Rajasthan Police Constable Exam – 13 May 2022 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 13 May 2022 (1st Shift) (Official Answer Key)

/

राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police), द्वारा आयोजित Rajasthan Police Constable की परीक्षा 13 मई 2022 से 16 मई 2022 तक आयोजित की गई थी, इस Rajasthan Police Constable Exam Paper 13 May 2022 के प्रथम पाली (First Shift) का सम्पूर्ण प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी से साथ (Full Question Paper With Official Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध कराया गया है-

पोस्ट (Post) :- RPSC Police Constable Exam 2022
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- Rajasthan Police 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 13 May 2022 (Morning Shift) 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

Rajasthan Police Constable Exam Paper 13 May 2022 – 1st Shift
(Official Answer Key)

1. उस विकल्प को चुनें जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है।
2 : 24 : : 5 : ?
(A) 302
(B) 102
(C) 201
(D) 210

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर-समूह से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है।
BTRDE : CEFSU : : RSVYT : ?
(A) SVTWA
(B) SUTWZ
(C) STUWZ
(D) STVWZ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरी आकृति से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरी आकृति पहली आकृति से संबंधित है।
Rajasthan Police Constable Exam – 13 May 2022 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा विकल्प अन्य विकल्पों से संबंधित नहीं है?
(A) निर्धारण (Assessment)
(B) परीक्षण (Examination)
(C) अन्वेषण (Investigation)
(D) निदान (Diagnosis)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. एक कूट भाषा में, JUDGEMENT को UTNMJGEED लिखा जाता है। उसी भाषा में PUNI SHMENT को क्या लिखा जाएगा?
(A) UTSPMNNIHE
(B) UTSPNNMJHE
(C) UTSPNNMIHE
(D) UVSPNNMIHE

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. यदि एक कूट भाषा में, GAME का कोड 104 है और PLAY का कोड 216 है, तो आप उसी भाषा में WIN को कैसे लिखेंगे?
(A) 118
(B) 128
(C) 132
(D) 138

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. एक व्यक्ति का अपने मित्र से परिचय कराते हुए, अमीना कहती है, “उसके पिता मेरे पिता के इकलौते पुत्र हैं”। अमीना उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है?
(A) बुआ
(B) माँ
(C) बहन
(D) भतीजी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. पाँच सदस्यों के एक परिवार में, L, O का पुत्र है। K की बहन 0, M से विवाहित है जो E के पिता है। दिए गए विकल्पों में से कौन सा कथन सही है?
(A) E, O की पुत्री है।
(B) M, K का जीजा है।
(C) E, L की बहन है।
(D) O के दो पुत्र हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. यदि एक दिशादर्शक खंभे (फलक) को इस प्रकार घुमाया जाता है कि उसका उत्तर-पूर्व लिखित फलक, उत्तर-पश्चिम को इंगित करता है और दक्षिण-पूर्व लिखित फलक उत्तर-पूर्व को इंगित करता है और इसी भाँति अन्य दिशाएँ इंगित होती हैं, तो इसके पूर्व लिखित फलक की दिशा क्या होगी?
(A) उत्तर
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण
(D) दक्षिण-पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. उत्कर्ष अपने घर से चलना शुरू करता है और अपने मित्र के घर पहुँचता है जो पूर्व दिशा में 90 m की दूरी पर है। अपने मित्र से मिलने के बाद वह दाएँ मुड़ता है और 40 m चलता है। फिर वह दाएँ मुड़ता है और 90 m चलता है, अंत में वह अपने बाएँ मुड़ता है और 30 m चलता है। अपने घर से अब वह कितनी दूर और किस दिशा में है?
(A) 70 m, उत्तर
(B) 10 m, उत्तर
(C) 10 m, दक्षिण
(D) 70 m, दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. एक बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए :
I. खिलाड़ी को कम से कम एक जिला स्तरीय टूर्नामेंट जीता हुआ होना चाहिए।
II. खिलाड़ी को राज्य बैडमिंटन सोसायटी का सदस्य होना चाहिए।
III. 1 जनवरी, 2021 को अभ्यर्थी की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए।
हालाँकि, यदि कोई अभ्यर्थी उपरोक्त सभी शर्तों को पूरा करता है, सिवाय

