MPPSC Prelims Exam Paper II (CSAT) - 17 Dec 2023 (Answer Key)

MPPSC Prelims Exam Paper II (CSAT) – 17 Dec 2023 (Official Answer Key)

81. ‘पक्ष’ का अनेकार्थक शब्द नहीं होगा :
(A) पंख
(B) अंग
(C) पखवाड़ा
(D) दिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. निम्नलिखित में से सही वाक्य छाँटिए :
(A) तुम, वह और मैं चलूँगा ।
(B) तालाब में छोटा-सा मंदिर है ।
(C) देरी गत करना ।
(D) तुम, मैं और वह चलेगा ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. ग़लत शब्द युग्म है :
(A) नियत – निश्चित
(B) परुष – आदमी
(C) प्रणय – प्रेम
(D) लक्ष – लाख

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. ‘अंकुर’ शब्द का अनेकार्थक शब्द होगा :
(A) डाभ
(B) आँख
(C) मुख्य
(D) परिच्छेद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. कौन-सा सही शब्द युग्म है ?
(A) प्रसाद – घर
(B) परिहार – प्रहार
(C) प्रासाद – महल
(D) गुर – शिक्षक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. ‘इष्ट’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द है :
(A) अनीश
(B) अनिष्ट
(C) इश
(D) ईश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. बेमेल विलोमार्थक युग्म चुनिए :
(A) अन्तरंग – बहिरंग
(B) अग्रिम – अधिक
(C) अधम- महान
(D) अथ – इति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. ‘उन्मीलन’ शब्द का विलोमार्थक शब्द है :
(A) समीलन
(B) विनत
(C) निमीलन
(D) निम्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. निम्नलिखित में से सही शब्द युग्म छाँटिए :
(A) तरि – नाव
(B) द्वीप – हाथी
(C) द्रव – धनं
(D) दैव – देवता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. निम्नलिखित में से बेमेल शब्द युग्म छाँटिए :
(A) तरणी – नाव
(B) निर्झर – झरना
(C) गृह – नक्षत्र
(B) तड़ाग – तालाब

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. ‘चोर’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है :
(A) कुंभिल
(B) खनक
(C) छल
(D) दस्यु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. ‘वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले’ उसे कहते हैं :
(A) विधवा
(B) सधवा
(C) अध्यूढ़ा
(D) अनन्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. सही विलोमार्थक युग्म चुनिए :
(A) अथ – न्यूनतम
(B) गणतंत्र – राजतंत्र
(C) अधम- सुगम
(D) अनुरक्ति अनुराग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. ‘ग्रंथ’ शब्द का पर्यायवाची हैं।
(A) पोथी
(B) राशि
(C) पंथ
(D) पय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. ‘उदार’ शब्द का विलोम होगा :
(A) संकीर्ण
(B) अनुराग
(C) अनेक
(D) अपकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. ‘आनन्द’ का पर्यायवाची होगा :
(A) रसाल
(B) विभूषण
(C) उल्लास
(D) लालसा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. ‘कपड़ा’ का पर्यायवाची नहीं है :
(A) पुण्डरीक
(B) अम्बर
(C) पट
(D) वसन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. ‘अजर’ का तात्पर्य है :
(A) जो जर-जर हो ।
(B) जो झरता हो ।
(C) जो बूढ़ा न हो ।
(D) जो कुछ भी न हो ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. ‘एक भाषा की लिखी हुई बात को दूसरी भाषा में लिखने पर’ क्या कहलाता है ?
(A) सर्जनात्मक साहित्य
(B) आलोचना
(C) अनुवाद
(D) पाठालोचन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. ‘अनेकार्थक’ शब्द किसे कहते हैं ?
(A) जिसके अनेक शब्द हों
(B) जब एक शब्द से अनेक अर्थ निकलें
(C) जिसका एक अर्थ हो
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Read Also :
Bihar Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) 
Click Here
Madhya Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Biology Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Computer Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Geography Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Hindi Study Material  Click Here
Modern India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Medieval India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Indian Polity Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Solved Papers  Click Here
MCQ in English  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!