Indian Geography (Introduction of India) MCQ

Indian Geography (Introduction of India) MCQ Part – 2

/

21. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके भौगोलिक क्षेत्र के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए-
(I) राजस्थान
(II) तमिलनाडु

(III) महाराष्ट्र
(IV) कर्नाटक
(a) I, II, III, IV
(b) III, I, IV, II

(c) I, III, IV, II
(d) III, IV, I, II

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके क्षेत्रीय आकार के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये−
1. आन्ध्र प्रदेश
2. मध्य प्रदेश

3. राजस्थान
4. उत्तर प्रदेश
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिये−

(a) 3, 1, 4, 2
(b) 3, 2, 1, 4

(c) 4, 2,1, 3
(d) 1, 3, 2, 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. भारत का क्षेत्रफल संसार के क्षेत्रफल का 2.42% है‚ परन्तु इसकी-
(a) सम्पूर्ण मानव जाति की 16% जनसंख्या है
(b) सम्पूर्ण मानव जाति की 17% जनसंख्या है
(c) सम्पूर्ण मानव जाति की 18% जनसंख्या है
(d) सम्पूर्ण मानव जाति की 28% जनसंख्या है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके वनों के क्षेत्रफल के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये :
1. आन्ध्र प्रदेश
2. अरुणाचल प्रदेश

3. छत्तीसगढ़
4. उड़ीसा
कूट :

(a) 1, 3, 4, 2
(b) 1, 2, 3, 4

(c) 4, 3, 1, 2
(d) 2, 1, 4, 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व के देशों में कौन सा स्थान है?
(a) पांचवाँ
(b) छठाँ
(c) सातवाँ
(d) आठवाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. भारत के कुल भूभाग का कितना प्रतिशत क्षेत्र राजस्थान में है?
(a) 10.4%
(b) 7.9%
(c) 13.3%
(d) 11.4%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. निम्नलिखित राज्यों के निर्माण का सही अवरोही क्रम है−
(a) महाराष्ट्र‚ राजस्थान‚ हरियाणा
(b) हरियाणा‚ राजस्थान‚ महाराष्ट्र
(c) राजस्थान‚ महाराष्ट्र‚ हरियाणा
(d) हरियाणा‚ महाराष्ट्र‚ राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. निम्नलिखित कथनों में से कौन से भारत के बारे में सही हैं? सही उत्तर के चयन हेतु अधोलिखित कूट का उपयोग कीजिए :
1. भारत विश्व का पाँचवा बड़ा देश है।
2. यह स्थलमण्डल के कुल क्षेत्रफल का लगभग 2.4 प्रतिशत भाग अधिकृत किए हुए है।
3. समूचा भारत उष्ण कटिबंध में स्थित है।
4. 82º30′ पूर्वी देशान्तर का उपयोग भारतीय मानक समय को निर्धारित करने के लिए किया जाता है।
कूट :

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3

(c) 1 और 3
(d) 2 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. निम्नलिखित में से किस राज्य का समुद्री तट दक्षिण अमेरिका के विशाल ऑलिव रिडले कछुओं के निलय स्थल के रूप में प्रसिद्ध हुआ है?
(a) गोवा
(b) गुजरात
(c) उड़ीसा
(d) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. निम्न नगरों में से माध्य समुद्रतल से जिसकी ऊँचाई अधिकतम है?
(a) बंगलौर
(b) दिल्ली
(c) जोधपुर
(d) नागपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) बदरपुर – दिल्ली
(b) हरदुआगंज – उत्तर प्रदेश
(c) उतारन – गुजरात
(d) पारस – आन्ध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. निम्न वाक्यों में कौन सा सही है−
(a) मध्य प्रदेश की सीमा सात राज्यों से लगी है
(b) भोपाल कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है
(c) पंजाब राज्य की सीमा कहीं भी जम्मू-कश्मीर से नहीं मिलती
(d) अरुणाचल प्रदेश में कोई राष्ट्रीय पार्क नहीं है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. भारत के निम्नलिखित केन्द्रशासित प्रदेशों में से कौन क्षेत्रफल में सबसे बड़ा है?
(a) चण्डीगढ़
(b) लक्षद्वीप
(c) अण्डमान एवं निकोबार
(d) दमन एवं दीव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. असम कुल मिलाकर कितने राज्यों एवं केन्द्र शासित क्षेत्रों से घिरा हुआ है?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. कौन-से भारतीय राज्य की अधिकतम सीमा म्यांमार से स्पर्श करती है?
(a) मणिपुर
(b) अरुणाचल प्रदेश

(c) म़िजोरम
(d) नागालैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. म्यांमार की सीमा के सहारे भारत के राज्यों का उत्तर से दक्षिण का सही क्रम क्या है?
(a) अरुणाचल प्रदेश‚ नगालैण्ड‚ मणिपुर‚ मिजोरम
(b) अरुणाचल प्रदेश‚ असम‚ नगालैण्ड‚ मणिपुर
(c) असम‚ नगालैण्ड‚ मणिपुर‚ मिजोरम
(d) अरुणाचल प्रदेश‚ मणिपुर‚ नगालैण्ड‚ मिजोरम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य की सीमा म्याँमार से उभयनिष्ठ नहीं है?
(a) असम
(b) नागालैण्ड

(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. असम‚ भूटान तथा बंगलादेश की सीमाओं से लगा हुआ है।
2. पश्चिम बंगाल‚ भूटान तथा नेपाल की सीमाओं से लगा हुआ है।
3. मिजोरम‚ बंगलादेश तथा म्यांमार की सीमाओं से लगा हुआ है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही हैं?

(a) 1, 2 तथा 3
(b) केवल 1 तथा 2

(c) केवल 2 तथा 3
(d) केवल 1 तथा 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा राज्य बांग्लादेश से अपनी सीमा नहीं बनाता है?
(a) असम
(b) नागालैंड

(c) मेघालय
(d) म़िजोरम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. निम्न में से किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती है?
(a) मेघालय
(b) त्रिपुरा

(c) मणिपुर
(d) मिजोरम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

MCQ Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!