Rajasthan Patwari 2021 Exam Paper (Answer Key)

Rajasthan Patwari Exam Paper 24 Oct 2021 (1st Shift) (Answer Key)

61. चक्रवृद्धि ब्याज पर जमा की गई ₹ 12,000 की राशि 5 वर्षों बाद दुगुनी हो जाती है । 20 वर्षों बाद यह हो जाएगी
(A) ₹ 1,44,000
(B) ₹ 1,40,000
(C) ₹ 1,96,000
(D) ₹ 1,92,000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. यदि 24 संतरों का मूल्य ₹ 72 है, तो 120 संतरों का मूल्य ज्ञात कीजिए।
(A) ₹580
(B) ₹ 190
(C) ₹ 360
(D) ₹ 182

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. A का 30% वेतन, B के वेतन के वें के 20% * बराबर है। यदि B का वेतन ₹ 2.400, ता वेतन क्या है ?
(A) इनमें से कोई नहीं ​
(B) ₹ 1,010
(C) ₹ 960
(D) ₹ 2,060

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. एक वस्तु को बेचकर, महेश ने खरीद मूल्य के एक चौथाई के बराबर लाभ अर्जित किया । यदि उसने उसे ₹375 में बेचा तो, लागत मूल्य क्या था ?
(A) ₹ 281.85
(B) ₹ 312.56
(C) ₹ 360.43
(D) ₹ 300.00

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. 3120 ÷ 26 + 13 x 30 = ?
(A) 510
(B) 240
(C) 530
(D) 390

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. एक आयताकार क्षेत्र का परिमाप 480 m है और लम्बाई एवं चौड़ाई के बीच का अनुपात 5 : 3 है। उसका क्षेत्रफल है
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 13501 sq.m.
(C) 15501 sq.m.
(D) 13500 sq.m.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. 4% चीनी वाले एक 6 लीटर घोल में से एक लीटर पानी वाष्पित हो गया। बचे हुए घोल में चीनी का प्रतिशत है
(A) 1.8%
(B) 3.8%
(C) 4.8%
(D) 5.8%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. एक बेईमान दुकानदार आलू को लागत मूल्य पर बेचने का दिखावा करता है, परन्तु वह 1 कि.ग्रा. के स्थान पर 950 ग्राम तौलता है । लाभ का प्रतिशत क्या है ?
(A) 6.06%
(B) 5.44%
(C) 6.66%
(D) 5.26%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. यदि 1 आदमी या 2 महिलाएँ या 3 लड़के एक काय क हिस्से को 44 दिनों में कर सकते हैं, तो वही कार्य के हिस्से को 1 आदमी, 1 महिला और 1 लड़का करेंगे – 
(A) 34 दिन में
(B) 20 दिन में
(C) 24 दिन में
(D) 28 दिन में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. यदि 21a + 21b का मान 1134 है, तो a और b का औसत कितना है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 20
(C) 27
(D) 56

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. एक घनाभ की विमाएँ हैं 7 cm, 11 cm और 13 cm । कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल है
(A) 200 cm2
(B) 3110 cm2
(C) 622 cm2
(D) 100 cm2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. 1540 के 1/7 का 20% कितना
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 44
(C) 88
(D) 22

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (प्रश्न 73 से 75) : दिये गये प्रश्नों का उत्तर देने हेत निम्नलिखित सूचना का अध्ययन ध्यानपूर्वक करें:

शट एवं संख्या विन्यास मशीन को जब शब्दों एवं संख्याओं की निवेश रेखा दी जाती है तब वह प्रत्येक चरण में एक विशिष्ट नियम का अनुसरण कर उन्हें पुनःव्यवस्थित कर देती है । निवेश और पुनःव्यवस्था का एक उदाहरण निम्नलिखित है :

निवेश : goal 63 57 home five task 82 17
चरण I : 82 goal 6357 home five task 17
चरण II : 82 five goal 63 57 home task 17
चरण III : 82 five 63 goal 57 home task 17
चरण IV : 82 five 63 goal 57 home 17 task
और चरण IV अंतिम उत्पाद है।
उपरोक्त चरणों में अनुसरित नियमों के अनुसार निम्न प्रश्नों में दिये गये निवेश के लिए उपयक्त चरण ज्ञात करे :

73. एक निवेश का चरण II है
67 cat 12 25 dog fight man 42.

निम्न में से कौन सा चरण V होगा ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 67 cat 42 dog 25 fight 12 man
(C) 67 cat 42 dog 25 12 fight man
(D) 67 cat 42 dog 12 25 fight man

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. एक निवेश का चरण III है
81 boat 73 wheel spike dancer 32 59.
पुन: व्यवस्थापन को पूर्ण करने के लिए कितने और चरण की आवश्यकता है ?
(A) इनमें से कोई नहीं

(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. निवेश : host 15 32 page 43 over mother 92
निम्नलिखित में से अंतिम से पहला चरण क्या होगा ?
(A) इनमें से कोई नहीं ​
(B) IV
(C) VI
(D) VII

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. छप्पन का मैदान स्थित है
(A) चित्तौड़गढ़ – प्रतापगढ़ के बीच
(B) बाँसवाड़ा – डूंगरपुर के बीच
(C) प्रतापगढ़ – बाँसवाड़ा के बीच
(D) बाँसवाड़ा – कुशलगढ़ के बीच

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. सहरिया जनजाति राजस्थान के किस जिले में निवास करती है ?
(A) कोटा
(B) बाराँ
(C) झालावाड़
(D) बूंदी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. निम्न में से कौन से कछवाहा शासक ने मीणाओं को हराकर आमेर को अपनी राजधानी बनाया ?
(A) मानसिंह
(B) दूल्हेराय
(C) जयसिंह
(D) कोकिलदेव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. ‘राजस्थान उच्च न्यायालय की पीठ (बेंच) निम्न में से कहाँ स्थित है ?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) अजमेर
(D) जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. सुमेलित कीजिए:
पुस्तक – लेखक
a. हम्मिरायण – 1. बादर
b. वीरमायण – 2. मंछाराम सेवग
c. रघुनाथ रूपक – 3. भांडउ व्यास
कूट :
.  a b c
(A) 1 2 3
(B) 3 2 1
(C) 2 1 3
(D) 3 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!