Rajasthan Patwari 2021 Exam Paper (Answer Key)

Rajasthan Patwari Exam Paper 24 Oct 2021 (2nd Shift) (Official Answer Key)

21. मुस्लिम लीग को शुरुआत में 1906 में ______ में गठित किया गया था।
(A) बर्मा
(B) ढाका
(C) कोलम्बो
(D) काठमांडू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. ब्रह्म समाज से प्रेरणा लेकर, वेद समाज की स्थापना ______ में _______ में की गई थी।
(A) बैंगलोर, 1964
(B) मद्रास, 1864
(C) कोच्ची, 1974
(D) विशाखापट्टनम, 1874

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. निम्न वक्तव्यों पर विचार करें एवं दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनें :
‘राजतरंगिणी’ कल्हण द्वारा रचित एक पुस्तक है ।
1. गीतों का एक संग्रह
2. कश्मीर का इतिहास
3. चंद्रगुप्त काल के बारे में
4. राज्य के प्रति राजा की निष्ठा के बारे में
कूट :
(A) केवल 1 एवं 2 सही हैं।
(B) केवल 2 सही है।
(C) केवल 1, 2, 3 सही हैं।
(D) केवल 4 सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. आई.एन.ए. के युद्धबंदियों पर मुकदमा चला –
(A) तीस हजारी अदालत, दिल्ली में
(B) लाल किला, दिल्ली में
(C) संसद, दिल्ली में
(D) गवर्नर जनरल हाउस, दिल्ली में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. निम्न में से गलत युग्म का चयन कीजिए :
संविधान सभा की समिति –  अध्यक्ष
(A) प्रारूप समिति – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) मौलिक अधिकार उप-समिति –  जे.बी. कृपलानी
(C) संघ संविधान समिति – जवाहरलाल नेहरू
(D) प्रान्तीय संविधान समिति – वल्लभभाई पटेल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. राष्ट्रपति के निर्वाचन-मण्डल में शामिल हैं
(A) संसद के दोनों सदनों के चुने हुए सदस्य एवं राज्य विधानसभाओं के चुने हुए सदस्य
(B) संसद के सदस्य और उप-राष्ट्रपति
(C) केवल लोकसभा के सदस्य
(D) केवल राज्य विधान मण्डलों के सदस्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्य जोड़े गए :
(A) 42वें संशोधन द्वारा
(B) 44वें संशोधन द्वारा
(C) 77वें संशोधन द्वारा
(D) 40वें संशोधन द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. निम्न में से प्रथम लोक सभा अध्यक्ष कौन थे ?
(A) सरदार हुकुम सिंह
(B) नीलम संजीव रेड्डी
(C) जी.वी. मावलंकर
(D) बलिराम भगत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. नीचे दिए गए दो वक्तव्यों को अभिकथन (A) और तर्क (R) के रूप में चिह्नित किया गया हैं। दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में, निम्न में से कौन सा सत्य है ?
अभिकथन (A) : भारतीय संविधान निकट रूप से ब्रिटिश संसदीय मॉडल का अनुसरण करता है।
तर्क (R) : भारत में संसद के ऊपरी सदन के पास न्यायिक शक्तियाँ हैं।
(A) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है।
(D) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. भारतीय संविधान का निम्न में से कौन सा अनुच्छेद लोक सेवा आयोग से सम्बन्धित है ?
(A) अनुच्छेद – 325
(B) अनुच्छेद – 226
(C) अनुच्छेद – 105
(D) अनुच्छेद – 315

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. निम्न में से किसने योजना आयोग को प्रतिस्थापित किया ?
(A) नीति आयोग
(B) राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण
(C) स्वच्छ भारत अभियान
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. भारतीय समुद्रीय तट-रेखा की कुल लम्बाई है –
(A) 6500.3 कि.मी.
(B) 7516.6 कि.मी.
(C) 5100.5 कि.मी.
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. किस भारतीय राज्य को ‘पाँच नदियों की भूमि’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) हरियाणा
(B) यू.पी.
(C) पंजाब
(D) जम्मू एवं कश्मीर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. निम्न को सुमेलित करें :
खदान क्षेत्र –  खनिज
a. खेतड़ी  – 1. लौह अयस्क
b. बैलाडीला – 2. बॉक्साइट
c. बालाघाट – 3. ताँबा
d. कालाहांडी – 4. मैंगनीज
.   a b c d
(A) 1 4 2 3
(B) 3 2 1 4
(C) 3 1 4 2
(D) 4 1 2 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. निम्न में से कौन सी नदी मुहाना बनाती है ?
(A) नर्मदा
(B) कृष्णा
(C) महानदी
(D) गोदावरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. एक दिए गए क्षेत्र के जातीय संघटन में क्रमिक और स्पष्टतया पूर्वानुमानित बदलाव कहलाते हैं –
(A) पारिस्थितिकी जैवविविधता
(B) जातीय प्रचुरता
(C) पारिस्थितिकी अनुक्रम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. निम्न में से किनके कारण सागरों एवं महासागरों में ज्वार-भाटा आते हैं ?
1. सूर्य के गुरुत्वाकर्षण बल
2. चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण बल
3. पृथ्वी के अपकेंद्री बल
नीचे दिए गए कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनें :
(A) 1, 2, 3
(B) 2, 3
(C) केवल 1
(D) 1, 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. गलत युग्म चुने :
(A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान – M.P./ एम.पी.
(B) दाचीगम अभयारण्य –  जे.एण्ड के.
(C) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान – असम
(D) मुदुमलाई अभयारण्य –  ए.पी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं हैं ?
(A) जगदीश, प्रभु, ईश
(B) श्वान, श्वा, कुक्कुर
(C) काकपाली, कोयल, कोकिल
(D) सुग्गा, पिक, मधुप

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. ‘ईंट का जवाब पत्थर से देना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) अच्छा काम बिगड़ जाना
(B) बेईमानी करना
(C) सर्वस्व नष्ट करना
(D) क्रिया के जवाब में कड़ी प्रतिक्रिया देना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!