(a) शर्त (II) के, लेकिन सदस्यता लेने को तैयार है, तो उसे एक पूर्व-टूर्नामेंट परीक्षण खेलने की अनुमति दी जा सकती है।
(b) शर्त (III) के, लेकिन एक राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन चैंपियन है, तो उसके मामले पर टूर्नामेंट समिति द्वारा प्रत्येक विशेष स्थिति के तथ्यों के आधार पर विचार किया जा सकता है।
मान लीजिए निम्नलिखित खिलाड़ी का मामला है और उस पर निर्णय लें :
दो साल पहले मुकुल ने 13 वर्ष की आयु में राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती थी। वह 6 वर्ष की आयु से राज्य बैडमिंटन सोसायटी का सदस्य हैं।
(A) मुकुल को टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति मिलेगी।
(B) मुकुल को टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति नहीं मिलेगी।
(C) मुकुल का मामला टूर्नामेंट समिति के पास भेजा जाएगा।
(D) निर्णय लेने के लिए जानकारी अपर्याप्त है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. एक कॉलेज में एक प्राणीशास्त्र व्याख्याता के रूप में भर्ती होने के लिए आवेदक में निम्नलिखित योग्यताएँ होनी चाहिए।
1. न्यूनतम 60% अंकों के साथ प्राणीशास्त्र में स्नातकोत्तर
2. 35 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए।
3. राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
4. अध्यापन में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव हो।
यदि कोई अभ्यर्थी उपरोक्त सभी मानदंडों को पूरा करता है, सिवाय :
(a) (3) के, लेकिन राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की हो, तो उसे साक्षात्कार के लिए अस्थायी रूप से अनुमति दी जा सकती है।
(b) (4) के, तो उसे 3 वर्ष के लिए संविदात्मक पद पर रखा जा सकता है।
मान लीजिए निम्नलिखित अभ्यर्थी का मामला है और निर्णय लें :
मेघना 27 वर्ष की है, वह 708 अंकों के साथ B.Sc. स्नातक है और M.Sc. प्राणीशास्त्र विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण है। उसके पास एक प्रतिष्ठित कॉलेज में अध्यापक के रूप में 5 वर्ष का अनुभव है।
(A) मेघना का चयन कर लिया जाएगा
(B) मेघना का चयन नहीं किया जाएगा
(C) मेघना को साक्षात्कार के लिए अनंतिम रूप से अनुमति दी जाएगी
(D) निर्णय लेने के लिए जानकारी अपर्याप्त है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. ट्रॉमा सेंटर में सुपर स्पेशियलिटी पद के लिए, आवेदक में निम्नलिखित योग्यताएँ होनी चाहिए।
(a) न्यूनतम 50% अंकों के साथ MBBS और न्यूनतम 70% अंकों के साथ MD/ MS हो।
(b) जिला स्तरीय अस्पताल में न्यूनतम 5 वर्ष का कार्य अनुभव हो।
(c) 1 जुलाई, 2020 को 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए।
हालांकि, यदि आवेदक उपरोक्त सभी मानदंड पूरा करता है, सिवाय :
(i) (a) के, लेकिन स्नातक में 70% अंक और MD में 50% प्राप्त किया हुआ हो, साथ ही 5 वर्ष का कार्य अनुभव हो, तो उसके मामले को चयन बोर्ड के पास भेजा जा सकता है।
(ii) (b) के, और उसके पास केवल 3 वर्ष का अनुभव हो, तो उसे शेष वर्षों के अनुभव की प्राप्ति के लिए परिवीक्षा (प्रोबेशन) पर रखा जा सकता है।
मान लीजिए निम्नलिखित अभ्यर्थी का मामला है और निर्णय लें :
काविश 60% अंकों के साथ MBBS डॉक्टर हैं और उसने 82% अंकों के साथ न्यूरोसर्जरी में मास्टर किया हुआ है। वह तीन वर्ष से जिला अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। पिछले वर्ष उन्होंने अपना 34वाँ जन्मदिन मनाया था।
(A) काविश का चयन कर लिया जाएगा
(B) काविश का चयन नहीं किया जाएगा
(C) काविश के मामले को चयन बोर्ड के पास भेजा जाएगा
(D) काविश को दो वर्ष के लिए परिवीक्षा पर रखा जाएगा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. होटल प्रबंधन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए, उम्मीदवार में निम्नलिखित योग्यताएँ होनी चाहिए।
1. न्यूनतम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए।
2. प्रथम श्रेणी में इंटरमीडिएट पूरा किया हो।
3. प्रवेश परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त किया हो।
4. 1 लाख रुपए के पाठ्यक्रम शुल्क का भुगतान करने में सक्षम हो।
यदि अभ्यर्थी उपरोक्त सभी मानदंडों को पूर्ण करता है, सिवाय :
(a) शर्त 2 के, लेकिन प्रवेश परीक्षा में 858 अंक प्राप्त किया हो, तो उसके मामले को अध्यक्ष के पास भेजा जाएगा।
(b) शर्त 4 के, लेकिन शुल्क का भुगतान दो किश्तों में करने के लिए तैयार है, तो उसका मामला डीन के पास भेजा जा सकता है।
मान लीजिए निम्नलिखित अभ्यर्थी का मामला है और निर्णय लें :
शिखर ने प्रथम श्रेणी में अपना इंटरमीडिएट पूरा किया है और प्रवेश परीक्षा में उसे 80% अंक मिले हैं। उसकी उम्र 20 वर्ष है और वह दो आसान किश्तों में ट्यूशन फीस देने के लिए तैयार है
(A) निर्णय लेने के लिए जानकारी पर्याप्त नहीं है।
(B) शिखर को प्रवेश मिल जाएगा।
(C) शिखर का मामला डीन के पास भेजा जाएगा।
(D) शिखर के मामले को अध्यक्ष के पास भेजा जाएगा।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. नीचे दिए गए कथन और उसके बाद दो पूर्वधारणाओं का अध्ययन करें और उस उपयुक्त विकल्प का चयन करें जो उस पूर्वधारणा को इंगित करता है जो कथन में अंतर्निहित है।
कथन : “बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन प्रदान करें” – एक कंपनी की नीति
पूर्वधारणा :
(I) प्रोत्साहन लोगों को काम करने के लिए प्रेरित करता हैं।
(II) कर्मचारी प्रोत्साहन के बिना काम नहीं करते हैं।
(A) केवल पूर्वधारणा अंतर्निहित है।
(B) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
(C) या तो पूर्वधारणा I या पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
(D) न तो पूर्वधारणा और न पूर्वधारणा II अंतर्निहित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. नीचे दिए गए कथन और उसके बाद दो पूर्वधारणाओं का अध्ययन करें और उस उपयुक्त विकल्प का चयन करें जो उस पूर्वधारणा को इंगित करता है जो कथन में अंतर्निहित है।
कथन : “असफलता को स्वीकार करें और उससे सीखें”
पूर्वधारणा :
(I) हर किसी को जीवन में कभी न कभी असफल होना चाहिए।
(II) असफलता भी सफलता का एक अवसर है।
(A) केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है।
(B) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
(C) न तो पूर्वधारणा I और न पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
(D) पूर्वधारणा और II दोनों अंतर्निहित हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. नीचे दिए गए कथन और उसके बाद दो पूर्वधारणाओं का अध्ययन करें और उस उपयुक्त विकल्प का चयन करें जो उस पूर्वधारणा को इंगित करता है जो कथन में अंतर्निहित है।
कथन : सरकारी स्कूलों की तुलना में निजी स्कूल बेहतर परिणाम देते हैं।
पूर्वधारणा :
(I) सरकारी स्कूल के छात्र बुद्धिमान नहीं होते हैं।
(II) निजी स्कूल के शिक्षक सरकारी स्कूल के शिक्षकों की तुलना में अधिक योग्य हैं।
(A) केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है।
(B) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
(C) न तो पूर्वधारणा I और न पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
(D) पूर्वधारणा I और II दोनों अंतर्निहित हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. दिए गए विकल्पों में से उस शब्द-युग्म का चयन करें, जिसके दो शब्द आपस में उसी प्रकार संबंधित हैं जैसे निम्नलिखित शब्द-युग्म के दोनों शब्द आपस में संबंधित है।
पुस्तक : पाठ
(A) कागज : अखबार
(B) कॉपी : लिखना
(C) घर : फ्लैट
(D) बाग : पौधा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. दिए गए विकल्पों में से उस शब्द-युग्म का चयन करें, जिसके दो शब्द आपस में उसी प्रकार संबंधित हैं जैसे निम्नलिखित शब्द-युग्म के दोनों शब्द आपस में संबंधित है।
विद्यार्थी : शिक्षक
(A) कप्तान : खिलाड़ी
(B) पशु : प्रशिक्षक
(C) व्यायामशाला : उस्ताद
(D) बीमारी : चिकित्सक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. दिए गए चार अक्षर-समूहों में से तीन किसी भाँति एक-समान है, और एक भिन्न है। भिन्न अक्षरसमूह का चयन करें।
(A) CEHLQ
(B) QSVZE
(C) FHKOP
(D) PRUYD

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!