Section – C (General Awareness)
101. 6 नवंबर, 2023 को भारत के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में किसने शपथ ली?
(A) राजीव गौबा
(B) आनन्दी रामलिंगम
(C) विनोद कुमार तिवारी
(D) हीरालाल सामरिया
Show Answer/Hide
102. आधुनिक मोबाइल की बैट्रियों के विघटन से कौनसा अवशिष्ट मुख्य रूप से पर्यावरण में छोड़ा जाता है?
(A) बेरिलियम
(B) यूरेनियम
(C) सोडियम
(D) पोटैशियम
Show Answer/Hide
103. निम्नलिखित नदियों में कौनसी लम्बाई में सबसे छोटी है?
(A) नर्मदा
(B) कृष्णा
(C) महानदी
(D) गोदावरी
Show Answer/Hide
104. राजस्थान की 16वीं विधानसभा में महिला विधायकों का प्रतिशत है-
(A) 10%
(B) 12%
(C) 15%
(D) 20%
Show Answer/Hide
105. बून्दी का राज कवि था –
(A) नैणसी
(B) कन्हैया लाल सेठिया
(C) सूर्यमल्ल मिश्रण
(D) चन्द बरदाई
Show Answer/Hide
106. कौनसे समुद्र यूक्रेन की तट रेखा बनाते हैं?
(A) काला सागर और सी ऑफ अज़ोव
(B) भूमध्य सागर और सी ऑफ अज़ोव
(C) भूमध्य सागर और काला सागर
(D) काला सागर और कैस्पियन सी
Show Answer/Hide
107. हाल ही में रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल ‘पुष्पक’ का चित्रदुर्ग परीक्षण रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। इस पुष्पक विमान का निर्माण किस संस्थान द्वारा किया गया?
(A) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
(B) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(C) भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र
(D) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
Show Answer/Hide
108. ‘फिलॉसोफी ऑफ द बॉम्ब’ के लेखक हैं. –
(A) भगत सिंह
(B) राम प्रसाद बिस्मिल
(C) अशफाक उल्लाह खान
(D) भगवती चरण वोहरा
Show Answer/Hide
109. आई. एम. टी. ट्राइलेट 24 (IMT TRILAT – 24 ) नामक युद्धाभ्यास में कौन-कौन सदस्य हैं?
(A) भारत, मोज़ाम्बिक व तन्जानिया
(B) भारत, वियतनाम व ऑस्ट्रेलिया
(C) भारत, मोज़ाम्बिक व केन्या
(D) भारत, मोज़ाम्बिक व साउथ अफ्रीका
Show Answer/Hide
110. निम्न में से कौन राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया में राजस्थान संघ का हिस्सा नहीं था?
(A) प्रतापगढ़
(B) करौली
(C) बून्दी
(D) डूंगरपुर
Show Answer/Hide
111. राजस्थान के नक्शे में निम्न में से कौनसा सुदूर दक्षिण में है?
(A) मेड़ता सिटी
(B) सोजत
(C) मारवाड़ जंक्शन
(D) राजसमंद
Show Answer/Hide
112. निम्न में से किस केन्द्र से चन्द्रयान-3 का लॉन्च हुआ था?
(A) सतीश धवन स्पेस केन्द्र
(B) विक्रम सारा भाई स्पेस केन्द्र
(C) फिज़िकल रिसर्च लेबोरेटरी
(D) इसरो (ISRO)
Show Answer/Hide
113. निम्न में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है?
(A) मैंगो शावर्स – तमिलनाडु
(B) चेरी ब्लॉसम – कर्नाटक
(C) नॉर्वेस्टर्स – पश्चिमी बंगाल
(D) बारदोली छीड़ा – केरल
Show Answer/Hide
114. विरुपाक्ष एवं पंपा देवी तीर्थ किस राज्य में स्थित थे?
(A) विजयनगर
(B) चोल
(C) चालुक्य
(D) पांड्य
Show Answer/Hide
115. निम्न में से किसे द्वितीयक क्षेत्र माना जाता है ?
(A) ऑटोमोबाइल उत्पादन
(B) जंगल
(C) खनन
(D) (B) एवं (C) दोनों
Show Answer/Hide
116. किरातार्जुनीयम् के लेखक कौन हैं?
(A) कालिदास
(B) भारवि
(C) माघ
(D) भवभूति
Show Answer/Hide
117. निम्न में से किस दर्रे में होकर जवाहर सुरंग निकलती है?
(A) रोहतांग
(B) नाथूला
(C) बनिहाल
(D) डुंगरि ला
Show Answer/Hide
118. भारत ने हैती से अपने नागरिकों को निकालने के लिये कौनसा अभियान आरम्भ किया था?
(A) ऑपरेशन इन्द्रावती
(B) ऑपरेशन अपलिफ्ट
(C) ऑपरेशन सेफ प्लेसस
(D) ऑपरेशन सफल
Show Answer/Hide
119. ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 24 जनवरी
(B) 8 मार्च
(C) 14 नवंबर
(D) 19 नवंबर
Show Answer/Hide
120. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नवंबर 2021 में ग्लासगो में COP26 में किस अवधारणा को प्रस्तुत किया गया?
(A) पर्यावरण के लिये जीवनशैली
(B) सतत विकास के लिये जीवनशैली
(C) गरीबी उन्मूलन के लिये जीवनशैली
(D) सभी की समानता के लिये जीवनशैली
Show Answer/Hide