81. यदि five का कूट gjwf है तथा seven का कूट tfwfo है, तो eight कूट क्या होगा?
(A) fjhgu
(B) fjghu
(C) fjhis
(D) fjhiu
82. चित्र में दर्शाए गए पांसे के 6 पृष्ठों को 1 से 6 अंकों द्वारा चिन्हित किया गया है। अंक 5 के विपरीत वाला पृष्ठ निम्न में से कौन सा है ?
(A) 6
(B) 4
(C) 3
(D) 2
83. 1 से 1000 के बीच 5 से विभाज्य होने वाली प्राकृतिक संख्याओं की संख्या क्या होगी?
(A) 197
(B) 198
(C) 199
(D) 200
84. एक व्यक्ति के पास कुछ मुर्गियां व कुछ बकरियां है, यदि इनके सिरों की संख्या 48 व टांगो की संख्या 140 है, तो मुर्गियों की संख्या होगी?
(A) 22
(B) 23
(C) 24
(D) 26
85. आकृति में कितने वर्ग हैं ?
(A) 5
(B) 4
(C) 7
(D) इनमें से कोई नहीं
86. एक कोडित भाषा में PLOT=5321और TAKE=1790, तो PLATE के लिए कोड होगा-
(A) 52701
(B) 53071
(C) 35710
(D) 53710
87. यदि AxB का अर्थ है A, B का भाई है, A÷B यह भी का अर्थ है, A, B का बेटा है और A-B का अर्थ है A, B की बहन है, तो निम्न संबंधों में से कौन सा संबंध दिखाएगा कि B, A का मामा है
(A) BxC÷A
(B) B÷C-A
(C) AxC-B
(D) A÷C-B
88. रुस्तम इस तरह से मेज पर अपनी घड़ी रखता है कि शाम 6:00 बजे घंटा बताने वाली सुई उत्तर की तरफ इशारा करती है तो रात्रि 9:15 बजे मिनट बताने वाली सुई किस दिशा की तरफ इशारा करेंगी ?
(A)पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) उत्तर
(D) दक्षिण पूर्व
89. C, B के पूर्व में है, A के दक्षिण-पूर्व में है, B, A के दक्षिण-पश्चिम में है और D, C के उत्तर में BA के साथ लाइन में है, A कि किस दिशा में स्थित है
(A) दक्षिण पूर्व
(B) उत्तर पूर्वी
(C) उत्तर
(D) पूर्वी
90. कितने अलग तरीकों से शब्द ‘OPTICAL’ को इस प्रकार व्यवस्थित किया जा सकता है कि स्वर हमेशा एक साथ रहे।
(A) 920
(B) 825
(C) 720
(D) 610
91. एक बाइट निम्न में से किसके बराबर होता है?
(A) 8 बिट
(B) 16 बिट
(C) 32 बिट
(D) 64 बिट
92. एच.टी.टी.पी. किसके लिए प्रयुक्त होता है?
(A) हायपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्लॉट
(B) हेड टेल ट्रांसफर प्लॉट
(C) हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(D) हैड टेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(A) AIBCDI
(B) 23456
(C) 00512
(D) 100101
94. कंप्यूटर वायरस क्या है?
(A) जैविक वायरस
(B) कंप्यूटर के अंदर धूल
(C) प्रोग्राम
(D) सिस्टम हार्डवेयर
95. इनमें से कौन कंप्यूटर भाषा नहीं है?
(A) सी
(B) जावा
(C) पास्कल
(D) लाइनेक्स
96. इनमें से किसे कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है?
(A) ए एल यू
(B) मैमोरी
(C) CPU
(D) कंट्रोल यूनिट
97. उत्तराखंड का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल है
(A) 53,483 वर्ग किलोमीटर
(B) 60,480 वर्ग किलोमीटर
(C) 55,483 वर्ग किलोमीटर
(D) 65,480 वर्ग किलोमीटर
98. उत्तराखंड राज्य में कितने जिले हैं, जो किसी अन्य राज्य या देश से नहीं मिलते हैं
(A) 5
(B) 3
(C) 4
(D) 8
(A) विष्णु प्रयाग
(B) रुद्रप्रयाग
(C) कर्ण प्रयाग
(D) देवप्रयाग
100. कौन सी नदी केदारनाथ से रुद्रप्रयाग तक बहती है?
(A) भागीरथी
(B) अलकनंदा
(C) सरयू
(D) मंदाकिनी