Rajasthan Patwari 2021 Exam Paper (Answer Key)

Rajasthan Patwari Exam Paper 23 Oct 2021 (2nd Shift) (Answer Key)

121. निम्न में से कौन सा अब तक स्थापित जैवमंडल निचय में शामिल नहीं है ?
(A) कच्छ की खाड़ी
(B) सुंदरबन
(C) ग्रेट निकोबार
(D) नंदा देवी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

122. नीति आयोग ने बिल एवं मेलिण्डा गैट्स फाउण्डेशन के साथ भागीदारी में प्रारम्भ किया
(A) टीका उत्सव
(B) पोषण ज्ञान
(C) अनम्य
(D) आहार क्रान्ति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

123. भारतीय संविधान में अनुच्छेद 338-B- पिछड़े वर्गों के लिए राष्ट्रीय आयोग अन्तःस्थापित किया गया
(A) 103 संशोधन अधिनियम, 2019 द्वारा
(B) 102 संशोधन अधिनियम, 2018 द्वारा
(C) 104 संशोधन अधिनियम, 2020 द्वारा
(D) 105 संशोधन अधिनियम, 2021 द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

124. सुमेलित करें :
a. भिलाई –       1. झारखंड
b. दुर्गापुर –       2. ओडिशा
c. राउरकेला  – 3. छत्तीसगढ़
d. जमशेदपुर – 4. उत्तर प्रदेश
.                     5. पश्चिम बंगाल

कूट :
. a b c d
(A) 3 5 2 1
(B) 1 2 3 4
(C) 2 4 1 5
(D) 2 4 1 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

125. निम्न में से किस राज्य की सीमाएँ चार राष्ट्रों की सीमाओं से जुड़ी हुई हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) असम
(C) उत्तर प्रदेश
(D) नागालैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

126. निम्न स्थानों में से कौन सा स्थान दिसम्बर में अधिकतम सूर्य प्रकाश प्राप्त करता है ?
(A) पुणे
(B) कन्याकुमारी
(C) कोलकाता
(D) लेह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

127. कर्नाटक का मंडलपट्टी पर्वत (जो समाचारों में था) नीले फूलों से हरा-भरा है, जो पुष्प 12 वर्षों में केवल एक बार पुष्पित होते हैं। इस पुष्प का नाम बताएँ ।
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) नीलगिरी
(C) नीलाकुरिंजी
(D) नील पुष्प

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. निम्न में से कौन सा व्यवस्थापन उत्तर से दक्षिण पर्वत शृंखलाओं के उनकी अवस्थिति के अनुसार सही हैं ?
1. काराकोरम

2. लद्दाख
3. जांस्कर
4. पीर पंजाल
(A) 2, 4, 1, 3
(B) 2, 3, 4, 1
(C) 1, 4, 3, 2
(D) 1, 2, 3, 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

129. कर्क रेखा ______ से गुजरती है।
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आन्ध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

130. हाल ही में किस मंत्रालय ने निपुण (NIPUN) भारत कार्यक्रम, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FLN) पर राष्ट्रीय मिशन प्रारम्भ किया ?
(A) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) संसदीय कार्य मंत्रालय,
(D) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. सड़क यातायात एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पंजीकरण की भारत सीरीज़ (‘BH’ सीरीज़) अधिसूचित की है। BH सीरीज़ ऐच्छिक आधार पर उपलब्ध होगी
(A) ये सभी
(B) रक्षा कर्मियों को
(C) सरकारी कर्मचारियों को
(D) प्राइवेट क्षेत्र की वह कंपनियों, जिनके चार या अधिक राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यालय हैं, के कर्मचारी को।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. मीराबा लुंवांग मैसम नाम जो हाल ही में चर्चा में था, किस खेल से संबंधित है ?
(A) बैडमिंटन
(B) टेनिस
(C) शतरंज
(D) निशानेबाजी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

133. 1 करोड़ फास्टैग जारी करने का लक्ष्य प्राप्त करनेवाला देश का प्रथम बैंक कौन सा बना ?
(A) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ए
(C) फेडरल बैंक
(D) पेटीएम पेमेन्ट बैंक लिमिटेड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

134. हाल ही में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
(A) इनमे से कोई नहीं
(B) सुरेश एन. पटेल
(C) इकबाल सिंह लालपुरा
(D) के. सिवन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

135. फ्लिप कार्ट द्वारा शुरू किया गया ऐप जो भारतीयों को कैटेलॉग साझा द्वारा निवेश रहित अपना ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करने की सुविधा देता है
(A) एजियो
(B) शॉप्सी
(C) मिंत्रा
(D) मीशो का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

136. 12 वर्ष के ऊपर के बच्चों के लिए अनुमोदन पानेवा भारत का प्रथम कोविड-19 टीका है
(A) कोवैक्सीन
(B) स्पूतनिक
(C) जायकोव-डी
(D) कोवीशील्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

137. खावड़ा, गुजरात के कच्छ क्षेत्र के रण में देश की एकमात्र सबसे बड़ी प्रकाश वोल्टीय परियोजना का निर्माण ______ के द्वारा किया जाएगा।
(A) PGCIL
(B) RIL
(C) NTPC-REL
(D) NHPC

Show Answer/Hide

Answer – (C)

138. संसद द्वारा पास किया गया आवश्यक रक्षा सेवा अधिनियम, 2021, जो केंद्र सरकार को आवश्यक रक्षा सेवाओं में लगी इकाइयों में ______ को प्रतिबंधित करने का अधिकार देता है।
(A) ये सभी
(B) हड़ताल
(C) तालाबंदी
(D) ले-ऑफ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

139. ‘यथाशक्ति’ शब्द किस समास का उदाहरण है ?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(D) कर्मधारय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

140. किस विकल्प में विलोम युग्म है ?
(A) कुसुम – कुसंग
(B) सम्मुख – विमुख
(C) संन्यास-संन्यासी
(D) असमय – असीम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!