HTET TGT (Level 2) Exam 19 Dec 2021 (Answer Key)

HTET TGT (Level 2) Exam 19 Dec 2021 Part I (CDP) (Answer Key)

December 19, 2021

16. निम्नलिखित में से कौन-सी एक सृजनात्मकता की अवस्था गोर्डन ने अपनी साइनेटिक्स तकनीक में प्रतिपादित नहीं की है ?
(1) संलग्नता अन्तर्भाविता
(2) समान वस्तु की खोज
(3) स्थगन
(4) संकल्पना निर्माण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशेषता प्रतिभाशाली बच्चों की दृष्टि से उपयुक्त नहीं है ?
(1) तेजी से और आसानी से सीखते हैं।
(2) कठिन मानसिक कार्यों को प्रदर्शित करते हैं।
(3) बहुत प्रकार की जानकारियाँ रखते हैं जिनके बारे में ज्यादातर बच्चे जागरूक नहीं होते हैं।
(4) जो कुछ उन्होंने सुना या पढ़ा है उसे बरकरार रखने के लिए उन्हें बहुत अभ्यास की आवश्यकता होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

18. वयःसंधि अवस्था का आयु विस्तार क्या होता है ?
(1) 10 से 12 वर्ष
(2) 6 से 12 वर्ष
(3) 11 से 16 वर्ष
(4) 8 से 10 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बुद्धि के निष्पादन परीक्षण का प्रकार नहीं है ?
(1) आर्मी अल्फा परीक्षण
(2) कोह का ब्लॉक डिजाइन परीक्षण
(3) घन निर्माण/रचना परीक्षण
(4) पास एलॉन्ग परीक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

20. जीन पियाजे के अनुसार बच्चा किस आयु वर्ग में अमूर्त तर्क विकसित करता है ?
(1) 6 से 8 वर्ष
(2) 8 से 10 वर्ष
(3) 7 से 9 वर्ष
(4) 11 से 14 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (4)

21. यह किसने कहा था कि “एक व्यक्ति उसी अनुपात में बुद्धिमान होता है जितना वह अमूर्त रूप से चिन्तन की क्षमता रखता है”?
(1) टर्मन
(2) डियरबॉर्न
(3) बकिंघम
(4) कालविन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

22. बच्चों के भीतर छुपे सांवेगिक घुटन एवं शक्तियों को बाहर निकालने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(1) सांवेगिक स्थिरता
(2) सांवेगिक संवेदनशीलता
(3) सांवेगिक विरेचन
(4) सांवेगिक सामर्थ्य

Show Answer/Hide

Answer – (3)

23. निम्नलिखित में से कौन-सी एक गतिविधि “जिज्ञासा” मूल प्रवृत्ति को संतुष्ट करने के लिए उपयुक्त नहीं है ?
(1) कक्षा अथवा विद्यालय में गौरवपूर्ण स्थिति प्रदान करना
(2) विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देना
(3) समस्या समाधान
(4) कक्षा में विचार-विमर्श

Show Answer/Hide

Answer – (1)

24. रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण में कितने कार्ड निर्धारित हैं ?
(1) 12
(2) 10
(3) 30
(4) 31

Show Answer/Hide

Answer – (2)

25. शैक्षिक मनोविज्ञान के पिता के रूप में किसे जाना जाता है?
(1) ई० एल० थार्नडाइक
(2) पेस्तालॉजी
(3) हर्बर्ट
(4) फ्रॉबेल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

26. सोशियोमेट्रिक तकनीक का आविष्कार किसने किया था ?
(1) जे० ई० एण्डरसन
(2) जे० एल० मोरेनो
(3) ई० बी० हरलोक
(4) जी० एस० मार्मोर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

27. एरिक्सन के अनुसार व्यक्ति के मनोसामाजिक विकास की चौथी अवस्था कौन-सी है ?
(1) प्रगाढ़ता बनाम अलगाव
(2) पहचान बनाम भूमिका संभ्रांति
(3) परिश्रम प्रियता बनाम हीनता
(4) उत्पादनशीलता बनाम स्थिरता

Show Answer/Hide

Answer – (3)

28. ‘रॉस’ के अनुसार विकास की कौन-सी अवस्था को ‘मिथ्या परिपक्वता’ अवस्था कहा जाता है ?
(1) शैशवावस्था
(2) बाल्यावस्था
(3) किशोरावस्था
(4) प्रौढ़ावस्था

Show Answer/Hide

Answer – (4)

29. जब कोई व्यक्ति अपने विचारों तथा क्रियाओं को किसी ऐसे दूसरे व्यक्ति के अनुरूप बनाना शुरू कर देता है जिसका वह अनुकरण करना चाहता है, तो इस प्रकार की क्रिया कौन-से प्रकार की रक्षा युक्ति कहलाती है?
(1) तादात्मीकरण
(2) प्रक्षेपण
(3) औचित्य स्थापना
(4) विस्थापन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

30. निम्नलिखित में से कौन-सा बाल्यावस्था का सामान्य भाषण विकार नहीं है?
(1) ऊर्जा की कमी
(2) तुतलाना
(3) अस्पष्ट उच्चारण
(4) हकलाना

Show Answer/Hide

Answer – (1)

 

Read Also :

Read Related Posts

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop