HSSC TGT Physical Education 29 April 2023 (Answer Key)

HSSC TGT Physical Education Exam 29 April 2023 (Answer Key)

April 30, 2023

41. निम्न में से हरियाणा के किस जिले में स्वामी ओमानन्द सरस्वती संग्रहालय स्थित है ?
(A) झज्जर
(B) सोनीपत
(C) गुरुग्राम
(D) रेवाड़ी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. निम्नलिखित सभी रेवाड़ी जिले की तहसीलें हैं, सिवाय
(A) रेवाड़ी
(B) नूँह
(C) कोसली
(D) बावल
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. हरियाणा में बायोमास प्लांट कब शुरु हुआ था ?
(A) 2013
(B) 2014
(C) 2015
(D) 2016
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (*)

44. HSSC TGT Physical Education 29 April 2023 प्रदत्त संकेत निरूपित करता है
(A) स्लाइड सड़क बाएं
(B) केवल इकतरफा यातायात
(C) ओवरटेक करना निषिद्ध
(D) बायां उल्टा मोड़
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. MVA का अर्थ है
(A) Motor Vehicles Act, 1978
(B) Motor Vehicles Act, 1988
(C) Motor Vehicles Act and Rules, 1988
(D) Motor Vehicles Act, 1998
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. आप जिस वाहन को चला रहे हैं, उसका ________ आपको पता होना चाहिए।
(A) सड़क संकेत
(B) ट्राफिक संकेत एवं नियम
(C) विशेषताएँ
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. HSSC TGT Physical Education 29 April 2023 का संकेत दर्शाता है
(A) केवल 50 वाहन पार्क करने की अनुमति है
(B) क्रासिंग
(C) दूरी
(D) वाहन को 50 किमी / घंटा की गति से चलाएँ
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. सिग्रल ट्राफिक लाइटों में ____,____ एवं ____ रंग होते हैं।
(A) लाल, पीला, नीला
(B) लाल, नारंगी, नीला
(C) लाल, हरा, पीला
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. प्रेक्षण योग्य व्यवहार, जिसे एक शिक्षक छात्र को एक विचार या बिंदु पर लाने के लिए, कक्षा में उपयोग कर सकता है तकनीकी रूप से कहा जाता है
(A) शिक्षण कौशल
(B) प्रदर्शन
(C) संचार सुविधाएँ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (*)

50. बच्चों की निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम, 2009 की धारा 10 ______ के साथ संबंधित है ।
(A) पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन प्रक्रिया
(B) छात्र शिक्षक अनुपात
(C) माता-पिता एवं अभिभावक के कर्तव्य
(D) उपयुक्त सरकार के कर्तव्य
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. निम्नलिखित में से कौन-सा खेल प्रबंधन का एक हिस्सा नहीं है?
(A) आधारभूत संरचना का
(B) प्रबंधन वित्त का प्रबंधन
(C) क्तिगत संबंधों का प्रबंधन
(D) मौसम की स्थिति का प्रबंधन
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. खेल नीतियों एवं नियमों का प्राथमिक कार्य क्या है?
(A) स्वच्छ निष्पक्ष खेल को बढ़ावा देना
(B) राजस्व की वृद्धि करना
(C) प्रायोजकों के साथ संबंधों को बनाए रखना
(D) एथलीटों को चिकित्सा सहायता प्रदान करता
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. निम्नलिखित में से कौन-सा खेलों में वित्त प्रबंधन का एक हिस्सा नहीं है?
(A) बजटिंग
(B) पुर्वानुमान
(C) करारोपण
(D) अनुशिक्षण
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कारक है जिसका विचार खेल आयोजनों की योजना बनाने के दौरान नहीं किया जाना चाहिए?
(A) अवस्थान
(B) समय
(C) मौसम की दशा
(D) दर्शकों की संख्या
(E) अप्रकासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. खेल प्रबंधन में जोखिम प्रबंधन की क्या भूमिका है?
(A) एथलीटों के चोटों को रोकना
(B) वित्तिय हानि के जोखिम को कम करना
(C) एथलीटों को प्रशिक्षण प्रदान करना
(D) खेल सुविधाओं को डिजाइन करना एवं बनाए रखना
(E) अप्रकासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. निम्नलिखित में से कौन-सी खेलों में मनोविज्ञान की परिभाषा है?
(A) खेलों में सामाजिक संरचनाओं एवं संस्थानों का अध्ययन
(B) खेलों में व्यवहार एवं मानसिक प्रक्रियाओं का अध्ययन
(C) खेलों में कौशलों एवं शारीरिक गतिविधियों का अध्ययन
(D) खेलों में चिकित्सा अवस्था एवं चोटों का अध्ययन
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. इंट्राम्यूरल खेल निकायों का प्राथमिक कार्य क्या है?
(A) विभिन्न संगठनों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन करना
(B) एक ही संगठन के भीतर प्रतियोगिता का आयोजन करना
(C) वित्तों का प्रबंधन करना
(D) उपकरण प्रदान करना
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (*)

58. खेलों में नेतृत्व गुणवत्ता क्या है?
(A) संचार, निर्णय लेना, संघर्ष समाधान, अनुकूलन क्षमता
(B) लचक, धैर्य, दृढता, नम्रता, निष्पक्षता
(C) रचनात्मकता, अवलोकन, रणनीतिक योजना, संसाधन प्रबंधन, जोखिम लेना
(D) शारीरिक स्वस्थता, ताकत, पावर (शक्ति) चपलता, सहनशीलता
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (*)

59. निम्नलिखित में से कौन-सा खेलों में आधारभूत संरचना प्रबंधन का एक हिस्सा नहीं है?
(A) सुविधाओं का रखरखा
(B) सुविधाओं का अभिकल्प
(C) उपकरणों का चयन ग्राम
(D) प्रतियोगिताओं की योजना
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (*)

60. खेल प्रशिक्षण समयकरण का क्या उद्देश्य है?
(A) एक अविरत प्रशिक्षण सूची को जारी रखना
(B) अधिक प्रशिक्षण को रोकना
(C) प्रशिक्षण तीव्रता एवं आयतन समय के साथ बदलना
(D) प्रति सप्ताह प्रशिक्षण सत्रों की संख्या को बहाना
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (*)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop