Patna High Court Assistant Exam

Patna High Court Assistant Exam 24 May 2016 (Official Answer Key)

81. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए:
साहित्य जीवन की ______ है।
(1) अभिव्यक्ति
(2) अतिवृष्टि
(3) अभिवृक्ति
(4) अनावृष्टि

Show Answer/Hide

Answer – (1)

82. जो अच्छे कुल में पैदा हुआ, कहलाता है।
(1) कुलीन
(2) संस्कारी
(3) सर्वज्ञ
(4) बहुज्ञ

Show Answer/Hide

Answer – (1)

83. ‘सभा’ कौन सी संज्ञा है?
(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(2) समूहवाचक संज्ञा
(3) द्रव्यवाचक संज्ञा
(4) जातिवाचक संज्ञा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

84. उस वाक्य का चयन करें, जो अशुद्ध हो
(1) गीता सबसे श्रेष्ठतम ग्रंथ है।
(2) दूध में क्या पड़ गया।
(3) वहाँ पहुँचने की व्यवस्था करें।
(4) मन्त्रों का सही उच्चारण करो।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

85. ‘उत्कृष्ट’ शब्द का विलोम है ______
(1) अपकृष्ट
(2) व्यर्थ
(3) निकृष्ट
(4) विकराल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

86. व्याकरण की दृष्टि से ‘प्रेम’ शब्द क्या है?
(1) क्रिया
(2) विशेषण
(3) अव्यय
(4) भाववाचक संज्ञा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

87. ‘नीरोग’ का संधि-विच्छेद है:
(1) नी: + रोग
(2) निः + रोग
(3) नीर + रोग
(4) निर + रोग

Show Answer/Hide

Answer – (2)

88. अशुद्ध शब्द छांटिए:
(1) आज्ञाकारी
(2) आज्ञाकारिणी
(3) आज्ञा
(4) आज्ञाकारीणी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

89. ‘दूध का दूध पानी का पानी’ का अर्थ है।
(1) दूध और पानी अलग करना।
(2) अन्याय नहीं करना
(3) निरपेक्ष न्याय करना
(4) दूध में पानी मिलाना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

90. ‘जो सोएगा वो खोएगा’ में सर्वनाम है।
(1) पुरुषवाचक सर्वनाम
(2) मध्यम पुरुष सर्वनाम
(3) निजवाचक सर्वनाम
(4) संबंधवाचक सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (4)

91. किस शब्द में संज्ञा से विशेषण नहीं बना है?
(1) गुलाबी
(2) गरीबी
(3) रसीला
(4) भूखा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

92. निम्न में किसमें अनुस्वार का प्रयोग नहीं हुआ है?
(1) गंगा
(2) चंचल
(3) ठंडा
(4) नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (4)

93. शब्दकोष में सही शब्द-क्रम चुनिए:
(1) नलिनी, मलिन, नीलम
(2) पवन, पंकज, पंच
(3) कंगन, कपड़ा, क्षत्रिय
(4) कागज, कोचीन, कुर्ता

Show Answer/Hide

Answer – (3)

94. ‘सत्य बोलो परंतु कटु सत्य न बोलो’ है
(1) मिश्रवाक्य
(2) संयुक्त वाक्य
(3) सरल वाक्य
(4) उपवाक्य

Show Answer/Hide

Answer – (2)

95. माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर।
कर का मन का डार दे, मन का मनका फेर।।
इस दोहे के कवि हैं
(1) रहीम
(2) कबीर
(3) तुलसीदास
(4) सूरदास

Show Answer/Hide

Answer – (2)

96. ‘कुसुम’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है।
(1) कमल
(2) फूल
(3) पुष्प
(4) प्रसून

Show Answer/Hide

Answer – (1)

97. रिक्त स्थान भरें:
रूठे सुजन मनाइये जो रूठे
रहिमन फिर-फिर पोइये टूटे मुक्ताहार।
(1) एक बार
(2) दस बार
(3) सौ बार
(4) हजार बार

Show Answer/Hide

Answer – (3)

98. ‘राजन’ का स्त्रीलिंग है:
(1) रानी
(2) राज्ञी
(3) राजनी
(4) राजिन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

99. “नौका झील में डूब गई”रेखांकित पद में कारक है
(1) अधिकरण
(2) कर्म
(3) अपादान
(4) करण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

100. ‘कस्तूरी’ शब्द (Gender) है:
(1) पुल्लिग
(2) स्त्रीलिंग
(3) उभयलिंग
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!