21. किन दो पर्वत श्रेणियों के मध्य कश्मीर घाटी स्थित है?
(a) लद्दाख व जंस्कर
(b) बृहत् हिमालय व पीर पंजाल
(c) बृहत् हिमालय व जंस्कर
(d) काराकोरम व लद्दाख
Show Answer/Hide
22. शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ-
(a) इयोजोइक में
(b) पैल्योजोइक में
(c) मेसोजोइक में
(d) सीनोजोइक
Show Answer/Hide
23. कुल्लु घाटी जिन पर्वत श्रेणी के बीच अवस्थित है‚ वे हैं─
(a) धौलाधर तथा पीर पंजाल
(b) रणज्योति तथा नागटिब्बा
(c) लद्दाख तथा पीर पंजाल
(d) मध्य हिमालय तथा शिवालिक
Show Answer/Hide
24. हिमालय की ऊँची चोटी ‘कंचनजंगा’ कहां स्थित है?
(a) कश्मीर
(b) नेपाल
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश
Show Answer/Hide
25. निम्न में सही क्रम क्या है :
(a) गाडविन ऑस्टिन‚ कंचनजंगा‚ माउन्ट एवरेस्ट
(b) नंदादेवी‚ गाडविन ऑस्टिन‚ कंचनजंगा
(c) माउन्ट एवरेस्ट‚ गाडविन आस्टिन‚ कंचनजंगा
(d) गाडविन ऑस्टिन‚ माउन्ट एवरेस्ट‚ कंचनजंगा
Show Answer/Hide
26. हिमालय पर्वत श्रेणियाँ निम्नलिखित में से किस राज्य का हिस्सा नहीं है?
(a) उत्तराखण्ड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश
Show Answer/Hide
27. नन्दादेवी चोटी—
(a) असम हिमालय का भाग है
(b) कुमाऊँ हिमालय का भाग है
(c) नेपाल हिमालय का भाग है
(d) पंजाब हिमालय का भाग है
Show Answer/Hide
28. नन्दा देवी शिखर स्थित है −
(a) हिमाचल प्रदेश में
(b) उत्तराखण्ड में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) सिक्किम में
Show Answer/Hide
29. भारत का सबसे ऊंचा पर्वत है─
(a) कंचनजंगा
(b) मकालू
(c) कराकोरम (K2)
(d) माउण्ट एवरेस्ट
Show Answer/Hide
30. उत्तर प्रदेशीय हिमाचल का सर्वोच्च शिखर है─
(a) चौखम्बा
(b) धौलागिरि
(c) नन्दा देवी
(d) त्रिशूल
Show Answer/Hide
31. भारतवर्ष की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौनसी है?
(a) एवरेस्ट
(b) सियाचिन
(c) के-2
(d) कारगिल
Show Answer/Hide
32. भारत की सर्वोच्च पर्वत चोटी है-
(a) माउण्ट एवरेस्ट
(b) कंचनजंगा
(c) गॉडविन ऑस्टिन
(d) नंदा पर्वत
Show Answer/Hide
33. अधोलिखित उच्चावच आकृतियों पर ध्यान दीजिये −
1. जास्कर पर्वत शृंखला
2. धौलाधर पर्वत शृंखला
3. लद्दाख पर्वत शृंखला
4. कराकोरम पर्वत शृंखला
उपरोक्त उच्चावच आकृतियों का दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ते हुये सही क्रम बताइये −
(a) 2, 1, 3, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 4, 2, 1, 3
Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित में से उत्तर दिशा की ओर के क्रमवाली पर्वत श्रेणी कौन-सी है?
(a) जास्कर पर्वत श्रेणी‚ पीरपंजाल पर्वत श्रेणी‚ लद्दाख पर्वत श्रेणी‚ काराकोरम पर्वत श्रेणी
(b) पीरपंजाल पर्वत श्रेणी‚ जास्कर पर्वत श्रेणी‚ लद्दाख पर्वत श्रेणी‚ काराकोरम पर्वत श्रेणी
(c) कारकोरम पर्वत श्रेणी‚ लद्दाख पर्वत श्रेणी‚ जास्कर पर्वत श्रेणी‚ पीरपंजाल पर्वत श्रेणी
(d) पीरपंजाल पर्वत श्रेणी‚ लद्दाख पर्वत श्रेणी‚ जास्कर पर्वत श्रेणी‚ काराकोरम पर्वत श्रेणी
Show Answer/Hide
35. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में ‘शीत मरुस्थल’ की सही अवस्थिति को अभिव्यक्त करता है-
(a) काराकोरम श्रेणी के उत्तर-पूर्व में
(b) पीर पंजाल श्रेणी के पश्चिम में
(c) शिवालिक श्रेणी के दक्षिण में
(d) अरावली श्रेणी के पश्चिम में
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों को उत्तर-दक्षिण क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा कूट से सही उत्तर चुनिये :
1. धौलाधर
2. लद्दाख
3. पीर पंजाब
4. जास्कर
कूट :
(a) 2, 4, 1, 3
(b) 4, 2, 1, 3
(c) 2, 4, 3, 1
(d) 4, 2, 3, 1
Show Answer/Hide
37. जास्कर श्रेणी स्थित है –
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) उत्तराखण्ड
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश
Show Answer/Hide
38. पश्चिमी भाग में हिमालय की श्रेणियों का दक्षिण से उत्तर की ओर निम्नांकित में से कौन सा क्रम सही है?
(a) महान हिमालय-लघु हिमालय-शिवालिक
(b) शिवालिक-लघु हिमालय-महान हिमालय
(c) लघु हिमालय-महान हिमालय-शिवालिक
(d) शिवालिक-महान हिमालय-लघु हिमालय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
39. भारत का प्राचीनतम पर्वत कौन है−
(a) हिमालय
(b) विन्ध्याचल
(c) अरावली
(d) नीलगिरि
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से कौन एक युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) पीर पंजाल – लघु हिमालय
(b) पोटवार – कुमाऊँ हिमालय
(c) K2 – काराकोरम
(d) करेवा – काश्मीर घाटी
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
I faced language issue, I am beginning to English medium
Hello Abhishek Hatwar, You can visit the TheExampillar MCQ in English Language/.
you will find the all mcq in English Language.