Nainital District Cooperative Bank Clerk Exam

Nainital District Cooperative Bank Clerk Exam Paper 2016

81. यदि five का कूट gjwf है तथा seven का कूट tfwfo है, तो eight कूट क्या होगा?
(A) fjhgu
(B) fjghu
(C) fjhis
(D) fjhiu

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. चित्र में दर्शाए गए पांसे के 6 पृष्ठों को 1 से 6 अंकों द्वारा चिन्हित किया गया है। अंक 5 के विपरीत वाला पृष्ठ निम्न में से कौन सा है ?
Nainital District Co-oprative Bank Exam Paper 2016
(A) 6
(B) 4
(C) 3
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. 1 से 1000 के बीच 5 से विभाज्य होने वाली प्राकृतिक संख्याओं की संख्या क्या होगी?
(A) 197
(B) 198
(C) 199
(D) 200

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. एक व्यक्ति के पास कुछ मुर्गियां व कुछ बकरियां है, यदि इनके सिरों की संख्या 48 व टांगो की संख्या 140 है, तो मुर्गियों की संख्या होगी?
(A) 22
(B) 23
(C) 24
(D) 26

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. आकृति में कितने वर्ग हैं ?
Nainital District Co-oprative Bank Exam Paper 2016
(A) 5
(B) 4
(C) 7
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. एक कोडित भाषा में PLOT=5321और TAKE=1790, तो PLATE के लिए कोड होगा-
(A) 52701
(B) 53071
(C) 35710
(D) 53710

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. यदि AxB का अर्थ है A, B का भाई है, A÷B यह भी का अर्थ है, A, B का बेटा है और A-B का अर्थ है A, B की बहन है, तो निम्न संबंधों में से कौन सा संबंध दिखाएगा कि B, A का मामा है
(A) BxC÷A
(B) B÷C-A
(C) AxC-B
(D) A÷C-B

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. रुस्तम इस तरह से मेज पर अपनी घड़ी रखता है कि शाम 6:00 बजे घंटा बताने वाली सुई उत्तर की तरफ इशारा करती है तो रात्रि 9:15 बजे मिनट बताने वाली सुई किस दिशा की तरफ इशारा करेंगी ?
(A)पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) उत्तर
(D) दक्षिण पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. C, B के पूर्व में है, A के दक्षिण-पूर्व में है, B, A के दक्षिण-पश्चिम में है और D, C के उत्तर में BA के साथ लाइन में है, A कि किस दिशा में स्थित है
(A) दक्षिण पूर्व
(B) उत्तर पूर्वी
(C) उत्तर
(D) पूर्वी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. कितने अलग तरीकों से शब्द ‘OPTICAL’ को इस प्रकार व्यवस्थित किया जा सकता है कि स्वर हमेशा एक साथ रहे।
(A) 920
(B) 825
(C) 720
(D) 610

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. एक बाइट निम्न में से किसके बराबर होता है?
(A) 8 बिट
(B) 16 बिट
(C) 32 बिट
(D) 64 बिट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. एच.टी.टी.पी. किसके लिए प्रयुक्त होता है?
(A) हायपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्लॉट
(B) हेड टेल ट्रांसफर प्लॉट
(C) हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(D) हैड टेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल

Show Answer/Hide

Answer – (C)
93. निम्न में से कौन द्वि अंकीय संख्या का उदाहरण है?
(A) AIBCDI
(B) 23456
(C) 00512
(D) 100101

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. कंप्यूटर वायरस क्या है?
(A) जैविक वायरस
(B) कंप्यूटर के अंदर धूल
(C) प्रोग्राम
(D) सिस्टम हार्डवेयर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. इनमें से कौन कंप्यूटर भाषा नहीं है?
(A) सी
(B) जावा
(C) पास्कल
(D) लाइनेक्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. इनमें से किसे कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है?
(A) ए एल यू
(B)  मैमोरी
(C) CPU
(D) कंट्रोल यूनिट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. उत्तराखंड का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल है
(A) 53,483 वर्ग किलोमीटर
(B) 60,480 वर्ग किलोमीटर
(C) 55,483 वर्ग किलोमीटर
(D) 65,480 वर्ग किलोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. उत्तराखंड राज्य में कितने जिले हैं, जो किसी अन्य राज्य या देश से नहीं मिलते हैं
(A) 5
(B) 3
(C) 4
(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (C)
99. किस स्थान से भागीरथी को गंगा के नाम से जाना जाता है
(A) विष्णु प्रयाग
(B) रुद्रप्रयाग
(C) कर्ण प्रयाग
(D) देवप्रयाग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. कौन सी नदी केदारनाथ से रुद्रप्रयाग तक बहती है?
(A) भागीरथी
(B) अलकनंदा
(C) सरयू
(D) मंदाकिनी

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!