122. राजस्थान में इस धात्विक खनिज के भंडार मुख्य रूप से बाँसवाड़ा जिलों में पाए जाते हैं, जहां यह गुरिया से रथिमुरी तक 22 km की दूरी तक फैली हुई पट्टी तक संकुचित है। इसके छोटे निक्षेप, गाँव नेगड़िया (राजसमंद) , छोटी-सर, बड़ी-सर (उदयपुर) के पास भी स्थित हैं। धात्विक खनिज की पहचान करें।
(A) टंगस्टन
(B) मैंगनीज
(C) सोना
(D) लोहा
Show Answer/Hide
123. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत लगभग कितना है?
(A) 51.87
(B) 48.13
(C) 75.10
(D) 66.11
Show Answer/Hide
124. राजस्थान के संदर्भ में कौन-सा विकल्प सही सुमेलित है?
(A) सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला – उदयपुर
(B) सबसे कम जनसँख्या वाला जिला – जयपुर
(C) सबसे कम साक्षरता दर वाला जिला – जालौर
(D) सबसे अधिक साक्षरता दर वाला जिला – जयपुर
Show Answer/Hide
125. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) अनुसूचित जनजाति जनसंख्या- कुल जनसंख्या का 13.58 है
(B) कुल घरेलू उद्योग के श्रमिक- कुल श्रमिकों के प्रतिशत का 16.58 है
(C) कुल कृषि मजदूर- कुल श्रमिकों के प्रतिशत का 45.6% है
(D) कुल कृषक- कुल श्रमिकों के प्रतिशत का 2.4% है
Show Answer/Hide
126. राजस्थान राज्य की चौथी औद्योगिक नीति किस वर्ष बनी जिसने राजस्थान को उद्योगों के लिए सबसे पसंदीदा स्थान बना दिया?
(A) 1994
(B) 1998
(C) 1980
(D) 2019
Show Answer/Hide
127. ग्यारहवीं योजना अवधि (20072012) के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सा मार्गदर्शक कारक था?
(A) रोजगार के अवसर पैदा करना
(B) अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना
(C) सुशासन और राजकोषीय सुधार सुनिश्चित करना और आर्थिक बुनियादी ढांचे का निर्माण करना
(D) गरीबी और क्षेत्रीय विषमताओं में सारभूत कमी करना
Show Answer/Hide
128. राजस्थान में जल संसाधन विभाग में सतही जल की उपलब्धता के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प सही सुमेलित है?
(A) प्रमुख टैंक -3331
(B) मध्यम टैंक -24
(C) लघु टैंक – 84
(D) जल संचयन संरचना – 74271
Show Answer/Hide
129. राजस्थान राज्य औद्योगिक और निवेश निगम (रीको) ने कृषि आधारित उद्योगों के विकास के लिए चार कृषि खाद्य उद्यान विकसित किए हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा उनमें से एक नहीं है?
(A) कोटा
(B) श्रीगंगानगर
(C) अलवर
(D) जयपुर
Show Answer/Hide
130. सहयोग योजना के तहत बी.पी.एल. (BPL) परिवारों की लड़कियों के विवाह पर दो लड़कियों तक को सहायता प्रदान की जाती है। इसमें सहायता राशि कितनी थी?
(A) ₹10,000
(B) ₹20,000
(C) ₹12,000
(D) ₹15,000
Show Answer/Hide
131. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या ______ थी।
(A) राज्य की कुल जनसंख्या का लगभग 13.47%
(B) राज्य की कुल जनसंख्या का लगभग 15.2%
(C) राज्य की कुल जनसंख्या का लगभग 16.6%
(D) राज्य की कुल जनसंख्या का लगभग 12.44%
Show Answer/Hide
132. स्वयं सिद्ध योजना किसके लिए है?
(A) अनाथ बच्चियों की सुरक्षा के लिए
(B) बेघर वृद्धों के लिए
(C) संकटग्रस्त महिलाओं के आश्रय और पुनर्वास के लिए
(D) शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों के लिए
Show Answer/Hide
133. 30 मार्च 1949 को जयपुर में राजस्थान संघ का उद्घाटन किसने किया था?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(C) इंदिरा गांधी
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
Show Answer/Hide
134. निम्नलिखित विकल्पों में 1949 में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और राज्य में से कौन-सा विकल्प सही सुमेलित है?
(A) न्यायमूर्ति आनंद नारायण कौल – कोटा
(B) न्यायमूर्ति के.के. शर्मा – भरतपुर
(C) न्यायमूर्ति त्रिलोचन दत्त – अलवर
(D) न्यायमूर्ति क्षेमचंद गुप्ता – बीकानेर
Show Answer/Hide
135. राजस्थान विधान सभा के विपक्ष के नेता श्री गुलाब चंद कटारिया के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है?
(A) वे 1987-1990 तक राजस्थान के जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष और महासचिव रहे हैं
(B) वे 2014 से 2018 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे
(C) वे 1989 से 1991 तक 9वीं लोकसभा के सदस्य रहे हैं
(D) वे 08/12/2003 से 30/05/2004 राजस्थान विधान सभा में विपक्ष के नेता रहे हैं
Show Answer/Hide
136. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) न्यायमूर्ति बोबडे
(B) न्यायमूर्ति एन.वी. रमण
(C) न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास
(D) न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित
Show Answer/Hide
137. राज्य निर्वाचन आयोग (एस.ई.सी.), राजस्थान पंचायती राज संस्थानों (पी.आर.आई) के चुनाव आयोजित करता है। इन चुनावों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही सुमेलित है?
(A) पहला चुनाव : 1965
(B) दूसरा चुनाव : 1970
(C) तीसरा चुनाव : 1978
(D) चौथा चुनाव : 1988
Show Answer/Hide
138. अंबर/आमेर पैलेस, राजस्थान के ______ जिले में स्थित है।
(A) प्रतापगढ़
(B) जालौर
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
Show Answer/Hide
139. विशालकाय तारागढ़ किले की जमीनी स्तर से ऊंचाई कितनी है?
(A) लगभग 1300 फीट
(B) लगभग 1400 फीट
(C) लगभग 1500 फीट
(D) लगभग 1200 फीट
Show Answer/Hide
140. निम्नलिखित में से राजस्थान का जल किला कौन सा है?
(A) कुम्भलगढ़ किला
(B) जैसलमेर किला
(C) गागरौन किला
(D) चित्तौड़ किला
Show Answer/Hide