उपयोग करता है।
(A) विजयनगर इस्पात संयंत्र
(B) भिलाई इस्पात संयंत्र
(C) बोकारो इस्पात संयंत्र
(D) दुर्गापुर इस्पात संयंत्र
Show Answer/Hide
147. किशोर जनसंख्या को सामान्यतः किस आयु वर्ग में समूहित किया जाता है?
(A) 10-19 वर्ष की आयु के बीच
(B) 6-19 वर्ष की आयु बीच
(C) 4-99 वर्ष की आयु के बीच
(D) 13-19 वर्ष की आयु के बीच
Show Answer/Hide
148. भारत सरकार ने किस वर्ष एक व्यापक परिवार नियोजन कार्यक्रम शुरू किया था?
(A) 1942 में
(B) 1962 में
(C) 1952 में
(D) 1975 में
Show Answer/Hide
149. अशोधित मृत्यु दर क्या है?
(A) किसी विशेष क्षेत्र में प्रति हजार जनसंख्या पर किसी विशेष वर्ष में होने वाली मौतों की संख्या।
(B) किसी दिए गए वर्ष के दौरान कुल जनसंख्या के प्रति 1000 मध्य-वर्ष के दौरान पूरे देश में जनसंख्या में होने वाली मौतों की संख्या।
(C) कुल जनसंख्या के प्रति 1000 मध्य वर्ष के दौरान किसी दिए गए भौगोलिक क्षेत्र के लिए जनसंख्या में होने वाले जन्मों की संख्या।
(D) किसी दिए गए वर्ष के दौरान कुल जनसंख्या के प्रति 1000 मध्य वर्ष के दौरान पूरे देश में जनसंख्या में होने वाले जन्मों की संख्या।
Show Answer/Hide
150. आधार जनसंख्या क्या है?
(A) एक निश्चित समयावधि के अंत में किसी क्षेत्र की कुल जनसंख्या।
(B) एक निश्चित समयावधि की शुरुआत में किसी क्षेत्र की कुल जनसंख्या।
(C) एक निश्चित समयावधि की शुरुआत में किसी क्षेत्र में हुए जन्मों की कुल संख्या।
(D) किसी निश्चित समयावधि की शुरुआत में किसी क्षेत्र में हुई मृत्यु की कुल संख्या।
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|