61. मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जल-प्रपात कौन सा है?
(A) कपिलधारा जल-प्रपात
(B) भालकुण्ड जल-प्रपात
(C) चचाई जल-प्रपात
(D) सहस्रधारा जल-प्रपात
Show Answer/Hide
62. भीमबेटका की गुफाएं कहां स्थित हैं?
(A) भोपाल
(B) पचमढ़ी
(C) सिंगरौली
(D) अब्दुल्लागंज-रायसेन
Show Answer/Hide
63. किस देश ने हॉकी (पुरुष) वर्ल्ड कप खिताब को तीसरी बार जीता?
(A) नीदरलैण्ड
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) पाकिस्तान
Show Answer/Hide
64. शतरंज के एक बोर्ड में कितने वर्ग/खाने होते हैं?
(A) 54
(B) 64
(C) 56
(D) 72
Show Answer/Hide
65. इनमें से कौन-सा खेल ओलम्पिक में सम्मिलित नही है?
(A) स्कींग
(B) साइकलिंग
(C) क्रिकेट
(D) तीरंदाजी
Show Answer/Hide
66. ‘एशियन गेम्स’ में 400 मीटर की दौड़ में भारत की किस महिला ने पहली बार स्वर्ण पदक हासिल किया?
(A) एम.एल. वालसम्मा
(B) पी.टी. उषा
(C) कमलजीत सन्धू
(D) के. मल्लेश्वरी
Show Answer/Hide
67. क्रिकेट की एक गेंद का वजन होता है :
(A) 159.9 ग्राम से 163 ग्राम तक
(B) 149.9 ग्राम से 153 ग्राम तक
(C) 169.9 ग्राम से 174 ग्राम तक
(D) 139.9 ग्राम से 143 ग्राम तक
Show Answer/Hide
68. ‘गोल्डन गर्ल’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) सुनील गावस्कर
(B) पी.टी. उषा
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) मल्लेश्वरी
Show Answer/Hide
69. मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध वस्त्र प्रकार है :
(A) कोटा
(B) तन्तुज
(C) खद्दर
(D) चन्देरी
Show Answer/Hide
70. महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि कहां स्थित है?
(A) मण्डला
(B) माण्डू
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर
Show Answer/Hide
71. इनमें से कौन-सी मध्य प्रदेश की बोली नहीं है?
(A) भोजपुरी
(B) ब्रजभाषा
(C) मालवी
(D) निमाड़ी
Show Answer/Hide
72. देवास प्रसिद्ध है :
(A) वस्त्र उद्योग के लिए
(B) शहद उत्पादन के लिए
(C) करेन्सी नोट की छपाई के लिए
(D) सिक्के की ढलाई के लिए
Show Answer/Hide
73. आई.सी.सी.पी.आर. के अनुच्छेद ______ द्वारा बाल अधिकार को सुरक्षित किया गया है।
(A) 35
(B) 24
(C) 21
(D) 23
Show Answer/Hide
74. ‘रेगर मिट्टी’ का दूसरा नाम है :
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) ऊसर मृदा
(D) मिश्रित लाल पीली मिट्टी
Show Answer/Hide
75. महान हिम-युग का सम्बन्ध किससे है?
(A) प्लीस्टोसीन
(B) ओलिगोसीन
(C) होलोसीन
(D) इओसीन
Show Answer/Hide
76. निम्न में से किस स्थान पर अलकनन्दा तथा भागीरथी का संगम होता है?
(A) विष्णु प्रयाग
(B) कर्ण प्रयाग
(C) रुद्र प्रयाग
(D) देव प्रयाग
Show Answer/Hide
77. भारत का सबसे छोटा केन्द्र शासित क्षेत्र कौन-सा है?
(A) चण्डीगढ़
(B) अण्डमान तथा निकोबार
(C) लक्षद्वीप
(D) दादरा तथा नगर हवेली
Show Answer/Hide
78. ‘गण्डक परियोजना’ किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
(A) बिहार व उत्तर प्रदेश
(B) उ.प्र. व म.प्र.
(C) बिहार व पश्चिम बंगाल
(D) बिहार व म.प्र.
Show Answer/Hide
79. ‘मानसून’ शब्द की व्युत्पत्ति हुई :
(A) अरबी भाषा से
(B) स्पेनिश से
(C) हिन्दी से
(D) आंग्ल भाषा से
Show Answer/Hide
80. भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है?
(A) गौंड
(B) इरुला
(C) पनियन
(D) राजी
Show Answer/Hide