Rajasthan Patwari 2021 Exam Paper (Answer Key)

Rajasthan Patwari Exam Paper 24 Oct 2021 (1st Shift) (Answer Key)

21. पोषण ज्ञान, स्वास्थ्य एवं पोषण पर राष्ट्रीय डिजिटल भण्डार प्रारम्भ किया
(A) गृह मंत्रालय ने
(B) नीति आयोग ने
(C) ग्रामीण विकास मंत्रालय ने
(D) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. आर.बी.आई. के निर्देशानुसार, 1 अक्टूबर महीने में दस घंटे से अधिक नकद की अनुपलब्धता के लिए बैंकों पर प्रति ए.टी.एम. ₹ ______ दण्ड लगाया जाएगा।
(A) 5,000
(B) 25,000
(C) 10,000
(D) 15,000

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. निम्न में से कौन भारत का कोविड-19 टीका पाने वाला प्रथम देश है ?
(A) इंडोनेशिया
(B) ब्राजील
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) मालदीव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. किन देशों के रेलवे के संयुक्त प्रयासों से बहाल हल्दीबाड़ी – चिलाहाटी रेल मार्ग पर मालगाड़ी (फ्रेट ट्रेन) नियमित रूप से फिर से शुरू की गई ?
(A) भारत – नेपाल
(B) भारत – म्यांमार
(C) भारत – पाकिस्तान
(D) भारत – बांग्लादेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. निम्न में से कौन सा/कौन सी डिजिटल इंडिया फ्लैगशिप स्कीम के अंतर्गत सरकार द्वारा शुरू किया गया/की गयी डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव/सेवाएँ है ?
(A) ये सभी
(B) मोबाइल आधारित उमंग सेवाएँ
(C) डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर
(D) डिजी लॉकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. बुद्धदेब गुहा, एक प्रख्यात ______ थे, जिनका हाल ही में देहावसान हुआ।
(A) संगीतज्ञ
(B) राजनीतिज्ञ
(C) खिलाड़ी
(D) लेखक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. मरियप्पन थंगवेलू और शरद कुमार, जिन्होंने टोक्यो पैरालिम्पिक्स में पदक जीते थे, किस खेल से संबंधित हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) ऊँची कूद (हाई जम्प)
(C) भाला फेंक (जैवलिन थ्रो)
(D) निशानेबाजी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत की प्रथम आकस्मिक लैन्डिंग सुविधा (हवाई-पट्टी) का उद्घाटन हाल ही में राजस्थान के किस जिले में हुआ ?
(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) उदयपुर
(D) बाड़मेर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. डी.आर.डी.ओ. के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) सी. विजयाकुमार
(C) डॉ. जी. सतीश रेड्डी
(D) के. सिवन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. निम्नलिखित अक्षर श्रेणी में कुछ अक्षर लुप्त हैं, इन्हें उसके नीचे रखे गये विकल्पों में से किसी एक में उसी क्रम में दिया गया है।
aa_bcb_abccc_bca_abc
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(A) abaa
(B) bbab
(C) bbaa
(D) aaba

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. दिये गये शब्दों के युग्मों में से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही निकट रूप से संबंधित हैं
कैंची : कपड़ा :: ______ : ______
(A) उस्तरा : बाल
(B) कलम : कागज
(C) भट्ठी : कोयला
(D) चट्टान : पत्थर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. अक्षरों के उस समूह का चयन करें जो अन्य से भिन्न हैं।
(A) EIM
(B) MOT
(C) HLP
(D) IMO

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. अंग्रेजी वर्णमाला शृंखला में दायें छोर से 7वें अक्षर के बायीं ओर का 11वाँ अक्षर कौन सा होगा ?
(A) P
(B) D
(C) E
(D) I

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में ब्रिक्स सम्मेलन 2021 की परोक्ष रूप से (वर्चुअली) अध्यक्षता की। यह सम्मेलन वार्षिक कार्यक्रम का कौन सा संस्करण था ?
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश दिए गए परिच्छेद को पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों (35-37) के उत्तर दीजिए :

रेबीज एक रोग है, जो रेबीज़ संक्रमित जानवरों, साधारणतया कुत्ते के काटने से मनुष्यों एवं जानवरों में संचारित होता है । यह संक्रमित जानवर की लार में उपस्थित विषाणु के द्वारा होता है जो पीड़ित के घाव पर जमा हो जाता है और कई गुना बढ़कर मस्तिष्क एवं मेरुरज्जू की ओर बढ़ जाता है । यदि इलाज नहीं कराया गया तो इस प्रकार के लगभग आधे केसों में रेबीज़ विकसित हो जाता है । रोग के लक्षण काटने के एक से तीन महीने बाद शुरू होते हैं । भारत में रेबीज़ के निदान के लिए बहुत कम लैबोरेटरी जाँच उपलब्ध हैं । कुत्ते के काटने से हुए घाव को साबुन और पानी से तत्काल धोना एहतियाती उपायों में शामिल है। घाव का इलाज सेटावायन (Cetavion) : स्प्रिट और आयोडिन का टिंचर (घोल) से भी किया जाता है।

35. रेबीज़ संक्रमित जानवर के एक स्वस्थ जानवर को काटने का परिणाम निश्चित तौर पर रेबीज़ का फैलाव होता है।
(A) निश्चित सही है।
(B) निश्चित गलत है।
(C) डेटा अपर्याप्त ।
(D) संभवतः सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. रेबीज़ की पहचान के लिए घरेलू कुत्तों के लार की समय-समय पर जाँच करानी चाहिए।
(A) निश्चित गलत है।
(B) संभवतः सही है।
(C) निश्चित सही है।
(D) डेटा अपर्याप्त है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. रेबीज़ किसी भी जानवर के खले कटे घावों के द्वारा दूसरे जानवरों को संचारित हो सकता है।
(A) निश्चित गलत है।
(B) संभवतः सही है।
(C) संभवतः गलत है।
(D) निश्चित सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. सिमरन ने राहुल को बताया, “वह लड़की मेरे मित्र की माँ के जीजा की सबसे छोटी बेटी है।” वह लड़की सिमरन की दोस्त से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) भतीजा/भान्जा
(B) भतीजी/भान्जी
(C) आँटी
(D) कज़िन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. यदि BUS’ को ‘DWU’ कूटित किया गया है तो आप ‘ROBS’ का कूट क्या बनायेंगे ?
(A) TQDU
(B) SPDO
(D) TOCU
(C) SPCD

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. H, I, J, K, L, M और N केन्द्र की ओर मुख कर एक वृत्त में बैठे हैं। H और K का पड़ोसी है L, M और J के मध्य N नहीं है । M, H के तत्काल दायें है । I, N के बायें दूसरा है। निम्न युग्मों में से किसमें दूसरा व्यक्ति, पहले व्यक्ति के तत्काल बायें बैठा है?
(A) HL

(B) LI
(C) KL
(D) MI

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!