गणित
31. एक रेलगाड़ी 40 किमी/घंटा की औसत गति से समय पर अपने तय स्थान तक पहुंच जाती है। यदि यह 35 किमी/घंटा की औसत गति से चलती है, तो यह 15 मिनट की देरी से पहुँचती है। संपूर्ण यात्रा की दूरी ज्ञात कीजिये।
(A) 70 किमी
(B) 30 किमी
(C) 40 किमी
(D) 80 किमी
Show Answer/Hide
32. 5 पुरुष एक कार्य को 12 दिनों में पूर्ण करते हैं। 6 पुरुष उसी कार्य को कितने दिनों में पूर्ण करेंगे?
(A) 9 दिन
(B) 8 दिन
(C) 7 दिन
(D) 10 दिन
Show Answer/Hide
33. मिश्रित संख्या को अनुचित भिन्न के रूप में लिखिए।
(A) 31/5
(B) 34/5
(C) 33/5
(D) 32/5
Show Answer/Hide
34. वर्गाकार बगीचे का परिमाप ज्ञात कीजिए जिसका क्षेत्रफल 5625 वर्ग मीटर है।
(A) 1200 मीटर
(B) 300 मीटर
(C) 1300 मीटर
(D) 1600 मीटर
Show Answer/Hide
35. राम प्रतिदिन 0.50 रुपये का समाचार पत्र खरीदता है। जनवरी माह के लिए उसे कितना पैसा भुगतान करना होगा?
(A) 15.50 रुपये
(B) 120 रुपये
(C) 150 रुपये
(D) 50 रुपये
Show Answer/Hide
36. एक बारंबारता बंटन के लिए माध्य से विचलनों का बीजगणितीय योग हमेशा _____ होता है।
(A) शून्य से कम
(B) शून्य
(C) शून्य से अधिक
(D) शून्येतर संख्या
Show Answer/Hide
37. अनुक्रम 2, 3, 5, 9, 17, 33, 65, __? को हल कीजिये।
(A) 136
(B) 149
(C) 129
(D) 100
Show Answer/Hide
38. दी गई संख्या ‘X’ और ‘Y’, जहाँ ‘Y’, ‘X’ का गुणज है, का लघुत्तम समापवर्त्य ____ है।
(A) XY
(B) X/Y
(C) Y
(D) X
Show Answer/Hide
39. 2 और 100 के बीच 3 से विभाज्य सभी विषम पूर्णांकों का योग _____ है।
(A) 867
(B) 17
(C) 786
(D) 876
Show Answer/Hide
40. यदि px2 + qx + 2 = 0 के मूल एक-दूसरे के व्युत्क्रम हैं तो
(A) P = 0
(B) P = 1
(C) P = 2
(D) P = -2
Show Answer/Hide
41. एक परीक्षा में एक अभ्यर्थी को 40% अंक चाहिए। सभी प्रश्नों पर समान अंक हैं। एक अभ्यर्थी ने कुल प्रश्नों में से 15 प्रश्नों को हल करके केवल 10 उत्तर सही करके परीक्षा उत्तीर्ण की। परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की संख्या कितनी है?
(A) 40
(B) 45
(C) 30
(D) 25
Show Answer/Hide
42. हल कीजिये: 2.81 + 0.002 + 0.01 = ?
(A) 2801
(B) 2
(C) 822
(D) 2.822
Show Answer/Hide
43. यदि x + (1/x) = 3 है, तो x2 + (1 / x2) का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 4
(B) 6
(C) 7
(D) 2
Show Answer/Hide
44. दो मेज और तीन कुर्सियों की कुल कीमत 3500 रुपये है। तीन मेज और दो कुर्सियों की कीमत 4000 रुपये है, तो एक कुर्सी और मेज की कुल कीमत _____ है।
(A) 800
(B) 1500
(C) 500
(D) 6500
Show Answer/Hide
45. एक व्यापारी अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है। 8% का लाभ अर्जित करने के लिए उसे अपने माल को क्रय मूल्य से कितना अधिक अंकित करना चाहिए?
(A) 10%
(B) 18%
(C) 30%
(D) 20%
Show Answer/Hide
तर्कशक्ति
46. दिए गए शब्दों को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित कीजिये और अंत से दूसरे स्थान पर आने वाले को चिन्हित कीजिये।
Clear, Contrast, Bosh, Constantly, Checked
(A) clear
(B) bosh
(C) checked
(D) constantly
Show Answer/Hide
47. बेजोड़ का चयन कीजिये।
(A) लोहार
(B) नाई
(C) दर्जी
(D) बढ़ई
Show Answer/Hide
48. श्रृंखला को पूरा कीजिये: A, B, D, ___, K, P
(A) E
(B) F
(C) G
(D) H
Show Answer/Hide
49. एक निश्चित कूट भाषा में SLOW को RKNV लिखा जाता है, तो उसी प्रकार FRIEND को _____ लिखा जाएगा।
(A) EQHDMF
(B) EQMDEM
(C) UQHDME
(D) EQHDMC
Show Answer/Hide
50. बेजोड़ शब्द का चयन कीजिये।
(A) ट्रेन
(B) बस
(C) पहिया
(D) नाव
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|