Kings of Tehri Principality

टिहरी रियासत के राजा Part – 2

मानवेन्द्रशाह (Manvendra Shah)

  • नरेन्द्रशाह ने वर्ष 1948 ई0 में अपने पुत्र के पक्ष में स्वेच्छा से गद्दी का परित्याग किया।
  • मानवेन्द्रशाह टिहरी रियासत की गद्दी पर आसीन होने वाले अन्तिम शासक थे।
  • रवांई कांड, सुमनजी का बलिदान, सकलाना विद्रोह एवं प्रजामण्डल की बढ़ती गतिविधियों ने टिहरी राज्य के भारतीय संघ में विलय की प्रक्रिया को तीव्र कर दिया था।
  • अन्ततः 1 अगस्त 1949 को टिहरी राज्य का विलय भारत संघ में कर दिया गया और इसे तत्कालीन संयुक्त प्रांत का एक जनपद बना दिया गया।
  • इस प्रकार उत्तराखण्ड राज्य की अन्तिम रियासत से राजशाही का अन्त हो गया।

 

Read Also … 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!