Rajasthan Patwari 2021 Exam Paper (Answer Key)

Rajasthan Patwari Exam Paper 24 Oct 2021 (2nd Shift) (Official Answer Key)

61. जब एक बार आप उपयुक्त प्रोग्राम और जी डेटा उपलब्ध करा देते हैं, तो कंप्यूटर को इंसानी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं होती । यह लक्षण कहलाता है
(A) एक्यूरेसी
(B) रिलायबिलिटी
(C) वसैलिटी
(D) ऑटोमैटिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. गतिक RAM में भंडारित सूचनाओं को करना जरूरी है।
(A) जाँचना
(B) आपरिवर्तन
(C) नियमित रिफ्रेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. निम्न में से कौन सा एक विन्डोज प्रचालन तंत्र का वर्जन (रूपान्तर) नहीं है ?
(A) विन्डोज XP
(B) विन्डोज विस्टा
(C) विन्डोज 9
(D) विन्डोज 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. निम्न में से कौन सा इनपुट डिवाइस यूजर प्रोग्रामेबल है ?
(A) डम्ब टर्मिनल
(B) स्मार्ट टर्मिनल
(C) वी.डी.टी.
(D) इंटेलिजेंट टर्मिनल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. एक कंप्यूटर प्रोग्राम जो एक पूरे प्रोग्राम को एक बार में ही मशीनी भाषा में परिवर्तित कर देता है, कहलाता है एक
(A) इंटरप्रेटर
(B) सिमुलेटर
(C) कम्पाइलर
(D) कमांडर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. प्लॉटर एक्यूरेसी को रिपीटिएबिलिटी और ______ के पदों में मापा जाता है।
(A) बफर साइज
(B) रिजोल्यूशन
(C) ऊर्ध्वाधर आयाम
(D) इंटेलिजेंस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. विन्डोज 95, विन्डोज 98 और विन्डोज NT को किस रूप में जाना जाता है ?
(A) डोमेन नेम
(B) मॉडम
(C) प्रोसेसर
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. मेल मर्ज प्रचालन को निष्पादित करने के लिए मन में से कौन सा घटक आवश्यक नहीं है ?
(A) डेटा सोर्स
(B) मर्ज फील्डस
(C) वर्ड फील्ड्स
(D) मुख्य डोक्यूमेंट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. एक एक्सेल वर्कबुक ______ का एक संकलन है।
(A) चार्ट्स
(B) वर्कशीट्स
(C) चार्ट्स एवं वर्कशीट्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. पावर-प्वाइंट में निम्न में से कौन सी शार्टकट-की प्रेजेन्टेशन को प्रारंभ से शुरू करने के लिए उपयोग की जाती है ?
(A) F6
(B) F1
(C) F5
(D) F3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. निम्न में से किसे सेकण्डरी स्टोरेज के एक स्वरूप के तौर पर नहीं माना जा सकता है ?
(A) हार्ड डिस्क
(B) रैम
(C) फ्लॉपी डिस्क
(D) ऑप्टिकल डिस्क

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. निम्न में से कौन सी स्टोरेज की सबसे बड़ी इकाई है ?
(A) किलोबाइट
(B) गीगाबाइट
(C) मेगाबाइट
(D) टेराबाइट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. बर्ड प्रोसेसिंग, स्पेडशीट और फोटो-एडिटिंग उदाहरण हैं –
(A) प्लैटफॉर्म सॉफ्टवेयर के
(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के
(C) सिस्टम सॉफ्टवेयर के
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. QWERTY _____ के संदर्भ में उपयोग किया जाता है।
(A) मॉनिटर
(B) माउस
(C) कीबोर्ड
(D) प्रिंटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. प्रोग्रामों का एक संकलन जो एक कंप्यूटर के मूल प्रकार्य जैसे कि टास्क शेड्यूलिंग और पेरिफेरल्स के नियंत्रण में सहायता करता है / कहलाता है
(A) कम्पाइलर
(B) इंटरप्रेटर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) नेटवर्क

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. निम्नलिखित अक्षर श्रेणी में कुछ अक्षर लुप्त हैं, इन्हें उसके नीचे दिए गये विकल्पों में से किसी में उसी क्रम में दिया गया है । सही विकल्प को चयन कीजिए।
a_ bca _bcab ca_bc
(A) abca
(B) aaba
(e) bacb
(D) baba

Show Answer/Hide

Answer – (D)
Delete

77. दिये गये शब्दों के युग्मों में से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही समान रूप से संबंधित हैं।
हथौड़ा : कील :: _____ : _____
(A) बढ़ई : भवन
(B) स्कूटर : बाईक
(C) पेन्सिल : पेन
(D) आरी : लकड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. अक्षरों के उस समूह का चयन करें जो अन्य से भिन्न हैं।
(A) NOQ
(B) TVW
(C) FGI
(D) EFH

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. शृंखला में दायें छोर से 5वें अक्षर के बायीं ओर का 15वाँ अक्षर कौन सा होगा ?
(A) L
(B) G
(C) F
(D) J

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!