HTET PGT (Level 3) Exam 02 Jan 2021 Part I (CDP) (Answer Key) | TheExamPillar
HTET PGT Answer Key 2021

HTET PGT (Level 3) Exam 02 Jan 2021 Part I (CDP) (Answer Key)

16. 16 वर्ष की आयु तक मस्तिष्क का भार लगभग कितना हो जाता है ?
(1) 750 ग्राम से 900 ग्राम
(2) 1200 ग्राम से 1400 ग्राम
(3) 1000 ग्राम से 1200 ग्राम
(4) 800 ग्राम से 1000 ग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (2)

17. निम्नलिखित में से कौन-सा थॉर्नडाइक द्वारा प्रदत्त अधिगम का गौण/सहायक नियम है ?
(1) तत्परता का नियम
(2) अभ्यास का नियम
(3) मानसिक वृत्ति का नियम
(4) प्रभाव का नियम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

18. उन ज्ञान अथवा कौशलों का कथन जिन्हें विद्यार्थी को अनुदेशन के बाद सीख जाना चाहिए, कहलाते हैं :
(1) विषयवस्तु विश्लेषण
(2) वैयक्तिक शिक्षा कार्यक्रम (IEP)
(3) अनुदेशनात्मक उद्देश्य
(4) सामान्य लक्ष्य

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. निम्नलिखित में से कौन-सी विकास की सही विशेषता नहीं है ?
(1) विकास में परिवर्तन होता है
(2) प्रारंभिक विकास परवर्ती विकास से अधिक महत्त्वपूर्ण होता है।
(3) विकासात्मक पैटर्न अपूर्वानुमेय होते है
(4) विकास में वैयक्तिक भिन्नता होती है

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. निम्नलिखित में से कौन-सा गिलफोर्ड द्वारा प्रदत्त सृजनात्मकता का तत्व नहीं है ?
(1) प्रवाहिता
(2) उद्भवन
(3) लचीलापन
(4) मौलिकता

Show Answer/Hide

Answer – (2)

21. निम्नलिखित में से कौन-सी उन्मुखता कोहलबर्ग के द्वारा दिए गए नैतिक विकास सिद्धान्त के उत्तर रूढ़िगत स्तर के अन्तर्गत आती है ?
(1) दण्ड एवं आज्ञाकारिता
(2) सामाजिक अनुबंध
(3) उत्तम लड़का/अच्छी लड़की
(4) कानून और सामाजिक व्यवस्था

Show Answer/Hide

Answer – (4)

22. निम्नलिखित में से कौन-सा समायोजन का प्रत्यक्ष तरीका है ?
(1) दमन
(2) प्रतिगमन
(3) प्रत्याहार तथा आज्ञाकारिता
(4) युक्तिकरण

Show Answer/Hide

Answer – (4)

23. ‘पूर्व ज्ञान के रूपांतरण, संगठन एवं पुनर्संगठन के द्वारा ज्ञान की रचना की जाती है।’ यह निम्नांकित में से किसके दृष्टिकोण की सर्वोत्तम व्याख्या है ?
(1) पियाजे
(2) वाइगोत्स्की
(3) फ्रायड
(4) बंडुरा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

24. एरिक्सन के अनुसार व्यक्तित्व विकास’ की पाँचवी अवस्था कौन-सी है?
(1) परिश्रम प्रियता बनाम हीनता
(2) पहचान बनाम भूमिका संभ्रांति
(3) प्रगाढ़ता बनाम विलगन
(4) उत्पादनशीलता बनाम स्थिरता

Show Answer/Hide

Answer – (2)

25. रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण में कितने कार्ड उपयोग में लिए जाते हैं ?
(1) 10
(2) 12
(3) 15
(4) 28

Show Answer/Hide

Answer – (1)

26. निम्नलिखित में से कौन-सी फ्रायड द्वारा प्रदत्त मनोलैंगिक अवस्था नहीं है ?
(1) शैश्नावस्था
(2) स्वायत्त अवस्था
(3) गुदावस्था
(4) मुखावस्था

Show Answer/Hide

Answer – (2)

27. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मध्यम मानसिक मंदता’ बालकों का बुद्धि लब्धि प्रसार है ?
(1) 52 से 67
(2) 36 से 51
(3) 20 से 35
(4) 20 से नीचे

Show Answer/Hide

Answer – (2)

28. निम्नलिखित में से कौन-सा संप्रत्यय बण्डुरा के सामाजिक अधिगम सिद्धांत से संबंधित नहीं है ?
(1) मॉडलिंग
(2) अनुकूलन
(3) अनुकरण
(4) अवलोकनात्मक अधिगम

Show Answer/Hide

Answer – (2)

29. निम्नलिखित में से कौन-सी जुंग द्वारा प्रदत्त अंतर्मुखी चिन्तन प्रकार व्यक्तित्व की विशेषता नहीं है?
(1) आत्मकेंद्रित
(2) आशावादी
(3) अपने स्वयं के बौधिक कामकाज में मगन
(4) तथ्यों के आधार पर सिद्धान्तों का साथ देने वाला

Show Answer/Hide

Answer – (2)

30. शेल्डन ने शारीरिक गठन के आधार पर श्रेणीकरण को मानते हुए प्रबल एण्डोमॉर्फ व्यक्तियों का श्रेणी अनुपात क्या बताया है ?
(1) 7-1-1
(2) 1-7-1
(3) 1-1-7
(4) 4-4-4

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!