Indian Army Soldier GD Previous Year Paper with (Answer Key)

Indian Army Soldier GD Exam Paper 28 March 2021 – BEG Centre Roorkee (Answer Key)

गणित

31. एक रेलगाड़ी 40 किमी/घंटा की औसत गति से समय पर अपने तय स्थान तक पहुंच जाती है। यदि यह 35 किमी/घंटा की औसत गति से चलती है, तो यह 15 मिनट की देरी से पहुँचती है। संपूर्ण यात्रा की दूरी ज्ञात कीजिये।
(A) 70 किमी
(B) 30 किमी
(C) 40 किमी
(D) 80 किमी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. 5 पुरुष एक कार्य को 12 दिनों में पूर्ण करते हैं। 6 पुरुष उसी कार्य को कितने दिनों में पूर्ण करेंगे?
(A) 9 दिन
(B) 8 दिन
(C) 7 दिन
(D) 10 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. मिश्रित संख्या ​​  को अनुचित भिन्न के रूप में लिखिए।
(A) 31/5
(B) 34/5
(C) 33/5
(D) 32/5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. वर्गाकार बगीचे का परिमाप ज्ञात कीजिए जिसका क्षेत्रफल 5625 वर्ग मीटर है।
(A) 1200 मीटर
(B) 300 मीटर
(C) 1300 मीटर
(D) 1600 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. राम प्रतिदिन 0.50 रुपये का समाचार पत्र खरीदता है। जनवरी माह के लिए उसे कितना पैसा भुगतान करना होगा?
(A) 15.50 रुपये
(B) 120 रुपये
(C) 150 रुपये
(D) 50 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. एक बारंबारता बंटन के लिए माध्य से विचलनों का बीजगणितीय योग हमेशा _____ होता है।
(A) शून्य से कम
(B) शून्य
(C) शून्य से अधिक
(D) शून्येतर संख्या

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. अनुक्रम 2, 3, 5, 9, 17, 33, 65, __? को हल कीजिये।
(A) 136
(B) 149
(C) 129
(D) 100

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. दी गई संख्या ‘X’ और ‘Y’, जहाँ ‘Y’, ‘X’ का गुणज है, का लघुत्तम समापवर्त्य ____ है।
(A) XY
(B) X/Y
(C) Y
(D) X

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. 2 और 100 के बीच 3 से विभाज्य सभी विषम पूर्णांकों का योग _____ है।
(A) 867
(B) 17
(C) 786
(D) 876

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. यदि px2 + qx + 2 = 0 के मूल एक-दूसरे के व्युत्क्रम हैं तो
(A) P = 0
(B) P = 1
(C) P = 2
(D) P = -2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

41. एक परीक्षा में एक अभ्यर्थी को 40% अंक चाहिए। सभी प्रश्नों पर समान अंक हैं। एक अभ्यर्थी ने कुल प्रश्नों में से 15 प्रश्नों को हल करके केवल 10 उत्तर सही करके परीक्षा उत्तीर्ण की। परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की संख्या कितनी है?
(A) 40
(B) 45
(C) 30
(D) 25

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. हल कीजिये: 2.81 + 0.002 + 0.01 = ?
(A) 2801
(B) 2
(C) 822
(D) 2.822

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. यदि ​​x + (1/x) = 3 है, तो x2 + (1 / x2) का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 4
(B) 6
(C) 7
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. दो मेज और तीन कुर्सियों की कुल कीमत 3500 रुपये है। तीन मेज और दो कुर्सियों की कीमत 4000 रुपये है, तो एक कुर्सी और मेज की कुल कीमत _____ है।
(A) 800
(B) 1500
(C) 500
(D) 6500

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. एक व्यापारी अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है। 8% का लाभ अर्जित करने के लिए उसे अपने माल को क्रय मूल्य से कितना अधिक अंकित करना चाहिए?
(A) 10%
(B) 18%
(C) 30%
(D) 20%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

तर्कशक्ति

46. दिए गए शब्दों को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित कीजिये और अंत से दूसरे स्थान पर आने वाले को चिन्हित कीजिये।
Clear, Contrast, Bosh, Constantly, Checked
(A) clear
(B) bosh
(C) checked
(D) constantly

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. बेजोड़ का चयन कीजिये।
(A) लोहार
(B) नाई
(C) दर्जी
(D) बढ़ई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. श्रृंखला को पूरा कीजिये: A, B, D, ___, K, P
(A) E
(B) F
(C) G
(D) H

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. एक निश्चित कूट भाषा में SLOW को RKNV लिखा जाता है, तो उसी प्रकार FRIEND को _____ लिखा जाएगा।
(A) EQHDMF
(B) EQMDEM
(C) UQHDME
(D) EQHDMC

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. बेजोड़ शब्द का चयन कीजिये।
(A) ट्रेन
(B) बस
(C) पहिया
(D) नाव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!