HSSC MPHW Exam 7 Jan 2024 (Answer Key)

HSSC MPHW Exam Paper – 07 January 2024 (Answer Key)

January 8, 2024

81. चिकित्साशास्त्र और मनोविज्ञान में प्रशिक्षित व्यक्ति को ________ कहा जाता है ।
(A) सर्जन
(B) मनोचिकित्सक
(C) दंत चिकित्सक
(D) फिजियोथेरेपिस्ट
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. हरियाणा के ________ जिले में पूर्वी कृषि – जलवायु क्षेत्र का क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र स्थित है ।
(A) हिसार
(B) करनाल
(C) जींद
(D) फतेहाबाद
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. निम्न में से कौन-सा क्लिनिक में रिसेप्शनिस्ट का काम है ?
(A) रोगी को पंजीकृत करना
(B) रोगी को मार्गदर्शन करना
(C) रोगी का स्वागत करना
(D) उपर्युक्त सभी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. ________ एक विशिष्ट कैरेक्टर स्ट्रिंग है, जो किसी संसाधन के लिए संदर्भ का निर्माण करता है ।
(A) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
(B) सिंपल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
(C) डोमेन नेम सिस्टम
(D) हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. निम्नलिखित में से कौन-सा विब्रियो कॉलरा का परिवहन माध्यम है ?
(A) वेंकटरमन रामकृष्णन माध्यम
(B) क्षारीय पेप्टोन जल
(C) स्टुअर्ट का माध्यम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. निम्नलिखित में से कौन पहली महिला आई.पी.एस. है, जो फरवरी 2022 में गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त बनी ?
(A) सुनीता देवी
(B) गीतिका चौधरी
(C) कला रामचंद्रन
(D) हिमांशी दहिया
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. निम्नलिखित में से कौन-सा 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में रुग्णता और मृत्यु दर का प्रमुख कारण है ?
(A) कुष्ठ रोग
(B) दुर्घटना
(C) एड्स
(D) अतिसार रोग
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. एरिथ्रोसाइट के निर्माण को ________ कहा जाता है ।
(A) एरिथ्रोपोइसिस
(B) हेमैटोपोइसिस
(C) ल्यूकोपोइसिस
(D) थ्रोम्बोपोइसिस
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. स्तन से निकलने वाला पहला दूध कहलाता है
(A) पश्च दूध
(B) कोलोस्ट्रम
(C) अग्र दूध
(D) प्राथमिक दूध
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. 1931 में दूसरे गोलमेज सम्मेलन में ________ ने सुझाव दिया कि पंजाब की सीमाओं का पुनर्गठन किया जाए और अंबाला डिवीजन को पंजाब से अलग किया जाए ।
(A) सर ऐगुलिस रोगस
(B) सर विलियम बर्डवुड
(C) सर जैफ्रे कॉर्बेट
(D) सर माल्कॉम हैली
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. संशोधित राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम (आर. एन.टी.सी.पी.) ने ________ में राष्ट्रव्यापी कवरेज प्राप्त किया ।
(A) मार्च 2005
(B) अप्रैल 2006
(C) मार्च 2006
(D) मार्च 2000
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. महिलाओं में हीमोग्लोबिन का सामान्य मान है
(A) 8.5 – 12 g/dl
(B) 12 – 18 g/dl
(C) 10 – 12 g/dl
(D) 12 – 16.5 g/dl
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. ______ एक मैलवेयर है, जिसे उसके विकासक के लिए राजस्व उत्पन्न करने के उद्देश्य बनाया गया है ।
(A) कीलॉगर्स
(B) एडवेयर
(C) स्पाइवेयर
(E) अप्रयासित
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. पित्त से स्टेन्ड अंडे वाले परजीवी हैं
(A) एंटामीबा हिस्टोलिटिका
(B) एंकिलोस्टोमा डुओडेनेल
(C) जिआर्डिया लैम्ब्लिया
(D) ट्राइचुरिस ट्राइचुरा
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. ________ एक नेटवर्क है, जो सीमित दूरी पर रखे गए कंप्यूटर, मोबाइल फोन, टैबलेट, माउस, प्रिंटर, आदि को जोड़ता है ।
(A) पर्टिक्युलर एरिया नेटवर्क (पी. ए. एन. )
(B) वाइड एरिया नेटवर्क (डब्ल्यू. ए. एन. )
(C) लोकल एरिया नेटवर्क (एल.ए.एन. )
(D) मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (एम. ए. एन. )
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. थ्रोम्बोपोइसिस शब्द का अर्थ ______ का निर्माण है ।
(A) रेड ब्लड सेल (आर. बी. सी.)
(B) प्लेटलेट
(C) वाइट ब्लड सेल (डब्ल्यू.बी.सी.)
(D) प्लाज़्मा
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. ________ एक नेटवर्क फिल्टर के रूप में कार्य करता है और पूर्वनिर्धारित सुरक्षा नियमों के आधार पर यह आने वाले और जाने वाले ट्रैफ़िक पर लगातार नज़र रखता है और नियंत्रित करता है ।
(A) गेटवे
(B) कुकीज़
(C) प्रोटोकॉल
(D) फ़ायरवॉल
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. वाइट ब्लड सेल (डब्ल्यू.बी.सी.) पिपेट बल्ब में एक ________ ग्लास मनका (बीड) होता है ।
(A) नारंगी
(B) सफेद
(C) लाल
(D) काला
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. निम्नलिखित में से कौन-सी जीवाणु वृद्धि वक्र की फेज़ नहीं है ?
(A) लॉग फेज़
(B) स्थिर फेज़
(C) लैग फेज़
(D) लिग फेज़
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. ________ एक व्यापक सर्च तकनीक है, जहाँ किसी सूची में दिए गए प्रत्येक तत्व की तुलना खोजी जाने वाली वस्तु से की जाती है ।
(A) बबल सॉर्ट
(B) सिलेक्शन सॉर्ट
(C) लीनियर सर्च
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also :

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop