61. एक दवा की प्रतीक पैकेट कीमत रुपए 220 है, जिसमें 10% वैट सम्मिलित है। इस कीमत में वैट की मात्रा क्या है?
(A) ₹ 2.0
(B) ₹ 20
(C) ₹ 200
(D) ₹ 198
Show Answer/Hide
62. एक रूपय में 4 टॉफियां खरीदी। 60% का लाभ प्राप्त करने के लिए टॉफियों को बेचना पड़ेगा :
(A) एक रूपय में 2.5
(B) एक रुपए में 5
(C) 1 रुपए में 6
(D) 1 रूपय में 8
Show Answer/Hide
63. मार्गरेट की मासिक आय रुपये 80000 है और उसने अपने धन को वृतखंड ग्राफ में दिखाएं बजट के अनुसार बांटा है। मार्गरेट को रुपए 360000 बचाने में कितना समय लगेगा।
(A) 4 महीने
(B) 5 महीने
(C) 16 महीने
(D) 18 महीने
Show Answer/Hide
64. एक दुकानदार सभी वस्तुओं पर 10% की छूट देने का दावा करता है। लेकिन वह प्रत्येक वस्तु का क्रय मूल्य को 20% बढ़ा देता है। उसका प्रत्येक वस्तु पर लाभ होगा :
(A) 6%
(B) 8 प्रतिशत
(C) 10%
(D) 12 प्रतिशत
Show Answer/Hide
65. यदि व्यक्ति यदि 40 व्यक्ति 15 दिनों में 240 किलोग्राम चावल का उपयोग करते हैं, तो 30 व्यक्ति 48 किलोग्राम चावल का उपयोग कितने दिनों में करेंगे?
(A) 2 दिन
(B) 3 दिन
(C) 4 दिन
(D) 5 दिन
Show Answer/Hide
66. एक घन के योग को A, B, C, D में क्रमशः 5, 2, 4 एवं 3 के अनुपात में बांटा जाता है। यदि C को D से 1000 रुपए अधिक मिलते हैं, तो B का अंश क्या होगा ?
(A) रूपये 500
(B) रूपये 1500
(C) रूपये 2000
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
67. दानिश ने ₹8000 निवेश करके एक व्यवसाय शुरू कर दिया। x महीने के बाद ₹12000 का निवेश करके अभय व्यापार में शामिल हुआ। वर्ष के अंत में दोनों ने बराबर लाभ अर्जित किया है, तो x का मान होगा
(A) 3 माह
(B) 4 माह
(C) 6 माह
(D) 8 माह
Show Answer/Hide
68. कमल ने प्रति वर्ष चक्रवृद्धि ब्याज 12.5% की दर से रोशन को रुपए 16000 उधार दिए। वह राशि रुपए ज्ञात करें जो रोशन को 3 वर्ष बात कमल को देय होगी
(A) 22881.25
(B) 22780.25
(C) 22781.5
(D) 22781.25
Show Answer/Hide
69. एक व्यापारी 50 किलो गेहूं रुपए 50 प्रति किलो की दर से खरीदता है। रुपए 25 प्रति किलो की दर से वह कितना गेहूं खरीदें ताकि उसे उतनी उतनी ही कीमत व्यय करना पड़े?
(A) 25 किलोग्राम
(B) 30 किलोग्राम
(C) 40 किलोग्राम
(D) उपरोक्त में कोई नहीं है
Show Answer/Hide
70. रमेश की आयु उसके पिता की आयु की एक-तिहाई है। 12 वर्षों के बाद रमेश के पिता की आयु रमेश की आयु के 2 गुना हो जाएगी। वर्तमान में रमेश्वर रमेश के पिता की आयु वर्षों में है?
(A) 12, 36
(B) 13, 39
(C) 11, 33
(D) 14, 42
Show Answer/Hide
71. 1 जनवरी 2006 को रविवार था। 1जनवरी 2010 को सप्ताह का कौन सा दिन था ?
(A) रविवार
(B) शनिवार
(C) शुक्रवार
(D) बुधवार
Show Answer/Hide
72. A एक कार्य को 15 दिनों में कर सकता है और B उसी कार्य को 20 दिनों में कर सकता है। यदि दोनों 4 दिन एक साथ कार्य करें, तो कार्य का कितना भाग शेष बचेगा?
(A) 1/4
(B) 1/10
(C) 7/15
(D) 8/15
Show Answer/Hide
73. 15 दूसरे पाइप की अपेक्षा एक टैंक को तीन गुना तेजी से भर सकता है। यदि दोनों पाइप एक साथ टैंक को 36 मिनट में भरे तो धीमा पाइप टैंक को कितने समय में भरेगा ?
(A) 81 मिनट
(B) 108 मिनट
(C) 144 मिनट
(D) 192 मिनट
Show Answer/Hide
74. नीचे दी गई संख्याओं के क्रम में से गलत संख्या छांटिए
582, 605, 588, 611, 634, 617, 600
(A) 634
(B) 611
(C) 605
(D) 600
Show Answer/Hide
75. एक संख्या को 17 बढ़ाने पर वह अपने व्युत्क्रम का 7 गुना हो जाती है। वह संख्या ज्ञात कीजिए
(A) 3
(B) 10
(C) 17
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
प्रश्न संख्या 76 – 77 के लिए दिशानिर्देश:
नीचे दिया गया चित्र कुछ सूचना अथवा क्रोशित चित्रों को दर्शाता है। चित्र के प्रत्येक भाग को एक अक्षर से अथवा संख्या से दर्शाया गया है। चित्र और दी गई सूचना का अध्ययन कर चित्र के नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
A=C=E=G
B=D=F=H
J=K=L=I
A=2B=3J=4M; M=6
76. सभी 4 खेलों में कुल कितने प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं?
(A) 6
(B) 12
(C) 18
(D) 24
Show Answer/Hide
77. कितने खिलाड़ी क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं?
(A) 92
(B) 100
(C) 104
(D) 120
Show Answer/Hide
78. किसी कूट में शब्द HOUSE को ऑफ FTVPI लिखा जाता है, उसी कूट में CHAIR को क्या लिखा जाएगा?
1. SJBID
2. SHBGD
3. DIBSJ
4. SBJID
Show Answer/Hide
79. नीचे एक अक्षर पैटर्न के क्रम दिए हैं। कौन सा अक्षर पैटर्न प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर होना चाहिए:
SCD, TEF, UGH, ?, WKL
(A) CMN
(B) UJI
(C) VIJ
(D) IJT
Show Answer/Hide
80. एक लड़की की ओर इशारा करते हुए शिक्षक ने कहा, ‘वह उसकी पत्नी के ससुर की पत्नी के इकलौते बेटे की इकलौती बेटी है।’ लड़की का शिक्षक से क्या संबंध है?
(A) भतीजी
(B) पुत्री
(C) बहन
(D) साली
Show Answer/Hide