HTET TGT (Level 2) Exam 19 Dec 2021 (Answer Key)

HTET TGT (Level 2) Exam 19 Dec 2021 Part III (General Studies) (Answer Key)

December 19, 2021

76. यदि एक व्यक्ति 8 किमी दक्षिण में जाकर दायीं तरफ मुड़कर 8 किमी जाता है, पुनः बायीं ओर मुड़कर 10 किमी चलता है, तो वह शुरुआती बिन्दु से किस दिशा में है ?
(1) पूर्व-दक्षिण
(2) उत्तर-पूर्व
(3) उत्तर-दक्षिण
(4) दक्षिण-पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (4)

77. लड़कों की एक पंक्ति में, A बायीं तरफ से 15वें तथा B दायीं तरफ से चौथे स्थान पर है, एवं A तथा B के मध्य तीन लड़के हैं, C, A के एकदम बायीं ओर है, तो C की स्थिति दायीं ओर से क्या है ?
(1) 9वीं
(2) 10वीं
(3) 12वीं
(4) 13वीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

78. एक व्यक्ति पूर्व की ओर 2 किमी चलता है फिर वह दक्षिण दिशा में मुड़कर 1 किमी चलता है फिर वह पूर्व दिशा में मुड़कर 2 किमी चलता है, उसके बाद वह उत्तर दिशा में मुड़कर 4 किमी चलता है। अब वह प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूर खड़ा है ?
(1) 5 किमी
(2) 6 किमी
(3) 3 किमी
(4) 4 किमी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

79. यदि W = 23, STRONG = 93, तो WEAK बराबर है:
(1) 40
(2) 41
(3) 43
(4) 44

Show Answer/Hide

Answer – (1)

80. यदि 5a + 1/3a = 5, तो 9a2 + 1/25a2 का मान है :
(1) 51/5
(2) 29/5
(3) 52/5
(4) 39/5

Show Answer/Hide

Answer – (4)

81. महिला खिलाड़ी को विवाह के अवसर पर ‘मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना’ के तहत दी जाने वाली राशि है :
(1) 11,000 रुपये
(2) 21,000 रुपये
(3) 31,000 रुपये
(4) 51,000 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (3)

82. 1857 की क्रान्ति के नायक अब्दुर्रहमान खाँ संबद्ध थे :
(1) बहादुरगढ़ से
(2) फर्रुखनगर से
(3) झज्जर से
(4) यमुनानगर से

Show Answer/Hide

Answer – (3)

83. फरवरी, 2021 में आयोजित ‘36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप’ में हरियाणा राज्य ने कितने स्वर्ण पदक जीते ?
(1) 13
(2) 18
(3) 21
(4) 24

Show Answer/Hide

Answer – (3)

84. निम्नलिखित में से कौन हरियाणा के सर्वाधिक अवधि के लिए राज्यपाल रहे हैं ?
(1) बी० एन० चक्रवर्ती
(2) ए० आर० किदवई
(3) जगन्नाथ पहाड़िया
(4) कप्तान सिंह सोलंकी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

85. हरियाणा साहित्य अकादमी के बारे में अधोलिखित कथनों को पढ़िए :
(i) मुख्यमंत्री अकादमी के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं।
(ii) ‘हरिगंधा’ अकादमी की पत्रिका है।
सही कूट चुनिए :
(1) केवल कथन (i) सही है
(2) केवल कथन (ii) सही है
(3) न ही (i) और न ही (ii) सही है
(4) दोनों कथन सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (4)

86. ‘पंचवटी’ नामक तीर्थस्थल हरियाणा में कहाँ स्थित है?
(1) पलवल में
(2) अंबाला में
(3) हथीन में
(4) बल्लभगढ़ में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

87. ‘चिंकारा प्रजनन केन्द्र’ किस जिले में स्थित है ?
(1) कैथल
(2) पंचकुला
(3) हिसार
(4) भिवानी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

88. हरियाणा की मंत्री परिषद् में न्यूनतम सदस्य हो सकते हैं:
(1) 10
(2) 12
(3) 14
(4) 06

Show Answer/Hide

Answer – (2)

89. निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से युग्म सही है/हैं ?
(i) राज्य पशु – काला हिरण
(ii) सरस्वती वन्य जीव अभयारण्य – कैथल
(iii) नाहर वन्य जीव अभयारण्य – झज्जर
सही कूट का चयन कीजिए :
(1) केवल (i)
(2) (i) और (iii)
(3) (i) और (ii)
(4) केवल (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

90. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
.    नाम    –        स्थान
(A) वीरबल का रंग महल – (i) नारनौल
(B) आध्यात्मिक संग्रहालय – (ii) गुरुग्राम
(C) चोर गुम्बद – (iii) यमुनानगर
(D) सोहना का किला – (iv) पानीपत
कूटः
.    (A) (B) (C) (D)
(1) (ii) (iii) (iv) (i)
(2) (iii) (iv) (i) (ii)
(3) (iv) (ii) (iii) (i)
(4) (iii) (ii) (i) (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

 

Read Also :

Read Related Posts

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop