Indian Army Soldier GD Previous Year Paper with (Answer Key)

Indian Army Soldier GD Exam Paper 25 Feb 2021 – Berhampore (Kolkata) (Answer Key)

गणित

31. एक गाँव में पुरुषों और महिलाओं का अनुपात 5 ∶ 3 है। यदि गाँव में 800 पुरुष हैं, तो महिलाओं की संख्या ज्ञात कीजिये।
(A) 488
(B) 840
(C) 240
(D) 480

Show Answer/Hide

Answer – (D)
800/F = 5/3 
⇒ F = 480

32. यदि एक गोले की त्रिज्या 7 सेमी है, तो सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये।
(A) 161 वर्ग सेमी
(B) 636 वर्ग सेमी
(C) 116 वर्ग सेमी
(D) 616 वर्ग सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (D)
सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल = 4πr2
⇒ 4 × (22/7) × 72
⇒ 4 × 22 × 7
⇒ 616

33. किन्हीं दो संख्याओं का योगफल 25 है और उनका अंतर 13 है, दोनों संख्याएँ ज्ञात कीजिये।
(A) 12, 13
(B) 21, 4
(C) 14, 11
(D) 19, 6

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. 8, 10, 15, 16 और 20 का लघुतम समापवर्त्य ज्ञात कीजिये।
(A) 260
(B) 250
(C) 220
(D) 240

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. राम एक कार्य को 10 दिन में पूरा कर सकता है और मोहन उस कार्य को 15 दिन में पूरा कर सकता है। दोनों एक साथ उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे?
(A) 4 दिन
(B) 6 दिन
(C) 10 दिन
(D) 8 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. 10%, 20% और 30% के क्रमागत छूट निम्नलिखित में से किस एकल छूट के बराबर है?
(A) 49.6%
(B) 36%
(C) 40.5%
(D) 60%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. 12 लड़कों की औसत आयु 10 वर्ष है, उनमें से 11 लड़कों की औसत आयु 9 वर्ष है। 12वें लड़के की औसत आयु ज्ञात कीजिये।
(A) 33 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 24 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. यदि एक आयताकार मैदान की लम्बाई 30 मीटर और चौड़ाई 20 मीटर है, तो उसका परिमाप ज्ञात कीजिये।
(A) 90 मीटर
(B) 50 मीटर
(C) 100 मीटर
(D) 80 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. 2197 का घनमूल ज्ञात कीजिये।
(A) 19
(B) 7
(C) 13
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. रु. 18440 पर 15% की वार्षिक दर से 4 वर्षों के लिए साधारण ब्याज क्या होगा?
(A) रु. 11500
(B) रु. 11000
(C) रु. 12250
(D) रु. 11064

Show Answer/Hide

Answer – (D)

41. दी गई संख्याओं का महत्तम समापवर्तक ज्ञात कीजिये:
12, 15, 18, 21, ?
(A) 6
(B) 12
(C) 3
(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. एक कैंटीन में 1 सप्ताह के लिए 28 दर्जन केले की आवश्यकता होती है, तो 47 दिनों के लिए कितने केलों की आवश्यकता होगी?
(A) 196
(B) 2256
(C) 2352
(D) 322

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. दिये गए विकल्पों में से रिक्त स्थान को भरिए:
39, 41, 43, 45, ___
(A) 47
(B) 53
(C) 49
(D) 51

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. पाँच अंकों की सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिये जो 17 से विभाज्य है।
(A) 0004

(B) 99994
(C) 99999
(D) 10013

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. यदि एक समबाहु त्रिभुज की एक भुजा 12 सेमी है, तो उसका क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये।
(A) 72 वर्ग सेमी
(B) 36 वर्ग सेमी
(C) 36√3 वर्ग सेमी
(D) 36√2 वर्ग सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

तर्कशक्ति

46. राम एक जगह A से 5 किलोमीटर उत्तर की तरफ चला फिर बाय मुड़कर 3 किलोमीटर चला फिर दाहिने मुड़कर 2 किलोमीटर चला और फिर दाहिनी मुड़कर 3 किलोमीटर चलकर दूसरे स्थान B पर पहुंचा। A और B के बीच दूरी ज्ञात करों?
(A) 8 किलोमीटर
(B) 7 किलोमीटर
(C) 13 किलोमीटर
(D) 10 किलोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47.  दिए गए विकल्पों में से दिए गए क्रम में खाली स्थान भरोः
64, 32, 16, 8, __?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. एक लड़की ने एक लड़के का परिचय देते हुए कहा ‘यह मेरे चाचा के पिता की बेटी का बेटा है’। तब लड़के का लड़की से क्या संबंध है?
(A) भाई
(B) भतीजा
(C) चाचा
(D) दामाद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. दिए गए विकल्पों में से क्रम को पूरा करेंः
DKY, FJW, HIU, JHS, ___
(A) LGQ
(B) LFQ
(C) KFR
(D) KGR

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. अगर एक सांकेतिक भाषा में BOXER शब्द का संकेत AQWGQ है तो VISIT शब्द का संकेत क्या होगा?
(A) UKAKS
(B) WKRKS
(C) UKRKS
(D) WKSKU

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!