Patna High Court Assistant Exam

Patna High Court Assistant Exam 24 May 2016 (Official Answer Key)

61. 1664 का ¾ का ⅚ का 7/10 = ?
(1) 648
(2) 762
(3) 612
(4) 728

Show Answer/Hide

Answer – (4)

62. 10 अलमीरों एवं 16 ड्रेसरों की कुल कीमत 18936 रुपए है। 9 अलमीरों एवं 12 ड्रेसरों की कीमत क्या होगी?
(1) 25,248 रुपए
(2) 12,624 रुपए
(3) 14,202 रुपए
(4) 16,832 रुपए

Show Answer/Hide

Answer – (3)

63. एक कैंटीन को 7 दिनों के लिए 84 किग्रा. गेहूं की आवश्यकता है। मई एवं जून माह के लिए उस कैंटीन को कितने गेहूं की आवश्यकता होगी?
(1) 716 किग्रा
(2) 732 किग्रा
(3) 748 किग्रा
(4) 764 किग्रा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

64. सुरेश प्रतिदिन 450 मि.ली. दूध पीता है। वह दो सप्ताह में कितने लीटर दूध की खपत करेगा?
(1) 0.63 लीटर
(2) 6.7 लीटर
(3) 12.3 लीटर
(4) 6.3 लीटर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

65. 650 का ? + 844 = 1000
(1) 54
(2) 24
(3) 34
(4) 14

Show Answer/Hide

Answer – (*)

66. 6 लड़के किसी काम को 42 घंटे में पूरा कर सकते हैं। 14 लड़के उसी काम को कितने घंटे में पूरा करेंगे?
(1) 18
(2) 16
(3) 12
(4) 14

Show Answer/Hide

Answer – (1)

67. एक ट्रक 70 किमी/घंटा की चाल से 12 घंटे में एक निश्चित दूरी तय करता है। उस कार की औसत चाल क्या है जो समान समय में ट्रक से 120 किमी. अधिक दूरी तय करता है?
(1) 56 किमी./घंटा
(2) 75 किमी./घंटा
(3) 80 किमी./घंटा
(4) 78 किमी./घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

68. यदि 8 संख्याओं का औसत 474 हो, तो लुप्त संख्या का पता लगाइए।
533, 128, 429, 225, ____, 305, 601, 804
(1) 767
(2) 781
(3) 776
(4) 758

Show Answer/Hide

Answer – (1)

69. वर्तमान में तरुण की उम्र विशाल की उम्र की दोगुनी एवं तन्वी की उम्र की आधी है। चार वर्ष बाद तरुण की उम्र विशाल की उम्र की 1.5 गुनी हो जाएगी एवं तन्वी की उम्र विशाल की उम्र की 2.5 गुनी हो जाएगी। तन्वी की वर्तमान उम्र क्या है?
(1) 12 वर्ष
(2) 8 वर्ष
(3) 20 वर्ष
(4) 16 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (4)

70. 6800 रुपए में एक वस्तु को बेचने पर प्रशांत को 75% की हानि हुई। वस्तु की लागत कीमत क्या है?
(1) 27,200 रुपए
(2) 25,600 रुपए
(3) 21,250 रुपए
(4) 29,000 रुपए

Show Answer/Hide

Answer – (1)

71. 58,750 रुपए की धनराशि 4 वर्ष में साधारण ब्याज पर 79,900 रुपए हो जाती है। ब्याज की दर प्रतिशत प्रति वर्ष क्या है?
(1) 14
(2) 9
(3) 12
(4) 16

Show Answer/Hide

Answer – (2)

72. 45 मिनट 1 दिन का कौन-सा भाग है?
(1) 1/42
(2) 1/24
(3) 1/32
(4) 1/48

Show Answer/Hide

Answer – (3)

73. 𝜋 का मान है
(1) 2.14
(2) 3.14
(3) 4.14
(4) 1.14

Show Answer/Hide

Answer – (2)

74. मीता की आय सीता की आय से 25% अधिक है। सीता की आय मीता की आय से कितना प्रतिशत कम है?
(1) 25
(2) 24
(3) 22 ½
(4) 20

Show Answer/Hide

Answer – (4)

75. 0.003 समतुल्य है
(1) 3%
(2) 0.3%
(3) 0.03%
(4) 0.003%

Show Answer/Hide

Answer – (2)

76. एक वस्तु के क्रय मूल्य एवं विक्रय मूल्य का अनुपात 20:21 है। लाभ प्रतिशत है
(1) 3
(2) 4
(3) 5
(4) 6

Show Answer/Hide

Answer – (3)

77. (52 + 62+ 72 + ….. + 102) बराबर है
(1) 330
(2) 345
(3) 355
(4) 360

Show Answer/Hide

Answer – (3)

78. 9 विद्यार्थियों एवं उनके शिक्षक की औसत उम्र 16 वर्ष है। प्रथम चार विद्यार्थियों की औसत उम्र 19 वर्ष एवं अंतिम पाँच विद्यार्थियों की औसत उम्र 10 वर्ष है। शिक्षक की उम्र है :
(1) 36 वर्ष
(2) 34 वर्ष
(3) 30 वर्ष
(4) 28 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (2)

79. एक परीक्षा में एक विद्यार्थी को पास करने के लिए अधिकतम अंक का 33% अंक प्राप्त करना है। वह 125 अंक प्राप्त किया एवं 40 अंक से असफल रहा। परीक्षा का अधिकतम अंक था
(1) 500
(2) 600
(3) 800
(4) 1000

Show Answer/Hide

Answer – (1)

80. खाद्य तेल की कीमत 25% बढ़ गयी। उपभोक्ता को खाद्य तेल की खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी चाहिए ताकि उसका व्यय नियत रहे?
(1) 15%
(2) 20%
(3) 25%
(4) 30%

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!