HSSC Police Durga Shakti Exam 12 Dec 2021 (Answer Key)

HSSC Police Durga Shakti Exam 12 Dec 2021 (Official Answer Key)

81. यदि एक निश्चित कोड में RAINBOW को ABINORW कोड दिया गया है, तो उसी कोड में TRAIN को कैसे कोड किया जाएगा ?
(A) RAINT
(B) NIATR
(C) AINRT
(D) ANITR

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. श्री विजय अपनी कक्षा में ऊपर से 9 वें रैंक पर और नीचे से 38 वें रैंक पर है। कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं ?
(A) 48
(B) 46
(C) 47
(D) 45

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. a और b दो अभिव्यक्तियों का मसप 1 है। उनका लसप है
(A) 1/ab
(B) a – b
(C) ab
(D) a + b

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. हरियाणा में लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) जींद
(B) हिसार
(C) करनाल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. मनुष्य, लंबे समय से, न केवल विभिन्न प्रकार के जीवों और उनकी विविधताओं के बारे में जानने में रुचि रखते थे बल्कि उनके बीच के संबंधों के बारे में भी जानना चाहते थे, अध्ययन की इस शाखा को कहा जाता है
(A) सरक्शन
(B) व्यवस्था
(C) सिस्टमैटिक्स
(D) सहयोग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. अर्थशास्त्र में नोबल पुरस्कार / अर्थशास्त्र में वेरिजस रिक्सबैंक पुरस्कार 2019 ___________ के लिए दिया गया।
(A) श्रम अर्थव्यवस्था में अनुभवजन्य योगदान
(B) अनौपचारिक संबंधों के विश्लेषण में विधिक योगदान
(C) वैश्विक गरीबी के उन्मूलन में प्रायोगिक उपागम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. स्लेश एंड बर्न कृषि को _________ में ‘मिल्पा’ के नाम से जाना जाता है।
(A) वियतनाम
(B) वेंजुएला
(C) इंडोनेशिया
(D) मेक्सिको

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. अंग्रेजी वर्णमाला में बायीं छोर से 21 वां अक्षर कौन-सा है ?
(A) U
(B) L
(C) T
(D) V

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. एक पिंड का संवेग 25% बढ़ा दिया जाता है। गतिज ऊर्जा लगभग __________ बढ़ी है।
(A) 38%
(B) 5%
(C) 56%
(D) 25%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. फीफा (फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन) रैंकिंग 2021 में भारत का स्थान कौन-सा है ?
(A) 108 वाँ
(B) 101 वाँ
(C) 106 वाँ
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

English Language

Direction (Q. No. 91 and Q. No. 92): Fill in the blanks with appropriate prepositions from the alternatives given below them.

91. I saw him ____________ the crowd.
(A) on
(B) among
(C) besides
(D) in

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. They found gold coins_______________ the mattress.
(A) through
(B) beneath
(C) into
(D) across

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Direction (Q. No. 93 and Q. No. 94): Fill in the blanks with appropriate articles from the alternatives given below them.

93. He is ___________________LL.B.
(A) no article required
(B) the
(C) an
(D) a boy sings

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. ______ boy sing a melodious song at the crack of dawn.
(A) No article required
(B) An
(C) Neither (B) nor (D)
(D) A

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. Fill up the blank in the following sentence using the right forms of the word given in bracket.
The boys were ridiculing him for his _______ (coward).

(A) Cowardy
(B) Coward
(C) Cowardice
(D) Cowardly

Show Answer/Hide

Answer – (C)

हिन्दी भाषा

96. ‘चलते-चलते’ __________ शब्द का उदाहरण है।
(A) विदेशी
(B) पुनरुक्त
(C) तद्भव
(D) तत्सम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. ‘पुष्कर’ का तद्भव शब्द
(A) पोखर
(B) पुकार
(C) पैर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. ‘अपराधी’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप
(A) अपराधिनी
(B) अपरादिनी
(C) अपराधिन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. विसर्ग का प्रयोग शब्दों में ही होता है।
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) विदेशी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. उच्चरित शब्द को लिखने में प्रयुक्त लिपि चिह्नों के व्यवस्थित रूप को __________ कहते है
(A) स्वर
(B) वर्तनी
(C) विसर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!