HTET (Level 3) Exam 18 Dec 2021 (Answer Key)

HTET (Level 3) Exam 18 Dec 2021 Part III (General Studies) (Answer Key)

December 19, 2021

76. किसी वस्तु का मूल्य 20% बढ़ जाता है, तो बताइए किसी उपभोक्ता द्वारा अपने उपभोग में कितने प्रतिशत की कमी कर दी जाए कि उसके खर्चे में कोई वृद्धि नहीं हो ?
(1) 16⅔%
(2) 15⅔%
(3) 17⅔%
(4) 16⅓%

Show Answer/Hide

Answer – (1)

77. का मान क्या होगा ?
(1) 0
(2) 2
(3) 1
(4) 2 31/32

Show Answer/Hide

Answer – (4)

78. ₹ 10,000 चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में 5 वर्ष में दुगुने हो जाते हैं, तो 20 वर्ष पश्चात् उसी चक्रवृद्धि ब्याज की दर से यह धन कितना हो जाएगा?
(1) ₹ 40,000
(2) ₹ 60,000
(3) ₹ 80,000
(4) ₹ 1,60,000

Show Answer/Hide

Answer – (4)

79. A ने B को घड़ी 10% लाभ से बेच दी और B ने इसे C को 10% हानि से बेच दी। यदि C ने घड़ी का मूल्य ₹ 990 चुकाया हो, तो बताइए A ने उस घड़ी को कितने में खरीदा था ?
(1) ₹900
(2) ₹1,000
(3) ₹1,200
(4) ₹950

Show Answer/Hide

Answer – (2)

80. 2 : 5 अनुपात वाली प्रत्येक संख्या में कौन-सी संख्या जोड़ी जाए कि प्राप्त संख्याओं का अनुपात 5 : 6 हो जाए ?
(1) 12
(2) 11
(3) 13
(4) 14

Show Answer/Hide

Answer – (3)

81. ‘हरिप्रभा’ मासिक पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है :
(1) सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा
(2) हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा
(3) हरियाणा संस्कृत अकादमी द्वारा
(4) हरियाणा हिंदी ग्रंथ अकादमी द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

82. निम्नलिखित में से कौन 2021 में ‘पद्म भूषण’ प्राप्तकर्ता हैं ?
(1) जय भगवान गोयल
(2) वीरेन्द्र सिंह
(3) तरलोचन सिंह
(4) मुकेश सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (3)

83. ग्रन्थ/ग्रन्थों को चिन्हित कीजिए, जिसमें जिनमें थानेसर का उल्लेख मिलता है :
(i) हर्षचरित
(ii) युवान चांग का यात्रा वृत्तान्त
(iii) कादम्बरी
(iv) कर्पूर मंजरी
सही कूट का चयन कीजिए :
(1) केवल (i)
(2) (i) और (ii)
(3) (i), (ii) और (iii)
(4) (i), (ii), (iii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

84. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम स्थल असंगत है ?
.  नदी – उद्गम स्थल
(1 ) सरस्वती – डांगूशई
(2) इन्दौरी – मेवात की पहाड़ियाँ
(3) मारकण्डा – शिवालिक की पहाड़ियाँ
(4) टांगड़ी – मोरनी की पहाड़ियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (1)

85. निम्नलिखित में से किसने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य नहीं किया ?
(1) जस्टिस मुकुंद मुद्गल
(2) जस्टिस ए० के० सीकरी
(3) जस्टिस एम० एस० जैन
(4) जस्टिस संजय किशन कौल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

86. ‘प्राणवायु देवता पेंशन स्कीम’ लक्षित है :
(1) हरियाणा राज्य में पुराने पेड़ों को संरक्षित करने हेतु
(2) गैर-सरकारी चिकित्सकों को उनकी वृद्धावस्था में वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु
(3) गैर-सरकारी पैरामेडिकल कर्मियों को उनकी वृद्धावस्था में आर्थिक राहत प्रदान करने हेतु
(4) शहरी घरों में तुलसी एवं गिलोय के रोपण को प्रोत्साहित करने हेतु

Show Answer/Hide

Answer – (1)

87. निम्नलिखित हरियाणा के राज्यपालों में से किसका निधन पद पर रहते हुए हुआ ?
(1) बी० एन० चक्रवर्ती
(2) रणजीत सिंह नरूला
(3) जे० एल० हाथी
(4) सरदार एच० एस० बरार

Show Answer/Hide

Answer – (1)

88. दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर के अंतर्गत हरियाणा में प्रस्तावित निवेश क्षेत्र/औद्योगिक क्षेत्र में से अधोलिखित में से कौन-सा गलत है ?
(1) फरीदाबाद – पलवल औद्योगिक क्षेत्र
(2) रेवाड़ी – हिसार निवेश क्षेत्र
(3) कुण्डली – सोनीपत निवेश क्षेत्र
(4) मानेसर – बावल निवेश क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (2)

89. हरियाणा लोक सेवा आयोग अपने किए गए कार्य के बारे में वार्षिक प्रतिवेदन ______ को प्रस्तुत करता है।
(1) राज्यपाल
(2) राष्ट्रपति
(3) संसद
(4) राज्य विधान सभा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

90. हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा टोक्यो पैरालंपिक 2021 में जीते गए कुल पदक हैं :
(1) 04
(2) 06
(3) 08
(4) 19

Show Answer/Hide

Answer – (2)

 

Read Also :

Read Related Posts

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop