IB ACIO Grade II Executive Exam 18 Feb 2021 (1st Shift) Answer Key | TheExamPillar
IB ACIO Executive 18 Feb 2021 Answer Key

IB ACIO Grade II Executive Exam 18 Feb 2021 (First Shift) Answer Key

Section : General studies

1. राजिंदर गोयल किस खेल से संबंधित हैं?
(A) क्रिकेट
(B) जिमनास्टिक्स
(C) टेबल टेनिस
(D) तैराकी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. काराकोरम नामक पर्वत श्रृंखला निम्नलिखित कारण से भूराजनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि:
1. यह भारत और चीन को जोड़ती है।
2. यह सिंधु और यारकंद नदी घाटियों के लिए जलोत्सारण क्षेत्र (watershed) के रूप में कार्य करती है।
3. भारत, चीन, पाकिस्तान के साथ-साथ अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान की सीमाएँ काराकोरम प्रणाली में मिलती हैं।
नीचे दिए गए कोड (code) का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए।
(A) केवल 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3
(D) केवल 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. सूची – I का सूची – II से मिलान कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कोड (code) का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए।

सूची – I
(तामपाषाणयुगीन स्थल) 
सूची – II
(तामपाषाणयुगीन सभ्यता स्थलों की नदियाँ)
A. अहर  1. ताप्ती
B. कायथा 
2. नर्मदा
C. स्वालदा  3. कालीसिंध
D. मालवा  4. बनास

(A) A-1, B-3, C-2, D-4
(B) A-2, B-1, C-4, D-3
(C) A-4, B-3, C-1, D-2
(D) A-2, B-4, C-1, D-3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. बजट 2020 में करारोपण के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. लाभांश वितरण कर (DDT) समाप्त कर दिया गया।
2. सहकारी समितियों पर कर वर्तमान में 30% की तुलना में घटाकर 22% तथा अधिभार एवं उपकर तक सीमित कर दिया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(A) 1 और 2 दोनों
(B) केवल 1
(C) केवल 2
(D) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. हर्षा छीना मोगा मोर्चा के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. यह एक किसान विद्रोह था जो जून 1946 में नहरों के निकासों का पुनर्निर्माण करते हुए कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया था।
2. इस अभियान को, किसानों को सिंचाई के पानी की आपूर्ति रोकने के ब्रिटिश सरकार के फैसले के विरूद्ध प्रारंभ किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) न तो 1 और न ही 2
(D) 1 और 2 दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. पुस्तक ‘एन एक्स्ट्राऑर्डिनरी लाइफ’ किसकी जीवनी पर आधारित है?
(A) मनोहर पर्रोकर
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) अरुण जेटली
(D) सुषमा स्वराज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. निम्नलिखित में से किस निकाय ने रेसिडेक्स (RESIDEX) नामक प्रथम आधिकारिक आवासीय आवास मूल्य सूचकांक शुरू किया था?
(A) सेबी (SEBI)
(B) एनएचबी (NHB)
(C) आरबीआई (RBI)
(D) नीति (NITI) आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. निम्नलिखित भारतीय व्यक्तित्वों में से किसे ‘युवा तुर्क’ के नाम से भी जाना जाता है? An
(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) भगत सिंह
(D) चंद्र शेखर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. _____, पौधों के नरम हिस्से में उपस्थित अपेक्षाकृत पतली कोशिका भित्ति, अंतरकोशीय स्थान के साथ अनिर्दिष्ट जीवित कोशिकाओं से बना होता है।
(A) जटिल स्थायी ऊतक
(B) कोलेन्काइमा
(C) पैरेन्काइमा
(D) स्क्लेरेनकाइमा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. भारत के संविधान में निम्नलिखित में से किसे / किन्हें मौलिक कर्तव्य माना गया है?
1. भारतीय नागरिकों को वैज्ञानिक सोच, मानवतावाद और जिज्ञासा और सुधार की प्रेरणा विकसित करनी चाहिए।
2. माता-पिता या अभिभावक को छह से चौदह वर्ष की आयु के बीच के अपने बच्चों या पाल्यों को शिक्षा के अवसर प्रदान करने चाहिए।
3. भारतीय नागरिकों को देश की सम्मिश्रित संस्कृति की समृद्ध विरासत का महत्व समझना चाहिए और इसका संरक्षण करना चाहिए।
(A) केवल 2 और 3
(B) 1, 2 और 3
(C) केवल 1 और 2
(D) केवल 1 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. दक्कन का पठार कितने भारतीय राज्यों तक फैला है?
(A) 8
(B) 6
(C) 3
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. निम्नलिखित में से कौन यौगिक मिट्टी में अंतर्रोधी कारक (buffering agents) के रूप में कार्य करता/करते है/हैं?
1. कार्बोनेट
2. फॉस्फेट
3. आर्सेनेट
(A) केवल 3
(B) केवल 1
(C) केवल 2
(D) केवल 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. भारत के गोगोना संगीत वाद्ययंत्र के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. यह सर्वाधिक सरल और सबसे छोटा भारतीय ग्रामीण संगीत वाद्ययंत्र है।
2. इसकी उत्पत्ति मणिपुर में हुई थी।
3. यह बॉस के एक टुकड़े से निर्मित, मुँह से बजाया जाने वाला वाद्ययंत्र है जो एक सिरे पर फटा होता है।
4. यह मेइती समुदाय की संगीत परंपरा का एक भाग है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही हैं?
(A) केवल 1, 2 और 3
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2, 3 और 4
(D) केवल 1 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी ‘हेल्थ इन इंडिया-2020’ रिपोर्ट के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. इस रिपोर्ट ने देश में धार्मिक समुदायों की स्वास्थ्य स्थितियों पर प्रकाश डाला।
2. सभी धर्मो में, पारसी लोग बीमारियों के लिए सर्वाधिक असुरक्षित पाए गए।
3. पुरुषों की तुलना में महिलाएँ, रोगग्रस्त होने के लिए अधिक असुरक्षित पाई गईं।
4. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वास्थ्य और धर्म के बीच संबंध महत्त्वपूर्ण नहीं है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही हैं?
(A) केवल 1, 2 और 3
(B) केवल 1, 3 और 4
(C) केवल 1 और 2
(D) केवल 1 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. स्पाइरोगाइरा निम्नलिखित शैवाल में से किसका एक उदाहरण है?
(A) भूरा शैवाल
(B) लाल शैवाल
(C) हरा शैवाल
(D) सफेद शैवाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. मुस्लिम लीग और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा लखनऊ संधि पर हस्ताक्षर कब किए गए थे?
(A) 1919
(B) 1925
(C) 1916
(D) 1905

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q.17 स्मारक – राज्य का निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?
I. शेखचिल्ली का मकबरा- हरियाणा
II. चित्रदुर्ग किला – कर्नाटक
(A) I तथा II दोनों
(B) केवल I
(C) केवल II
(D) ना ही I ना ही II

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. बाराबती किला किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) पश्चिम बंगाल
(D) ओडिशा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. सूची – I का सूची – II से मिलान कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कोड (code) का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए।

सूची – I
(2020 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के प्राप्तकर्ता) 
सूची – II
(खेल, जिनसे वे संबंधित हैं)
A. रोहित शर्मा  1. पैरा एथलेटिक्स
B. विनेश  2. क्रिकेट
C. मरियप्पन  3. टेबल टेनिस
D. मनिका बत्रा  4. कुश्ती

(A) A-2, B-1, C-3, D-4
(B) A-2, B-3, C-1, D-4
(C) A-2, B-1, C-4, D-3
(D) A-2, B-4, C-1, D-3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. निम्नलिखित में से कौन सा कथन ‘अनिषेकजनन’ की प्रक्रिया से संबंधित है?
1. यह अलैंगिक जनन का एक प्राकृतिक रूप है जिसमें निषेचन के बिना भूण की वृद्धि और विकास होता है।
2. यह प्रजनन का वह प्रकार है जिसमें किसी नर जीव का शुक्राणु किसी मादा जीव के अंडे को मादा के शरीर से बाहर निषेचित करता है।
3. यह प्रजनन का वह प्रकार है जिसमें किसी नर जीव का शुक्राणु किसी मादा जीव के अंडे को मादा के शरीर के अंदर निषेचित करता है।
नीचे दिए गए कोड (codes) का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए।
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2
(C) केवल 3
(D) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!