Microsoft Outlook

माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)

November 15, 2018

माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook) एक प्रकार का पर्सनल इनफॉर्मेशन मैनेजर और ई-मेल कम्प्युनिकेशन सॉफ्टवेयर है। इसे माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी ने बनाया था और यह एमएस-ऑफिस का एक सॉफ्टवेयर है। इसका मुख्य प्रयोग किसी को मेल भेजने के लिए करते हैं।

इसे ई-मेल क्लाइन्ट (Email Client) के नाम से भी जानते हैं। इसमें कैलेण्डर, टास्क मैनेजर, कॉन्टैक्ट मैनेजर, नोट मेकिंग (Note making), जर्नल (Journal) और वेब ब्राउजिंग (Web Browsing) की सुविधा भी उपलब्ध हैं। इसे स्टैण्ड अलोन एप्लीकेशन (Stand Alone Application) की तरह प्रयोग किया जा सकता है। यदि किसी संगठन (Organization) में एक से अधिक उपयोगकर्ता हो माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज सर्वर (Microsoft Exchange Server) और माइक्रोसॉफ्ट शेयरपॉइण्ट सर्वर (Microsoft SharePoint Server) का प्रयोग करना अत्यन्त लाभदायी होता है।

आउटलुक एक्सप्रेस का प्रयोग निम्न कार्यो के लिये किया जाता है।

  • ईमेल को स्टोर करने के लिये।
  • ईमेल को भेजने के लिये
  • अपने कार्य को सूची बद्ध करने के लिये
  • Contacts को स्टोर करने के लिये
  • केलेण्डर के अनुसार अपने कार्य को सेडूल करने के लिये।

Read Also …..

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop