11. राज्य में मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से किनके प्रति उत्तरदायी होंगे ?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) विधानसभा
Show Answer/Hide
12. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते हैं ?
(A) मंत्रिपरिषद्
(B) लोकसभा के अध्यक्ष
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) मंत्रिमंडल के सदस्य
Show Answer/Hide
13. भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) पं. जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) महात्मा गाँधी
(D) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
Show Answer/Hide
14. चतुर्थ सम्पदा (Fourth Estate) किसको निर्दिष्ट करती है ?
(A) लोकमत
(B) वाणिज्य मण्डल
(C) समाचार-पत्र
(D) राजनीतिक पार्टी
Show Answer/Hide
15. राज्यसभा एक स्थायी (Permanent) सदन होने के कारण –
(A) एक-तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष पर सेवानिवृत्त होते हैं।
(B) एक-अर्ध सदस्य प्रति तीन वर्ष पर सेवानिवृत्त होते है।
(C) सदस्यों का पाँचवाँ भाग प्रति वर्ष सेवानिवृत्त होता है।
(D) सदस्यों का छठवाँ भाग प्रति वर्ष सेवानिवृत्त होता है।
Show Answer/Hide
16. किस राज्य की विधानसभा में स्त्रियों की नियुक्ति राज्यपाल करते हैं ?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) सिक्किम
(C) मणिपुर
(D) नागालैंड
Show Answer/Hide
17. किसी व्यक्ति के कैद होने पर अनुच्छेद 226 के अन्तर्गत की गई कार्यवाही का नाम क्या है ?
(A) सिविल कार्यवाही
(B) आपराधिक कार्यवाही
(C) न्यायिक कार्यवाही
(D) सांविधिक कार्यवाही
Show Answer/Hide
18. भारतीय नागरिकों को प्रदान किए गए मूल अधिकारों को –
(A) निलंबित नहीं किया जा सकता
(B) निलंबित किया जा सकता है
(C) किसी भी परिस्थिति में निलंबित नहीं किया जा सकता
(D) उपरिनिर्दिष्ट कुछ भी सही नहीं है।
Show Answer/Hide
19. संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को कौन बुलाता है ?
(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यसभा का अध्यक्ष
Show Answer/Hide
20. एक संघीय शासन में राज्य किस अधिकार का अनुभव करता है?
(A) मौलिक अधिकार
(B) केन्द्र द्वारा प्रदत्त अधिकार
(C) संविधान द्वारा दिया गया अधिकार
(D) जनता द्वारा दिया गया अधिकार
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|