21. राज्य में सोप स्टोन के भंडार कहा मौजूद है ? – अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चमोली
22. राज्य में रॉक फास्फेट के भंडार कहा मौजूद है ? – नैनीताल, टिहरी व देहरादून में
23. राज्य में गंधक के भंडार कहा स्थित है ? – चमोली व देहरादून
24. राज्य में तांबा कहा मिलता है ? – अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल, चमोली, पौड़ी, टिहरी, देहरादून व उत्तरकाशी में
25. राज्य में खनन नीति की घोषणा कब की गई ? – 2001 में
26. राज्य में खदानों का खनन किस विभाग की देख–रेख में किया जाता है ? – उत्तराखण्ड वन विकास निगम द्वारा
27. उत्तराखण्ड में दोमट मिट्टी कहा पाई जाती है ? – शिवालिक के निचले ढालों व दून घाटी में
28. उत्तराखण्ड में लाल मिट्टी कहा पाई जाती है ? – पहाड़ी ढालों में
29. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक बोई जाने वाली फसले कौनसी है ? – गेहूं, चावल व गन्ना
30. स्वतंत्रता से पूर्व उत्तराखण्ड में कितने बार भूमि बंदोबस्त हुए ? – 11
31. स्वतंत्रता के बाद राज्य में भूमि बंदोबस्त कब हुआ ? – 1960 – 64 में
32. राज्य की सबसे पुरानी नहर कौनसी है ? – उपरी गंगा नहर (1842 – 54)
33. चाल–खाल योजना किस से सम्बंधित है ? – जल-स्तर सुधार से
34. राज्य में सर्वाधिक लीची उत्पादन कहा होता है ? – देहरादून में
35. अत्याधुनिक चाय उत्पादक इकाई कहा स्थित है ? – कौसानी (बागेश्वर) में
36. राज्य में दूध आपूर्ति किस ब्रांड के नाम से की जाती है ? – आँचल
37. डेयरी शोध एवं विकास केंद्र कहा स्थित है ? – नैनीताल में
38. मत्स्य नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा है ? – उत्तराखण्ड (2002)
Read Also : |
---|
Hi